आपके रेजर से हो सकते हैं ये संक्रमण और इनसे ऐसे बचें

हालांकि रेजर से बॉडी को शेव करना बहुत ही सरल है, लेकिन रेजर का सही उपयोग न करने से आप कई प्रकार के इंफेक्शन की चपेट में आ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपके रेजर से हो सकते हैं ये संक्रमण और इनसे ऐसे बचें


आजकल क्‍लीन शेव बॉडी रखने का चलन है। और क्‍लीन शेव बॉडी पाने के लिए रेजर आसानी से उपलब्‍ध हैं और यह साधारण तरीके से इस्‍तेमाल होने वाला सबसे पसंदीदा विकल्‍प है। हालांकि रेजर से बॉडी को सही तरीके से शेव करना बहुत ही सरल है, लेकिन सही रेजर का उपयोग न करने से आप कई प्रकार के इंफेक्‍शन की चपेट में आ सकते हैं। अगर आप भी इंफेक्‍शन के कारण और इससे बचने के उपाय जानना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें!

man shaving in hindi

हेपेटाइटिस

व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता बनाये रखना, स्‍वस्‍थ रहने की कुंजी है। और जब बात आती है रेजर तो सावधानी और भी जरूरी हो जाती है। क्‍योंकि हेपेटाइटिस से संक्रमित व्‍यक्ति के साथ इसे शेयर करने से, इस समस्‍या का खतरा आपमें और भी बढ़ जाता है। इसलिए रेजर को किसी से भी शेयर न करें और इसे इस्‍तेमाल करने से पहले और बाद में इसे गर्म पानी से अच्‍छे से धो लें।

स्टाफीलोकोकस इंफेक्‍शन

रेजर को शेयर करने और इस्‍तेमाल के बाद कीटाणुनाशक का उपयोग न करने से आपमें बैक्‍ट‍ीरियल इंफेक्‍शन को खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है, इसमें स्‍टाफीलोकोकस इंफेक्‍शन सबसे आम है। स्किन इंफेक्‍शन, यह आमतौर पर रेजर के गलत इस्‍तेमाल से दर्दनाक रैशेज और छाले के रूप में प्रकट होते हैं। इसलिए शेविंग करते समय सावधान रहना चाहिए और रेजर को शेयर करने और गंदे रेजर के इस्‍तेमाल से बचना चाहिए।

फंगल इंफेक्‍शन

रेजर के गीला रहने या उपयोग के बाद ठीक से साफ न करने पर उसमें सूक्ष्‍म कीटाणुओं को गढ़ बन जाता है। और इससे फंगल या यीस्‍ट इंफेक्‍शन होने की संभावना बहुत ज्‍यादा होती है। इसके अलावा, गंदा रेजर इस्‍तेमाल करने से फलिक्यलाइटिस और रिगवार्म इंफेक्‍शन भी हो सकता है। इसलिए फंगल इंफेक्‍शन से बचने के लिए हर बार इस्‍तेमाल के बाद इसे अच्‍छे से साफ करें और सुखाये। ऐसा न करने पर आप भी आम संक्रमण के अलावा विभिन्‍न बैक्‍टीरियल और वायरल इंफेक्‍शन की चपेट में आ सकते हैं।

इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कमेंट कर सकते हैं।



Image Source : Getty
Read More Articles on Communicable Diseases in Hindi

Read Next

इस दूध के सेवन से एड्स सहित दूसरी बीमारियों का खतरा अधिक

Disclaimer