जन्म लेने के बाद हमारा पहला भोजन दूध होता है और इस बात से हम दूध का महत्व समझ सकते हैं। लेकिन जब ये दूध ही आपको नुकसान पहुंचाने लगे तो भला क्या करें! जी हां अभी तक हर प्रकार के दूध को सेहत के लिए लाभदायक माना गया है, लेकिन ऐसा दूध भी है जो इंसान के लिए खतरनाक हो सकता है। चलिये जानें कौंन सा है ये नुकसान पहुंचाने वाला दूध।
ऑनलाइन बिक रहा इंसानी दूध हानिकारक हो सकता है। कुछ वेबसाइट और सोशल मीडिया समूह महिलाओं के स्तन से उतरे अतिरिक्त दूध को ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाते हैं। इस तरह के प्रोडक्ट का नाम 'लिक्विड गोल्ड' रखा गया है। हालांकि लंदन की क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी की टीम का दावा है कि ये दूध पॉश्चरीकृत नहीं होता है और इसलिए इसमें काफी बैक्टीरिया पनपने की आशंका होती है।
गुमराह करते हैं इनके दावे
इस तरह के दूध का कारोबार करने वालों का दावा है कि इससे इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होती है और उनमें रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। लेकिन इस बारे में क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी की टीम का तर्क है कि ये दावा गुमराह करने वाला है और ये कैंसर रोगियों के लिए घातक हो सकता है। क्योंकि इस दूध को बेचने की प्रक्रिया दो पार्टियों के बीच आपसी सहमति से होती है, इस इंसानी दूध को बेचने की प्रक्रिया के बारे में ठीक से जानकारी नहीं है।
एचआईवी और हेपिटाइटिस बीसी का खतरा
द रॉयल सोसाइटी ऑफ मेडिसिन की पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार गलत तरीके से दूध निकालने और उसे इकट्ठा करने के कारण ऑनलाइन बेचे जाने वाले 93 प्रतिशत इंसानी दूध में बैक्टीरिया पाया गया। इसलिए इस दूध से हेपिटाइटिस बी और सी, एचआईवी और सिफ़लिस जैसी बीमारियों के होने का जोखिम होता है।
गौरतलब है कि जिन महिलाओं के स्तनों से पर्याप्त दूध नहीं उतरता उन लोगों के बच्चों के लिए दूध के इस कारोबार की शुरुआत की गई थी। और फिर बाद में इसके सेहत से जुड़े फायदे को देखते हुए दूसरे लोग भी इसका इस्तेमाल करने लगे।