वैक्‍स‍िंंग के ल‍िए घर पर बनाएं चॉकलेट वैक्‍स, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

अनचाहे बालों को हटाने के ल‍िए घर पर चॉकलेट वैक्‍स बनाएं। हम आपको बताएंगे इसे बनाने का तरीका और फायदे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
वैक्‍स‍िंंग के ल‍िए घर पर बनाएं चॉकलेट वैक्‍स, जानें इस्‍तेमाल का तरीका


पार्लर मे जाकर वैक्‍स‍िंंग करवाने से पैसा और समय दोनों नष्‍ट होता है। आप घर पर ही सुव‍िधाजनक तरीके से वैक्‍स‍िंग कर सकते हैं। हेयर र‍िमूवल क्रीम का इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा काली पड़ने लगती है। वैक्‍स‍िंग का आसान तरीका है चॉकलेट वैक्‍स का इस्‍तेमाल। चॉकलेट वैक्‍स में ग्‍ल‍िसरीन, बादाम तेल और व‍िटाम‍िन ई जैसे पोषक तत्‍व म‍िलाए जाते हैं। क‍िसी अन्‍य तरीके के वैक्‍स के मुकाबले चॉकलेट वैक्‍स का इस्‍तेमाल करने से वैक्‍स‍िंंग के दौरान दर्द और जलन कम होता है। इस लेख में हम चॉकलेट वैक्‍स को घर पर बनाने का तरीका, फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका जानेंगे।

chocolate wax benefits

चॉकलेट वैक्‍स कैसे बनाएं?

सामग्री:

  • 1 चम्‍मच कोको पाउडर 
  • 1 चम्‍मच शहद 
  • 1 चम्‍मच फल का रस 

बनाने की विधि:

  • एक बर्तन में कोको पाउडर और शहद को अच्‍छी तरह से म‍िला लें।
  • इस म‍िश्रण में 1 चम्‍मच क‍िसी भी फल का रस डालें। 
  • इस म‍िश्रण को गैस पर चढ़ाकर गरम करें।
  • म‍िश्रण के गाढ़ा होने के बाद गैस बंद कर दें।
  • वैक्‍स को ठंडा होने के ल‍िए 1 से 2 घंटे के ल‍िए छोड़ दें।
  • ठंडा होने के बाद वैक्‍स का इस्‍तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- वैक्सिंग के फायदे और नुकसान के बारे में जानें

होममेड वैक्‍स‍िंग करने का तरीका 

  • वैक्‍स‍िंग के ल‍िए एक बाउल में गुनगुना पानी लें।
  • एक छोटी कटोरी में वैक्‍स भरें, फ‍िर उसे गैस पर गरम होने दें।  
  • शरीर के ज‍िस ह‍िस्‍से को वैक्‍स करना है उसे सूखा लें।
  • लकड़ी के स्‍पैटुला की मदद से त्‍वचा पर लगाएं। 
  • बालों के उगने की द‍िशा के उल्‍टे डायरेक्‍शन में वैक्‍स लगाएं।
  • वैक्‍स‍िंग स्‍ट्र‍िप को गरम वैक्‍स पर रखें और दबाएं।  
  • हल्‍का प्रेशर देकर स्‍ट्र‍िप को खींचें।   
  • इंग्रोन हेयर्स नजर आने पर आप दोबारा वैक्‍स अप्‍लाई कर सकते हैं। 
  • वैक्‍स के बाद त्‍वचा को साफ पानी से धो लें।
  • फ‍िर क्रीम या लोशन लगा लें।

होममेड चॉकलेट वैक्‍स के फायदे 

  • घर के बने चॉकलेट वैक्‍स में क‍िसी तरह के केमि‍कल्‍स नहीं होते।
  • इसके इस्‍तेमाल से त्‍वचा को क‍िसी भी तरह का इंफेक्‍शन होने का खतरा कम होगा।
  • चॉकलेट वैक्‍स के इस्‍तेमाल से त्‍वचा में ग्‍लो आएगा।
  • घर के बने चॉकलेट वैक्‍स को लगाने से डेड स्‍क‍िन सेल्‍स से छुटकारा म‍िलेगा।
  • चॉकलेट वैक्‍स लगाने से टैन‍िंग की समस्‍या भी दूर होती है।
  • चॉकलेट वैक्‍स का इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा मुलायम बनती है।

वैक्‍स‍िंंग में ये सावधानी बरतें  

  • अगर त्‍वचा में चोट लगी है, तो उस जगह वैक्‍स न करें।
  • वैक्‍स के बाद त्‍वचा को मॉइश्चराइज करना न भूलें।
  • होममेड वैक्‍स के बाद धूप में जाने से बचें।
  • वैक्‍स को ज्‍यादा गरम न करें, इससे त्‍वचा जल सकती है। 
  • एक ही जगह बार-बार स्‍ट्रीप को न रगड़ें, इससे रैशेज हो सकते हैं। 
  • चॉकलेट वैक्‍स को हफ्ते में 1 बार से ज्‍यादा इस्‍तेमाल न करें।

चॉकलेट वैक्‍स का इस्‍तेमाल सेफ तरीके से करें। पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह जरूर लें। 

image credits: goodlookingtan.com, t2.uc.ltmcdn.com

Read Next

स्किन को चमकदार बनाने के लिए लगाएं जायफल और दही का फेस पैक

Disclaimer