नींबू और नमक से चेहरे के मुंहासे कैसे हटाएं? जानें प्रयोग का आसान तरीका

How To Remove Pimples With Lemon And Salt: चेहरे पर नींबू और नमक का मिश्रण लगाने से मुंहासों से जल्द छुटकारा मिल सकता है, जानें कैसे लगाएं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
नींबू और नमक से चेहरे के मुंहासे कैसे हटाएं? जानें प्रयोग का आसान तरीका

How To Remove Pimples With Lemon And Salt: नींबू त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में काम आता है। हम में से ज्यादातर लोग किसी न किसी रूप में इसका प्रयोग चेहरे पर जरूर करते हैं, चाहें फिर वो इसे अपने फेस पैक शामिल करने की बात हो या किसी अन्य चीज में मिलाकर त्वचा पर अप्लाई करने की। वहीं, हम में से ज्यादातर लोग नींबू युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का ही प्रयोग करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे के लिए नींबू बहुत फायदेमंद होता है। खासकर अगर आप नींबू के साथ में नमक मिलाकर प्रयोग करते हैं, तो यह कॉम्बिनेशन त्वचा के कील-मुंहासे दूर करने में बहुत मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा त्वचा की कई अन्य समस्याओं में भी राहत प्रदान कर सकता है। लेकिन लोगों को इसका प्रयोग करने का तरीका नहीं पता होता है। अगर आप भी चेहरे पर कील-मुंहासे और दाग-धब्बो से परेशान हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए नींबू और नमक का प्रयोग कैसे करें, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

How To Remove Pimples With Lemon And Salt

आइए पहले समझते हैं नींबू और नमक चेहरे के मुंहासे हटाने में कैसे फायदेमंद हैं

नींबू में विटामिन सी मौजूद होता है, साथ ही इसमें साइट्रिंक एसिड और ऐंटीबैक्टीरियल गुणों की भी प्रचुर मात्रा होती है। वहीं नमक (खासकर सेंधा नमक) में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। जिससे यह कॉम्बिनेशन त्वचा की गहराई से सफाई करने में मददगार है। यह त्वचा के रोम से गंदगी को साफ करता है, साथ ही डेड स्किन और हानिकारक बैक्टीरिया का भी सफाया करता है, जो आपके सीबम के साथ मिलकर त्वचा के रोम को ब्लॉक करते हैं और चेहरे पर कील-मुंहासों का कारण बनते हैं। साथ ही यह आपके मुहांसों की सूजन कम करने में भी मदद करते हैं। अगर आप सही तरीके से चेहरे पर नींबू और नमक का प्रयोग करें तो यह सिर्फ मुंहासों से आपको छुटकारा नहीं दिलाएगा। बल्कि यह टैनिंग, पिगमेंटेशन, त्वचा की एलर्जी और चेहरे के दाग-धब्बे साफ करने में भी मदद करता है।

इसे भी पढें: नीम की पत्तियों से चेहरे के मुंहासे और काले-धब्बे कैसे हटाएं? जानें प्रयोग के 3 तरीके

इसे भी पढें: ऑयली स्किन वाले लोग इस तरह लगाएं चेहरे पर कच्चा दूध, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

मुंहासे दूर करने के लिए नींबू और नमक का प्रयोग कैसे करें- How to use lemon and salt to remove pimples

सबसे पहले आपको चेहरे को सादे या गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लेना है। फिर आपको एक कप में 2 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच गुलाब जल और चुटकी भर सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है। अब एक कॉटन बॉल लें और इस मिश्रण में डुबोकर चेहरे की सफाई करने के लिए प्रयोग करें। धीरे-धीरे और हल्के हाथ से इससे चेहरा साफ करें। फिर 5 मिनट के लिए इसे चेहरे पर छोड़ दें, उसके बाद धो लें। ध्यान रखें कि इससे आपके चेहरे के रोम खुल जाते हैं, इसलिए चेहरे को मॉइश्चराइज जरूर करें। ऐसा आप सप्ताह में 2-3 बार कर सकते हैं। रात में सोने से पहले करने से अधिक लाभ मिलेगा।

All Image Source: Freepik

Read Next

सर्दियों में नहाने से पहले शरीर पर तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

Disclaimer