
Sweet Tooth Pain Prevention: विजयादशमी के बाद अब लोग दीपावली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते एक माह से लगातार तीज-त्योहार लगे हुए हैं। तीज-त्योहार पर मीठे पकवाना खाना और बनाना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। मिठाई न केवल खुशी और उत्सव का प्रतीक होती है, बल्कि यह परंपराओं और रीति-रिवाजों का भी महत्वपूर्ण अंग है। त्योहार पर परिवार और दोस्तों के बीच मिठाई बांटने और साथ खाने का रिवाज है। इस वजह से, त्योहारों के दौरान लोगों को ज्यादा मीठा खाने का मौका मिलता है क्योंकि मिठाई आसानी से उपलब्ध होती है। हालांकि, ज्यादा मीठा खाने से दांतों पर बुरा असर पड़ता है। शुगर बैक्टीरिया को बढ़ने का मौका देती है, जो एसिड बनाकर दांतों की बाहरी परत को कमजोर करता है। इससे कैविटी, दांतों में दर्द और अन्य ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं पैदा होती हैं। ज्यादा मीठा खाने से मसूड़ों में सूजन, दांतों का पीलापन और मुंह की बदबू जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि त्योहारों पर ज्यादा मीठा खाने से दांतों में होने वाले दर्द से आप किस तरह से बच सकते हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के इन्दिरा नगर में स्थित शेखर डेंटल क्लीनिक के डॉ अनुभव श्रीवास्तव से बात की।
1. मीठा खाने के बाद कुल्ला करें- Clean Your Mouth After Eating Sugar
जब भी आप मिठाई खाएं, तो तुरंत बाद मुंह को अच्छी तरह पानी से धो लें। इससे आपके दांतों पर शुगर जमा नहीं होगी और बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोका जा सकेगा। अगर संभव हो तो नमक के पानी से कुल्ला करना बेहतर होता है, क्योंकि यह प्राकृतिक रूप से कीटाणु को खत्म करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- ओरल हेल्थ के लिए सही माउथवॉश का चुनाव कैसे करें? डॉक्टर से जानें
2. फ्लॉस का इस्तेमाल करें- Use Dental Floss
मिठाइयां दांतों के बीच में फंस जाती हैं और वहां से शुगर को पूरी तरह हटाना मुश्किल होता है। फ्लॉस का उपयोग कर आप दांतों के बीच से शुगर को निकाल सकते हैं, जो कैविटी और प्लाक बनने से बचाता है।
3. चीनी के सेवन में संयम बरतें- Limit Sugar Intake
त्यौहारों में मिठाई का ज्यादा सेवन करना वैसे, तो आम बात है, लेकिन आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। शुगर की ज्यादा मात्रा दांतों के इनेमल को कमजोर बनाती है, जिससे कैविटी का खतरा बढ़ जाता है। कोशिश करें कि मिठाई छोटे हिस्सों में खाएं और प्राकृतिक शुगर वाली मिठाइयों को प्राथमिकता दें, जैसे फलों से बने मिठाई या गुड़ से बनी मिठाइयां। इससे शुगर का स्तर भी कंट्रोल रहेगा और दांतों को कम नुकसान होगा।
4. माउथवॉश का इस्तेमाल करें- Use Mouthwash
त्योहारों के दौरान, मीठा खाने के बाद माउथवॉश का इस्तेमाल करना एक अच्छा तरीका है। माउथवॉश न केवल दांतों की सतह को साफ करता है, बल्कि बैक्टीरिया और प्लाक को भी हटाता है। अगर आप ब्रश नहीं कर पा रहे हैं तो एंटीबैक्टीरियल माउथवॉश का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि दांतों में जमा बैक्टीरिया और शुगर को हटा सकें। इससे दांतों की सुरक्षा बढ़ती है और दर्द या कैविटी की समस्या कम होती है।
5. डेंटल चेकअप कराएं- Regular Dental Checkup
त्योहारों के मौसम में मिठाइयां खाना स्वाभाविक है, लेकिन दांतों को स्वस्थ रखने के लिए आपको डेंटिस्ट से नियमित रूप से चेकअप कराना चाहिए। वे आपकी दंत समस्याओं की प्रारंभिक स्थिति में पहचान कर सकते हैं और सही उपचार की सलाह दे सकते हैं।
इन सरल उपायों से आप अपने दांतों को मिठाई से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं और त्योहार का आनंद बिना किसी दर्द या परेशानी के ले सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
Read Next
वैरिकोज वेन्स (उभरी नीली नसों) की समस्या से जूझ रहे हैं तो बरतें ये सावधानियां, नहीं बढ़ेगी दिक्कत
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version