
How To Increase Hair Density Naturally At Home In Hindi: लाइफस्टाइल, खानपान की बुरी आदतें और बढ़ते प्रदूषण के कारण बालों का झड़ना, उसका कमजोर होना, बालों का कम उम्र में ही सफेद होना और उसकी डेंसिटी कम होना, जैसी समस्याएं हो जाती हैं। बालों की डेंसिटी में सुधार करके आप बालों से जुड़ी कई समस्याओं को मात दे सकते हैं। अब यहां सवाल है कि बालों की डेंसिटी का क्या मतलब है? बालों की डेंसिटी यानी आपके सिर पर प्रति इंच कितने बाल हैं? बालों का घनत्व आपके बालों की मात्रा और आकार को प्रभावित करता है। इसलिए, जरूरी है कि आप अपने बालों की डेंसिटी का विशेष ध्यान रखें। ऐसा आप घर में रहते हुए भी कर सकते हैं। जानें, ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से, बालों की डेंसिटी बढ़ाने के टिप्स।
बालों की डेंसिटी के लिए लगाएं एलोवेरा (Use Aloe Vera To Increase Hair Density)
बालों की डेंसिटी बढ़ाने के लिए एलोवेरा का उपयोग किया जा सकता है। इससे बाल मॉइस्चराइज होते हैं, सिल्की और खूबसूरत भी बनते हैं। इसके अलावा, एलोवेरा की मदद से आप अपने बालों की डेंसिटी को भी बढ़ा सकते हैं। दरअसल, एलोवेरा जेल में ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो स्कैल्प के पोर्स को मजबूती देते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है और हेयर डेंसिटी बेहतर होती है। एलोवेरा जेल का यूज करने के लिए, आप इससे अपने स्कैल्प की मसाज करें। मसाज करने के बाद बालों को आधा से एक घंटा तक कवर करके रखें। इसके बाद अच्छे या माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें।
इसे भी पढ़ें: बालों को जड़ों से मजबूत बनाना है तो करें ये 6 काम, झड़ना-टूटना बंद हो जाएंगे बाल
बालों की डेंसिटी के लिए यूजफुल है मेंहदी (Use Mehendi To Increase Hair Density)
बालों की डेंसिटी के लिए तो नहीं, ज्यादातर महिलाएं सिल्की, शाइनी और बाउंसी बालों के लिए मेहंदी का उपयोग करती हैं। इन दिनों, पुरुषों ने भी अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए मेहंदी का उपयोग करना शुरू कर दिया है। विशेषकर, गर्मियों में इसका उपयोग किया जाता है, क्योंकि इससे सिर भी ठंडा रहता है।
क्या आप जानते हैं कि इसकी मदद से बालों की डेंसिटी भी बढ़ती है? बालों की डेंसिटी बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है? इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए आप एक कप मेहंदी पाउडर लें। इसमें अंडे की जर्दी, दही और नींबू की कुछ बूदें डालें। इन्हें अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब मेहंदी के इस मिश्रण को सिर पर अप्लाई करें। आप चाहें, तो इसमें चायपत्ती का पानी भी मिक्स कर सकते हैं। मिश्रण सूखने पर हेयर वॉश कर लें।
इसे भी पढ़ें: बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए ये 5 फूड्स खाना है बहुत फायदेमंद
बालों की डेंसिटी बढ़ाने के लिए तेल से मालिश करें (Hair Oil Massage To Increase Hair Density)
बालों की डेंसिटी बढ़ाने के लिए आप हेयर ऑयल से अपने सिर की मसाज कर सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ होता है। वैसे भी यह बात हम सभी जानते हैं कि ऑयलिंग करने से बालों का झड़ना कम होता है, बाल मजबूत होते हैं और उसका टेक्सचर भी बेहतर होता है। इस तरह देखा जाए, तो रेगुलर बेसिस पर हेयर ऑयलिंग करने से बालों की डेंसिटी को बेहतर किया जा सकता है। सिर की मसाज करने के लिए आप जैतून का तेल, नारियल तेल आदि का उपयोग कर सकते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए हेयर ऑयलिंग सप्ताह में कम-से-कम दो बार जरूर करें।
बालों की डेंसिटी के लिए लगाएं प्याज रस (Onion Juice To Increase Hair Density)
बालों की डेंसिटी के साथ-साथ बालों का झड़ना रोकने के लिए आप प्याज का रस का उपयोग कर सकते हैं। इससे बालों के टेस्चर में भी सुधार होता है और पतले-बेजान बालों में भी सुधार होता है। बालों की डेंसिटी बढ़ाने के लिए प्याज के रस में आप शहद मिला सकते हैं। दोनों सामग्री थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लें। इसमें दही मिक्स करें और मिश्रण तैयार होने पर स्कैल्प पर अप्लाई करें। एक से डेढ़ घंटे बाद हेयर वॉश कर लें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में कम-से-कम दो बार जरूर आजमाएं। इससे बेहतर रिजल्ट मिलते हैं।
image credit: freepik