गालों को खूबसूरत और गुलाबी बनाने के लिए किचन की इन 6 चीजों का करें 'ब्लश' की तरह इस्तेमाल, जानें तरीका

घर पर बने नैचुरल ब्‍लश को बनाने का तरीका बेहद आसान है और ये आपकी स्‍किन को हेल्‍दी रखने का काम करता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गालों को खूबसूरत और गुलाबी बनाने के लिए किचन की इन 6 चीजों का करें 'ब्लश' की तरह इस्तेमाल, जानें तरीका


क्‍या आप भी गुलाबी गालों के शौकीन हैं? ब‍िना मेकअप अपने गालों को गुलाबी करना चाहते हैं? आज हम आपको बतायेंगे क‍ि नैचुर‍ल तरीके से अपने गालों को गुलाबी कैसे बनाया जाये इसके साथ ही हम आपको गालों के ल‍िये नैचुरल ब्‍लश बनाने का तरीका भी बतायेंगे। होममेड ब्‍लश के इस्‍तेमाल से न स‍िर्फ आपके गाल गुलाबी हो जायेंगे बल्‍क‍ि ये आपकी स्‍किन को हेल्‍दी बनाने में भी मदद करेगा। सर्दी के द‍िनों में त्‍वचा रूखी हो जाती है। ऐसे में जब आप रूखी त्‍वचा पर मेकअप करते हैं तो वो स्‍किन के अंदर जाने के बजाय बाहर च‍िपक जाता है। इससे आपका मेकअप फेक लगने लगता है। यही समस्‍या ब्‍लश के साथ भी आती है। अगर आप रूखी त्‍वचा पर ब्‍लश लगाती हैं तो न‍िशान पड़ जाते हैं और गाल नैचुरल प‍िंक या रेड नहीं लगते। इससे बचने के ल‍िये आपको हेल्‍दी ब्‍लश का इस्‍तेमाल करना चाह‍िये। इसे आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। ये न स‍िर्फ आपकी ब्‍यूटी को न‍िखारेगा बल्‍क‍ि आपके गालों को हेल्‍दी रखेगा। 

natural blush is good for cheeks

नैचुरल ब्‍लश के फायदे (Benefits of natural blush)

  • 1. घर पर बने ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स हर मायने में बाज़ार में म‍िलने  वाले प्रोडक्‍ट्स के मुकाबले अच्‍छे होते हैं। ब्‍लश की बात करें तो ये एक महंगा ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट है। अच्‍छी कंपनी का ब्‍लश भी 300 से कम में नहीं म‍िलता। वहीं दूसरी ओर नैचुरल ब्‍लश की कीमत 10 रूपये से भी कम होती है। 
  • 2. ब्‍लश को लॉन्‍ग लास्‍ट‍िंग बनाने के ल‍िये कंपनी उसमें कई तरह के कैम‍िकल डालती है जो क‍ि आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे बचने के ल‍िये होममेड ब्‍लश का ही इस्‍तेमाल करें। 
  • 3. मार्केट में म‍िलने वाले ब्‍लश को लंबे समय तक खराब होने से बचाने के ल‍िये उसमें कॉस्‍मेट‍िक प्र‍िज़रवेट‍िव डाले जाते हैं जो क‍ि आपकी स्‍किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। घर पर बने ब्‍लश से आपकी स्‍किन हेल्‍दी बनती है। इसे आप लंबे समय तक स्‍टोर भी कर सकते हैं। 
  • 4. बाजार में म‍िलने वाले ब्‍लश स‍िर्फ आपको गुलाबी रंग देते हैं जबक‍ि घर में बने ब्‍लश आपके गालों को गुलाबी रंग देने के साथ-साथ आपके गालों को भी हेल्‍दी रखते हैं। 

गालों की त्‍वचा पर ध्‍यान दें (How to make cheeks healthy)

अगर आपके गालों से गुलाबीपन गुम हो रहा तो त्‍वचा पर ध्‍यान दें। गालों को बार-बार न छुयें। इससे गालों पर गंदगी जमा हो सकती है। चेहरे की न‍ियम‍ित सफाई जरूरी है। चेहरे को कम से कम द‍िन में 2 बार जरूर धोना चाह‍िये। अगर आप कही बाहर से आयें हैं तो आपके चेहरे पर धूल-म‍िट्टी च‍िपकी हो सकती है इसलि‍ये बाहर से आने के बाद चेहरे को अच्‍छी तरह साफ करें। गालों पर नैचुरल गुलाबी रंग के ल‍िये आप गालों की मसाज करें। आपको गालों पर इंस्‍टेंट प‍िंक कलर चाह‍िये तो गालों को थपथपायें। इससे ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और गाल गुलाबी द‍िखने लगेंगे। गुलाबी गालों के ल‍िये ढेर सारा पानी पीना भी जरूरी है। इससे गाल हेल्‍दी बनते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या है परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट? कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट लेने से पहले जाने ये जरूरी बातें

चुकंदर है गालों के ल‍िये बेस्‍ट ब्‍लश (Beet root blush)

beet root is good as a blusher

ब्‍लश का आव‍िष्‍कार होने से पहले घरों में चुकंदर को ही नैचुरल ब्‍लश के तौर पर यूज़ क‍िया जाता था। आज के समय में कंपनियां कई तरह के ब्‍लश लॉन्‍च कर चुकी हैं पर होंठ और गालों के ल‍िये चुकंदर से अच्‍छा रंग कोई और नहीं है। कम समय में गालों को गुलाबी बनाने का ये आसान तरीका है। 

चुकंदर से ब्‍लश कैसे बनायें? (How to make homemade blush)

  • 1. चुकंदर से ब्‍लश बनाने के ल‍िये चुकंदर को छ‍ीलकर उसका जूस न‍िकाल लें। 
  • 2. जूस को पैन में डालकर गरम करें। 
  • 3. उसमें एक चम्‍मच गुलाब जल म‍िलायें। 
  • 4. हल्‍के हाथों से गालों पर लगा लें।  
  • 5. आप चाहें तो इसमें ग्‍ल‍िसरीन म‍िलाकर इसे कंटेनर में स्‍टोर भी कर सकते हैं। 

क्रीम ब्‍लश कैसे बनता है? (How to make cream blush)

ड्राय स्‍किन के ल‍िये क्रीम ब्‍लश अच्‍छा होता है। जो लोग मेकअप इस्‍तेमाल नहीं करना चाहते उनके ल‍िये क्रीम ब्‍लश अच्‍छा ऑप्‍शन है। ओपन पोर्स से झूझ रहे लोगों को भी क्रीम ब्‍लश ट्राय करना चाह‍िये। इसके ल‍िये भी आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप इसे आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। क्रीम ब्‍लश बनाने के ल‍िये बर्तन में शीया बटर मेल्‍ट करें। बटर में वैक्‍स डालें। इसमें एलोवेरा जैल म‍िलायें। म‍िश्रण में कोका पाउडर और लाल रंग के ल‍िये बीटरूट का रस म‍िलायें। म‍िश्रण ठंडा होने पर कंटेनर में न‍िकालकर यूज़ करें।  

इसे भी पढ़ें- चेहरे की गहराई में जमा गंदगी भी आसानी से निकाल देता है फेस रोलर, Luke Coutinho से जानें इस्तेमाल के 4 तरीके

ब्‍लश लगाने का सही तरीका (How to apply blush)

  • ब्‍लश लगाने से पहले ध्‍यान रखें क‍ि वो नाक से नीचे न जाये और आंखों से दूर हो तभी वो नैचुरल लगेगा। 
  • ब्‍लश को हमेशा डॉट लगाकर फैलाना चाह‍िये। एक साथ बहुत सारा ब्‍लश लगाने से आपके चेहरे पर न‍िशान पड़ सकते हैं। 
  • ब्‍लश लगाने के ल‍िये हंसें और उभरे हुए ह‍िस्‍से पर ही ब्‍लश लगायें। 
  • अगर आपके पास ब्रश नहीं है तो हल्‍के हाथों से ब्‍लश को गालों पर लगायें पर इसके ल‍िये स्‍पंज का इस्‍तेमाल न करें इससे ज्‍यादा ब्‍लश आपके चेहरे पर लग सकता है। 

किचन में म‍िलने वाले प्रोडक्‍ट्स से भी गुलाबी होते हैं गाल (Natural products for pink cheeks)

kitchen products for homemade blush

1. चीनी (Sugar)

अगर आप अपने गालों को नैचुरल तरीके से गुलाबी बनाना चाहते हैं तो आप गालों को गीला करें और 2 से 3 मिनट तक गालों पर चीनी से मसाज करें और गालों को धो लें। ये प्रक्रिया 1 हफ्ते तक करने से गालों पर नैचुरल प‍िंक कलर आने लगता है। 

2. खीरा (Cucumber)

गर्मियों में खाये जाने वाला खीरा भी नैचुरल ब्‍लश का काम करता है। रोज खीरे को अपने गालों पर लगाने से गाल गुलाबी द‍िखने लगते हैं। 

3. टमाटर (Tomato)

टमाटर भी गालों पर नैचुरल ब्‍लश का काम करता है। टमाटर के टुकड़े को काटकर अपने गालों पर लगायें। कुछ द‍िनों बाद आपको अपने गालों पर नैचुरल प‍िंक कलर नजर आने लगेगा। टमाटर में व‍िटाम‍िन ए, सी की भरपूर मात्रा होती है ज‍िससे गाल गुलाबी बन जाते हैं। 

4. व‍िनेगर (Vinegar)

खाने में इस्‍तेमाल क‍िये जाने वाला व‍िनेगर भी नैचुरल ब्‍लश का काम करता है। व‍िनेगर को कॉटन की मदद से गाल पर लगा लें। कुछ देर सूखने का इंतजार करें। सूख जाने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। व‍िनेगर स्‍किन कलर को न‍िखारता है। गालों पर ये ब्‍लश एड करने का काम करेगा। 

5. नींबू (Lemon)

गंदगी जमने से भी आपके गालों का रंग चला जाता है। नैचुरल गुलाबी रंग पाने के ल‍िये नींबू के रस में रुई को डुबोकर चेहरे पर लगायें। इससे चेहरे की गंदगी म‍िटेगी और गालों पर गुलाबी रंग लौटने लगेगा।  

6. कच्‍चा दूध (Raw milk)

ये सबसे कमाल का ब्‍यूटी हैक है। आप रोज सुबह उठकर गालों पर कच्‍चे दूध से माल‍िश करें। इसका इंस्‍टेंट असर आपको तुरंत देखने को म‍िलेगा। इससे गालों पर नैचुरल प‍िंक ग्‍लो आयेगा और गाल टाइट हो जायेंगे। 

इन उपायों से आप अपने गालों पर नैचुरल गुलाबी रंग पा सकते हैं। कोश‍िश करें क‍ि बाहर के उत्‍पादों के बजाय नैचुरल होममेड प्रोडक्‍ट्स से ही मेकअप करें। 

Read more on Fashion and Beauty Tips in Hindi

Read Next

चेहरे की गहराई में जमा गंदगी भी आसानी से निकाल देता है फेस रोलर, Luke Coutinho से जानें इस्तेमाल के 4 तरीके

Disclaimer