थायराइड की दवा लेते समय न करें ये 5 गलतियां, जानें दवा लेने के दौरान जरूरी सावधानियां

थायराइड की दवा का सेवन रोजाना करने वालों द्वारा कुछ गलतियां उनके शरीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइए जानते हैं इस बारे में-  
  • SHARE
  • FOLLOW
थायराइड की दवा लेते समय न करें ये 5 गलतियां, जानें दवा लेने के दौरान जरूरी सावधानियां

थायराइड हार्मोन से जुड़ी बीमारी है, जिसकी वजह से थायराइड ग्लैंड असंतुलित रूप से थायराइड हार्मोन का स्त्राव करता है। इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति को कई तरह की  समस्याएं जैसे- बालों को झड़ना, वजन बढ़ना, वजन कम होना, शरीर में सुस्ती बने रहना इत्यादि लक्षण दिखते हैं। शरीर की इन परेशानियों को कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर रोजाना खाली पेट एक दवा खाने की सलाह देते हैं। यह एक ऐसी दवा होती है, जिसे रोजाना खाने की जरूरत बड़ती है। ताकि आपके शरीर में थायराइड हार्मोन संतुलित रूप से रहे। वहीं, आपकी परेशानियां कम हो सके। हम में से कई लोग इस दवा का सेवन नियमित रूप से और सही तरीके से करते हैं। वहीं, कुछ लोग लगातार खाने वाली इस दवा का सेवन सही तरीके से नहीं करते हैं। वहीं, कुछ लोग थायइड की मेडिसिन खाने की प्रति बहुत अधिक लापरवाही करते हैं। जिससे शरीर पर विपरीत असर पड़ने लगता है। आइए जानते हैं थायराइड की दवा लेते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए। 

1. दवा लेने का समय

अगर आप थायराइड मेडिसिन ले रहे हैं, तो आपको पता ही होगा कि यह दवा सुबह खाली पेट लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन कई लोग इस दवा को समय पर नहीं लेते हैं। इस दवा का सेवन सातों दिन करना होता है। ऐसे में अगर आप खाली पेट इस दवा का सेवन नहीं करते हैं, तो इसका असर कम हो सकता है। खासतौर पर खाने  के बाद अगर आप इस दवा को लेते हैं, तो आपका शरीर इस दवा को सही से अब्जॉर्ब नहीं कर पाता है। जिससे दवा का असर कम होता है या फिर नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें -थायराइड हार्मोन के असंतुलन से शरीर में होती हैं ये 7 समस्याएं , जानें इसके कारण और इलाज

2. चाय कॉफी के साथ दवा लेना

हम में से कई लोग चाय कॉफी के साथ दवा ले लेते हैं। लेकिन ऐसा करना बहुत ही गलत है। चाय या कॉफी के साथ थायराइड की दवा लेने से शरीर पर इसका प्रभाव कम होता है। ध्यान रखें कि थायराइड रोगियों को थायराइड की दवा भी अन्य मेडिसिन की तरह ही होती है। ऐसे में इसका सेवन भी अन्य दवाओं की तरह ही करें। इस दवा के प्रति लापरवाही आपके लिए नुकसानदेह हो सकती है। 

3. नाश्ते से तुरंत पहले दवा

कई लोग सुबह उठते ही दवा नहीं लेते हैं। ऐसे में नाश्ते के वक्त जब उन्हें याद आता है, तो नाश्ते के साथ ही दवा ले लेते हैं। यह आदत शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। हमेशा ध्यान रखें कि नाश्ते से करीब आधे या 1 घंटे पहले खाली पेट में पानी के साथ इस दवा का सेवन करना चाहिए। इससे शरीर पर दवा का असर बेहतर तरीके से हो सकता है।  

4.  दवा मिस करना

ध्यान रखें कि थायराइड दवा का सेवन रोजाना लगातार करना होता है। ऐसे में दवा को मिस करना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। हालांकि, अगर आप अनजाने में दवा को भूल गए हैं, तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगले दिन से आप इस को रेगुलर कर सकते हैँ। लेकिन इसे जानकर कभी भी मिस न करें। 

5. डॉक्टर की सलाह लिए बिना दवा खाना

थायराइड की समस्या में लंबे समय तक मेडिसिन खाने  की सलाह दी जाती है। ऐसे में कई लोग डॉक्टर द्वारा शुरु में दिए डोज लगातार कई महीनों तक लेते हैं, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। दऱअसल, थायराइड डिसऑर्डर होने पर टीएसएच में उतार-चढ़ाव आता है, ऐसे में दवा की डोज अलग-अलग हो सकती है। इसलिए हर तीन महीने पर अपना ब्लड टेस्ट जरूर कराएं और डॉक्टर की सलाह पर दवाई का डोज निर्धारित करें। ताकि आप संतुलित रूप से दवा का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें - थायराइड के कारण तेजी से घटने लगा आपका वजन? जानें इससे बचने के 5 आसान उपाय

ध्यान रखें कि अगर आप समय पर थायराइड का इलाज नहीं करवाते हैं, तो यह एक गंभीर समस्या हो सकती है। साथ ही इसकी दवा के प्रति लापरवाही आपके स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकती है। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर सही तरीके से थायराइड की दवा का सेवन करें।

Read Next

क्या सुबह बिना ब्रश किए पानी पीना सही है? जानें सेहत पर कैसे असर डाल सकती है ये आदत

Disclaimer