
How To Do Coffee Clean Up At Home For Glowing Skin: चेहरे को साफ और क्लीन रखने के लिए अधिकतर महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं। कई बार महिलाएं चेहरे पर फेशियल और क्लीन अप कराने के लिए पार्लर भी जाती हैं। लेकिन कई बार महिलाओं को इतना समय नहीं होता है कि वह हर बार पार्लर जाकर चेहरे पर क्लीन अप करवा सकें। ऐसे में चेहरे को क्लीन करने के लिए घर में मौजूद कॉफी की मदद से चेहरे पर क्लीन अप किया जा सकता है। घर पर कॉफी से चेहरे पर क्लीन अप करने से स्किन पर नैचुरल ग्लो आएगा और स्किन पर इसको इस्तेमाल करने से कोई नुकसान भी नहीं होगा। इस क्लीन अप को आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। कॉफी से चेहरा क्लीन करने के साथ टैनिंग दूर होने के साथ बढ़ती उम्र के निशान भी कम होंगे। आइए जानते हैं कॉफी से चेहरे का कैसे क्लीन अप करें।
कॉफी से चेहरा का क्लीन अप कैसे करें- How To Do Coffee Clean Up At Home For Glowing Skin In Hindi
क्लींजिंग
चेहरे पर क्लीन अप करने का पहला स्टेप होता क्लींजिंग। क्लींजिंग करने से चेहरे की अंदरूनी सफाई होती है। जिससे चेहरे में निखार आता है। कॉफी और दूध की मदद से चेहरे को साफ किया जा सकता है। कॉफी चेहरे की टैनिंग हटाने में मदद करती है। वहीं दूध में लैक्टिक एसिड चेहरे की अंदरूनी तौर पर सफाई करता है। इन दोनों से चेहरे को साफ करने के लिए 2 चम्मच दूध लें और उसमें 1/4 कॉफी पाउडर मिलाकर मिश्रण तैयार करे। अब इस मिश्रण को कॉटन की सहायता से चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
स्क्रबिंग
चेहरे पर क्लीन अप करने के लिए स्क्रबिंग करना बहुत आवश्यक होता है। स्क्रबिंग करने से चेहरे के पोर्स की सफाई होगी और चेहरा क्लीन बनेगा। कॉफी से स्क्रबिंग करने के लिए कॉफी में चीनी और शहद बराबर मात्रा में मिलाएं। उसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। मसाज करते समय ध्यान रखें कि हाथ का हल्का ही उपयोग करें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
इसे भी पढ़ें- सर्दी-जुकाम होने पर करें इन 5 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सेवन, मिलेगा आराम
मसाज
चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए मसाज करना बेहद आवश्यक होता है। मसाज करने से चेहरे को पोषण मिलता है और स्किन ग्लोइंग बनती है। कॉफी से चेहरे की मसाज करने के लिए1/4 कॉफी पाउडर 1 चम्मच एलोवेरा जेल और नारियल तेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें। चेहरे की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और चेहरा चमकदार बनता है।
फेस पैक
क्लीन अप का आखिरी स्टेप होता है फेस पैक। फेस पैक चेहरे के लिए बहुत आवश्यक होता है। फेस पैक लगाने से चेहरा मुलायम बनता है और स्किन के दाग-धब्बे भी आसानी से दूर होते हैं। 1/4 कॉफी पाउडर 1चम्मच नींबू के रस की बूंदे मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 से 15 के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ पिंपल्स की समस्या को आसानी से दूर करते हैं।
इन तरीकों से कॉफी की मदद से घर पर क्लीन अप किया जा सकता हैं। लेकिन ध्यान रखें कॉफी को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik