सर्दियों में रूखे होठों को ठीक करेगा एलेवोरा, जानें इस्तेमाल का तरीका

Aloe Vera Winter care for lips: एलोवेरा के पोषक तत्व होठों की स्किन को अंदर से हाइड्रेट करने में मदद करते हैं, जिससे होंठ मुलायम बनते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में रूखे होठों को ठीक करेगा एलेवोरा, जानें इस्तेमाल का तरीका


Home Remedy For Dry Lips: सर्दियों का मौसम आते ही बच्चे, बड़े सभी फटे और रूखे होठों से परेशान रहते हैं। जिस तरह से मौसम बदलते ही हमें निरोग रहने के लिए खानपान में बदलाव करने की जरूरत पड़ती है। ठीक वैसे ही बदलते मौसम में स्किन केयर रूटीन में भी बदलाव बहुत जरूरी होता है। ठंड का असर चेहरे और होठों पर सबसे ज्यादा दिखता है। रूखे होठों के कारण न सिर्फ चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है बल्कि कई बार रूखे होंठ दर्द और जलन (Lip Care in Winters) का कारण बन सकते हैं। रूखे होठों को ठीक करने के लिए कई लोग बाजार में मिलने वाले लिप बाम, स्क्रब और कई तरह के लिप केयर प्रोडक्ट (Beauty Product for Lip Care) का इस्तेमाल करते हैं। 

हालांकि हर बार केमिकल्स वाले लिप केयर प्रोडक्ट आपके होठों को खूबसूरत बनाएं ये जरूर नहीं है। ऐसे में रूखे-सूखे होठों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए आप एलोवेरा का घरेलू नुस्खा (Aloe Vera for) ट्राई कर सकते हैं। एलोवेरा में ऑक्सिन के साथ इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ये ड्राई होठों को ठीक करने में मदद करते हैं। होठों को ठीक करने के लिए आप स्क्रब और बाम बनाकर लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः ग्रीन टी के साथ क्या मिलाकर पीना चाहिए?

रूखे होठों के लिए एलोवेरा स्क्रब - aloe vera scrub for dry lips

रूखे होठों के लिए आप एलोवेरा स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

एलोवेरा स्क्रब बनाने के लिए आपको एक कटोरी में थोड़ा सा एलोवेरा जेल, चीनी और हल्दी डालकर मिलाएं। 

इस मिश्रण को होठों पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।

आपको एलोवेरा, चीनी के स्क्रब से तब तक मसाज करनी है, जब तक की चीनी पिघल न जाएं।

स्क्रब करने के बाद बाद होठों को नॉर्मल पानी से धो लें। 

आप चाहें तो क्लीनिंग वाइप से भी होठों को क्लीन कर सकते हैं। 

 aloe-vera-for-lips

होठों के लिए एलोवेरा स्क्रब के फायदे - Benefits of aloe vera scrub for lips

एलोवेरा में ऑक्सिन के गुण पाए जाते हैं, जो होठों से रूखापन हटाने में मदद करते हैं। 

एलोवेरा के पोषक तत्व होठों को अंदर से मॉइस्चराइज करते हैं जिससे रूखापन खत्म होता है। 

एलोवेरा में भरपूर मात्रा में विटामिन-ई होता है, ये होठों को रिपेयर करने में मदद करता है।

रूखे होठों को ठीक करेगा लिप बाम

कई लोगों को एलोवेरा स्क्रब लगाने में परेशानी होती है ऐसे लोग एलोवेरा का लिप बाम ट्राई कर सकते हैं। 

घर पर एलोवेरा का लिप बाम बनाने के लिए आपको 1 चम्मच एलोवेरा जेल चाहिए। 

इसके लिए आपको 1 चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच कोकोआ बटर की जरूरत होगी। 

एलोवेरा लिप बाम बनाने के लिए सभी सामान को एक कटोरी में मिक्स करें। 

इस मिश्रण को गैस पर 10 मिनट के लिए गर्म करें और फिर एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें। 

आपको होममेड एलोवेरा लिप बाम तैयार हो चुका है। आप इसे कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः Sunlight Benefits: सर्दियों में धूप में बैठने से मिलते हैं कई स्वास्थ्य लाभ? जानें धूप लेने का सही तरीका

होठों पर एलोवेरा लिप बाम लगाने के फायदे - Benefits of aloe vera lip balm

एलोवेरा में पाए जाने वाले पोषक तत्व रूखेपन को खत्म करने में मदद करते हैं। 

एलोवेरा में इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो होठों का अंदर से हील करके उन्हें मुलायम बनाते हैं। 

सर्दियों के मौसम में एलोवेरा लिप बाम लगाने से ये होठों को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। 

एलोवेरा के पोषक तत्व होठों को नेचुरली पिंक बनाने में मदद करते हैं।

Read Next

पूरे शरीर में खुजली और दाने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें इसका इलाज

Disclaimer