न्यू ईयर 2020 शुरू होने में अब कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं। पार्टी की तैयारियां पूरी हो गई होंगी और वेन्यू भी डिसाइड हो गया होगा। देर है तो सिर्फ पार्टी इंज्वॉय करने भर की। अक्सर पार्टी की मस्ती में लोग ज्यादा ड्रिंक कर लेते हैं जो कहीं न कहीं आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में हैंगओवर को ठीक करने का सबसे आसान तरीका है कि, इसके सेवन में कमी कर किया जा सकता है। यदि आप पूरी रात ड्रिंक करने के लिए तैयारी बना रहे हैं तो आपको हैंगओवर से बचाव करने के बारे में पहले ही सोचने की आवश्यकता है। इससे आप अगले दिन बीमार महसूस करने से बच सकते हैं। अगर आप ड्रिंक करने से पहले ही कुछ सावधानियां बरतें तो काफी हद तक आप खुद को टल्ली होने से बचा सकते हैं। यहां डॉक्टरों और विशेषज्ञों के माध्यम से हमारे सबसे अच्छे हैंगओवर से बचाव के टिप्स दिए गए हैं।
हैंगओवर से कैसे बचें (Ways to Prevent a Hangover)
यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड के सेवन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ड्रिंक करने से पहले ले सकते हैं, इससे आप ड्रिंक के बाद हैंगओवर की समस्या से बच जाएंगे।
फैटी-फूड का सेवन
सभी खाद्य पदार्थ, विशेष रूप से फैटी-फूड, शरीर में शराब के अवशोषण (absorption) को धीमा कर देते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, हैंगओवर से बचने की दिशा में शराब के अवशोषण में देरी एक अच्छा कदम है। अगर आप ड्रिंक करने जा रहे हैं तो एवोकाडो एक अच्छा फैटी-फूड हो सकता है। इसके सेवन से आपका पेट भरा रहेगा और अल्कोहल का असर आपके शरीर और दिमाग पर कम पड़ेगा।
उच्च फाइबर फूड
नेशनल कॉलेज ऑफ नैचुरोपैथिक मेडिसिन, पोर्टलैंड के डीन चेरिस मेलेटिस कहते हैं कि, उच्च फाइबर युक्त फूड जैसे सब्जियां और फल अल्कोहल को बेअसर और अवशोषित कर लेते हैं, जिससे अल्कोहल का असर आपके रक्त में जल्दी नहीं पहुंच पाता है और आप हैंगओवर की समस्या से बच जाते हैं।
विटामिन सी फूड
विटामिन सी सर्दी-जुकाम में काफी फायदेमंद होता है, हालांकि यह हैंगओवर के लक्षण को कम करने में भी आपकी मदद करता है। विटामिन सी युक्त आहारों में नींबू, संतरा, मौसमी, ब्रॉकली, किवी, अंगूर, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, टमाटर इत्यादि फल और सब्जियों का सेवन आप ड्रिंक करने से पहले कर सकते हैं।
हैंगओवर से बचने का फार्मूला
शराब पीने से दो घंटे पहले और खाली पेट विटामिन बी और नाशपाती के अर्क का मिश्रण का एक कैप्सूल खा लें, जिससे आपको हैंगओवर से लड़ने में मदद मिल सकती है। हैंगओवर की रोकथाम का ये फॉर्मूला हीट-शॉक प्रोटीन के उत्पादन को गति देता है, जो शरीर को तनाव और सूजन व जलन से लड़ने में मदद करता है।
Read More Articles On Diet & Nutrition In Hindi