How To Drink Coffee For Detoxification In Hindi: खानपान की अनियमित आदतों के चलते लोगों के शरीर में टॉक्सिन यानी विषैले तत्व जमा होने लगते हैं। इनकी वजह से शरीर के अंगों जैसे की लीवर, किडनी, आतों के कार्यों पर दबाव पड़ता है। साथ ही, व्यक्ति को कई तरह के रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में शरीर को समय-समय पर डिटॉक्स करना बेहद आवश्यक होता है। इसके लिए आप कॉफी को डाइट में शामिल कर सकते हैं। आज दुनिया भर मेंं करोड़ों लोग कॉफी का सेवन करते हैं। यदि कॉफी को सही तरह से पिया जाए तो इससे लीवर और किडनी पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार को आसानी से कम किया जा सकता है। इससे शरीर के सभी कार्य सही तरीके से होते हैं और व्यक्ति का इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। इसके लिए कॉफी को सही समय पर और सही चीजों के साथ पीना चाहिए। इस लेख में एसेंट्रिक्स डाइट क्लीनिक की डाइटिशियन शिवाली गुप्ता से जानते हैं कि शरीर को डिटॉक्स करने के लिए कॉफी किस तरह पीनी चाहिए और इसके क्या फायदे होते हैं।
शरीर को डिटॉक्स करने में कॉफी के फायदे - Benefits Of Drinking Coffee For Detoxification In Hindi
- कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर को हानिकारक फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं।
- कॉफी लिवर को विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है।
- यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है, जिससे शरीर जल्दी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है।
- कॉफी अलर्टनेस को बढ़ाती है और तनाव को कम करने में सहायक होती है।
डिटॉक्सिफिकेशन के लिए कॉफी कैसे पीनी चाहिए? - How To Drink Coffee For Detoxification In Hindi
ऑर्गेनिक कॉफी पीना शुरू करें
डिटॉक्सिफिकेशन के लिए, ऑर्गेनिक कॉफी बीन्स को चुनना चाहिए। पारंपरिक कॉफी में अधिकतर कैमिकल्स का यूज किया जाता है, जो इसके डिटॉक्स करने वाले गुणों को खत्म कर सकता है। ऑर्गेनिक कॉफी यह सुनिश्चित करती है कि आप विषाक्त पदार्थों के बिना शुद्ध, हाई क्वालिटी वाली कैफीन का सेवन कर रहे हैं।
बिना चीनी वाली कॉफी पिएं
अगर आप डिटॉक्स के लिए कॉफी पी रहे हैं, तो इसमें चीनी और कृत्रिम स्वीटनर न मिलाएं। इससे शरीर में अतिरिक्त विषाक्त पदार्थ नहीं बढ़ेंगे।
दूध और क्रीम से बचें
डिटॉक्स प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए कॉफी में दूध या क्रीम न डालें। ब्लैक कॉफी सबसे अच्छा विकल्प है।
सही समय पर कॉफी पीना जरूरी
सुबह खाली पेट कॉफी पीना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसे अधिक मात्रा में न लें। इसके अलावा, एक्सरसाइज से पहले कॉफी लेने से फैट बर्निंग और मेटाबॉलिज्म तेज होता है।
सीमित मात्रा में पिएं
कॉफी का अधिक सेवन नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए इसे संतुलित मात्रा में पिएं। दिन में 1-2 कप कॉफी पर्याप्त होती है।
इसे भी पढ़ें: कॉफी पीने का सही समय क्या है? जानें सुबह या शाम, किस समय कॉफी पीने से मिलते हैं ज्यादा फायदे
डिटॉक्सिफिकेशन के लिए कॉफी एक प्रभावी और प्राकृतिक तरीका हो सकता है, लेकिन इसे सही तरीके से और सही मात्रा में लेना आवश्यक है। ऑर्गेनिक, बिना चीनी और दूध रहित कॉफी का सेवन करने से शरीर को विषाक्त पदार्थों से मुक्त किया जा सकता है। इसके अलावा, स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर और सही खान-पान का ध्यान रखकर डिटॉक्स प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।