बाथबम का इस्तेमाल करने से नहाने का मजा दोगुना हो जाता है। खासतौर पर बच्चों को बाथबम काफी ज्यादा पदंस होता है। इसके अलावा युवा वर्ग भी इसका इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। बाजार में यह आपको कई कलर, खुशबू और डिजाइन में मिल जाएंगे। यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज और नरिश करते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन की एक्स्ट्रा केयर होती है। साथ ही इसकी मनमोहक खुशबू आपको तरोताजा फील कराती है। बाथबम को आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं। जी, हां घर पर बाथबम बनाना बहुत ही आसान है। चलिए जानते हैं बाथबम बनाने की (Homemade Bath Bomb) विधि-
घर पर कैसे बनाएं बाथबम? (Homemade Bath Bomb)
आवश्यक सामाग्री
- सोडा बायकार्ब्स - 50 ग्राम
- कॉर्न स्टार्च - 12 ग्राम
- सेंधा नमक - 1 चम्मच
- सिट्रिक एसिड - 25 ग्राम
- ऑलिव ऑयल/ नारियल तेल/ एसेंशियल ऑयल- 1 चम्मच
- गुलाब की पंखुड़ियां
विधि
बाथबम बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी लें। इसमें सोडा बायकार्ब्स, सेंधा नमक, कॉर्न स्टार्च और सिट्रिक एसिड डालें और सभी सामाग्रियों को अच्छे से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद इसमें नारियल तेल या फिर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें। सभी सामाग्रियों को पुन: मिक्स करें। अच्छे से सामाग्रियों को मिक्स करने के बाद मिश्रण को मोल्ड में डालें और इसमें गुलाब की पंखुड़ियों को डालें। इसके बाद मोल्ड को दबा दें। इसे मोल्ड में ही करीब 3 से 4 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद मोल्ड को हटा दें। लीजिए आपका बाथबम तैयार है। अब इसे आप बाथटब में डालकर नहा सकते हैं। इसकी खुशबू आपको तरोताजा फील कराएगी।
टॉप स्टोरीज़
ज्यादा समय तक न करें बाथबम
आपको बता दें कि बाथबम तब ही तक सॉलिड फॉर्म में रहते हैं, जब तक उन्हें ड्राई एरिया में रखा जाए। ऐसे में इसे शुष्क वातावरण में ही रखें। अच्छी ताजगी और रिजल्ट के लिए लंबे समय तक रखे बाथबम का इस्तेमाल न करें। बाथबम जितना फ्रेश होता है, उतना ही ज्यादा झाग देता है। अगर आप लंबे समय तक रखे बाथबम का इस्तेमाल करते हैं, तो यह झाग कम हेता है।
बाथबम के फायदे (Benefits of Bath Bomb)
- बाथबम का इस्तेमाल करने से साइनस में होने वाली परेशानी को दूर किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए बाथबम बनाने के दौरान इसमें यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे सर्दी-जुकाम जैसी परेशानी दूर होगी।
- गर्म पानी के टब में बाथबम डालें और इसकी खुशबू लें। इससे ब्रीथिंग की समस्या दूर हो सकती है।
- बाथबम का इस्तेमाल अरोमाथेरेपी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके इस्तेमाल से आपका मूड अच्छा होता है और आप रिलैक्स फील करते हैं।
- आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने में भी बाथबम काफी असरदार होता है।
- स्किन पर ग्लो लाने के लिए भी आप बाथबम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फ्रेश फूलों वाले बाथबम का इस्तेमाल करने से स्ट्रेस दूर रहता है।
- इसके इस्तेमाल से एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी परेशानी को भी दूर किया जा सकता है।