फटी एड़ियों से परेशान हैं तो घर पर बनाएं सिरके से फुट स्‍क्रब, मुलायम रहेगी पैरों की त्‍वचा

Cracked Heel Treatment: फटी एड़ियों के कारण, चलने में दर्द होता है तो स‍िरके की मदद से इसका इलाज कर सकते हैं। जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका।  

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Apr 30, 2023 15:30 IST
फटी एड़ियों से परेशान हैं तो घर पर बनाएं सिरके से फुट स्‍क्रब, मुलायम रहेगी पैरों की त्‍वचा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Cracked Heel Treatment With Vinegar: क्‍या आप भी फटी एड़ियों की समस्‍या से परेशान हैं? जो लोग त्‍वचा को मॉइश्चराइज नहीं करते, उनकी त्‍वचा ड्राई हो जाती है। त्‍वचा ड्राई होने के कारण, एड़ियों में दरारें नजर आने लगती हैं। दरारें बढ़ने पर, चलने में दर्द महसूस होता है। फटी एड़ियों के कारण, त्‍वचा सख्‍त होने लगती है। एड़ियों में खुजली महसूस होती है। फटी एड़ियों से खून न‍िकलने लगता है। एड़ियों फटने के अन्‍य कारण भी हो सकते हैं। मोटापे के कारण, शरीर का भार, पैरों पर पड़ता है, जिससे एड़िया फट सकती हैं। ज्‍यादा हील वाली सैंडल पहनना या कड़ी चप्पल पहनने के कारण भी एड़ियां फट जाती हैं। फटी एड़ियों का इलाज करने के ल‍िए, स‍िरके का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। स‍िरके की मदद से, मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद म‍िलती है। त्‍वचा से विषाक्त पदार्थों को न‍िकालने के ल‍िए स‍िरका फायदेमंद माना जाता है। पैरों में पसीने के कारण आने वाली बदबू को दूर करने के ल‍िए, स‍िरके का इस्‍तेमाल फायेदमंद माना जाता है। गर्म‍ियों के द‍िनों में, त्‍वचा को इन्‍फेक्‍शन से बचाने के ल‍िए, स‍िरका या व‍िनेगर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। फटी एड़ियों की समस्‍या दूर करने के ल‍िए, फुट स्‍क्रब के रूप में व‍िनेगर का प्रयोग करें। आगे जानते हैं प्रयोग का सही तरीका।    

स‍िरके से फुट स्‍क्रब कैसे बनाएं?- How To Make Vinegar Foot Scrub 

  • 2 कप गरम पानी लें। 
  • इस पानी में 1 कप स‍िरका म‍िलाएं। 
  • इस म‍िश्रण में, कॉफी भी म‍िला सकते हैं।
  • स्‍क्रब में नींबू का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।  
  • इस म‍िश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें।
  • फ‍िर इस म‍िश्रण में, पैर डुबोकर रखें।  
  • फुट स्‍क्रब को बनाकर खुले में न रखें, म‍िश्रण को तुरंत इस्‍तेमाल कर लें।

इसे भी पढ़ें- फटी एड़ियों के लिए रामबाण है नींबू, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

स‍िरके से बने फुट स्‍क्रब के फायदे- Vinegar Foot Scrub Benefits 

vinegar foot scrub

  • स‍िरका का इस्‍तेमाल करने से पैरों की त्‍वचा मुलायम बनेगी। 
  • स‍िरके से बने फुट स्‍क्रब को बनाकर लगाएंगे, तो त्‍वचा पर च‍िपकी गंदगी न‍िकल जाएगी। 
  • ज‍िन लोगों को पैरों में टैन‍िंग की समस्‍या होती है, उन्‍हें भी फुट स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। 
  • फटी एड़ियों के कारण खुजली होने की समस्‍या दूर करने के ल‍िए, स‍िरके से बने फुट स्‍क्रब का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।   

स‍िरके से बने फुट स्क्रब का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How To Use Vinegar Foot Scrub 

  • व‍िनेगर से बने फुट स्‍क्रब का इस्‍तेमाल, हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।
  • पैरों को अच्‍छी तरह से धोकर साफ कर लें।
  • तौल‍िए से अपने पैरों को सुखा लें। 
  • फ‍िर व‍िनेगर स्‍क्रब को अपनी एड़ियों पर लगाएं और हल्‍के हाथ से माल‍िश करें। 
  • स्‍क्रब को पैर पर लगाकर छोड़ दें। 
  • 5 म‍िनट बाद, स्‍टोन और ब्रश की मदद से एड़ियों को रगड़ें।
  • फ‍िर साफ पानी से पैरों को साफ कर लें। 
  • आख‍िरी स्‍टेप में, पैर सूखने के बाद, अच्‍छा मॉइश्चराइजर अप्‍लाई करें। 

उम्‍मीद करते हैं, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।   

Disclaimer