Benefits Of Mixing Almond Oil And Rosemary Oil For Hair: बालों की समस्या से हर कोई दो-चार होता है। सबके लिए इसकी वजहें अलग-अलग हो सकती हैं। किसी का खानपान इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है, किसी का स्वास्थ्य, तो किसी की लाइफस्टाइल। लेकिन अगर आप एक-साथ कई तरह की हेयर प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए आपको एक ऐसा उपाय अपनाना चाहिए, जो आपके बालों पर कारगर तरीके से काम करे। ऐसे में, आप रोजमेरी और बादाम तेल का मिश्रण अपने बालों में लगा सकते हैं। इससे आपको कई फायदे मिलेंगे।
बादाम-रोजमेरी तेल से होती हेयर ग्रोथ (Rosemary Oil With Almond Oil For Hair Growth)
रोज़मेरी ऑयल में कार्नोसिक एसिड पाया जाता है। रोजमेरी में इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो ब्लडसर्कुलेशन को बेहतर बनाती है, जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। इसी तरह बादाम तेल में फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन पाया जाता है। ये तमाम तत्व हेयर ग्रोथ में मदद करते है। इसके अलावा, ये दोनों ही तेल बालों को सीजनल समस्याओं, जैसे ड्राईनेस और खुजली से बचाने में भी मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: सफेद बालों को काला करेगा अदरक, जानें इसे लगाने का तरीका
बादाम-रोजमेरी तेल से बाल होते हैं मजबूत (Rosemary Oil With Almond Oil For Hair Strength)
जब आप बादाम और रोजमेरी तेल को आपस में मिक्स करके अपने सिर में अप्लाई करते हैं और इससे अच्छी तरह अपने स्कैल्प की मसाज करते हैं, तो इससे सिर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने से बालों को मजबूती मिलती है। अच्छे रिजल्ट के लिए आप बादाम और रोजमेरी ऑयल को करीब दो घंटे तक बालों में लगाए रखें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें। ऐसा सप्ताह में दो बार करें।
इसे भी पढ़ें: नए बाल उगाने के लिए इन 4 तरीकों से करें रोजमेरी का इस्तेमाल, जल्द दिखेगा असर
बादाम-रोजमेरी तेल से बालों का झड़ना कम होता है (Rosemary Oil With Almond Oil For Hair Fall)
मौसम बदलते ही बालों के झड़ने की समस्या बहुत आम हो जाती है। ऐसे में अगर आप हेयर फॉल को रोकने के लिए सूटेबल शैंपू और ऑयल का इस्तेमाल न करें, तो इससे बालों के झड़ना बढ़ जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि रोजमेरी ऑयल को शैंपू में मिलाकर सिर में अप्लाई करने से हेयर फॉल रुकता है और गंजेपन की शुरुआत होने के दौरान रोजमेरी का इस्तेमाल किया जाए, तो आपको इसका फायदा मिल सकता है।
बादाम-रोजमेरी तेल से बालों शाइनी होते हैं (Rosemary Oil With Almond Oil For Shiny Hair)
अगर आपके बाल रूखे और बेजान नजर आते हैं, तो ऐसे में आप बादाम तेल में रोजमेरी ऑयल मिक्स करके लगा सकते हैं। इन दोनों तेलों को मिक्स करके अपने बालों में लगाना बहुत आसान यही। आपको सिर्फ इतना करना है कि दोनों तेलों को पहले सामान मात्रा में मिक्स कर लें। अब अपनी हथेली में तेल लें, हाथो को आपस में रब करें और अब दोनों हाथों से सिर की मसाज करें। इससे स्कल्प की मसाज होगी, जिससे बालों पर भी असर पड़ेगा। नियमित रूप से इस तरह दोनों तेलों का इस्तेमाल किया जाए, तो बालों की चमक बढ़ेगी।
image credit: freepik