रीठा को बालों में कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके, जिनसे बाल बनेंगे लंबे-घने और चमकदार

How To Use Reetha For Hair: रीठा को बालों में लगाने से कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। जानें प्रयोग के 4 तरीके -
  • SHARE
  • FOLLOW
रीठा को बालों में कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके, जिनसे बाल बनेंगे लंबे-घने और चमकदार


How To Use Reetha For Hair In Hindi: रीठा एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसका उपयोग बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए प्राचीन समय से किया जा रहा है। आयुर्वेद में रीठा को बालों के लिए बहुत फायदेमंद बताया गया है। बालों में इसका इस्तेमाल करने से बाल लंबे और घने बनते हैं। साथ ही, यह बालों में नई जान भी डालता है। रीठा में आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों के विकास में मदद करते हैं। रीठा एक प्राकृतिक क्लींजर भी है। ग्रामीण क्षेत्रो में आज भी बाल धोने के लिए रीठा का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प पर जमा गंदगी, डैंड्रफ और बैक्टीरिया को हटाने में मदद करते हैं। रीठा बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में काफी कारगर है। यह हेयर फॉल को कंट्रोल करता है और ड्राई हेयर की समस्या को भी दूर करता है। नियमित रूप से इसे बालों में लगाने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। अब सवाल यह उठता है कि रीठा को बालों में कैसे लगाएं? आज इस लेख में हम आपको बालों में रीठा लगाने के 4 तरीके बता रहे हैं -

बालों में रीठा कैसे लगाएं? - How To Use Reetha For Hair In Hindi

बाल धोने के लिए इस्तेमाल के रीठा

रीठा का इस्तेमाल एक नैचुरल क्लींजर के रूप में किया जा सकता है। यानी आप रीठा से अपने बालों को धो सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप रीठा के बीज हटा लें। फिर 2 कप गर्म पानी में इसे रातभर के लिए भिगो दें। अगली सुबह इस पानी को 15-20 मिनट तक उबालें। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। फिर रीठा को अच्छी तरह मैश कर लें। इसके बाद इस पानी को छान लें। फिर इस पानी को बालों पर डालें और 2-4 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। 5-10 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें।

How-To-Apply-Reetha

रीठा, आंवला और शिकाकाई

आप बालों पर रीठा, आंवला और शिकाकाई का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में एक-एक चम्मच रीठा, आंवला और शिकाकाई पाउडर लें। अब इसमें पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। आप इस हेयर मास्क को बाल धोने से 1-2 घंटे पहले लगा सकते हैं। उसके बाद बालों को पानी से धो लें। आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में 2-3 बार कर सकते हैं। यह आपके बालों के लिए एक हेयर टॉनिक का काम करेगा। इससे आपको लंबे, घने और मजबूत बाल मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों का रामबाण इलाज है कलौंजी और रीठा का तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

रीठा और नारियल का तेल 

आप रीठा को नारियल तेल के साथ मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में नारियल का तेल लें और इसे गर्म होने के लिए गैस पर रख दें। अब इसमें 3-4 टुकड़े रीठा और आंवला के डालें। इसे 5-10 मिनट तक अच्छी तरह उबाल लें। अब इसे ठंडा कर लें। इस मिश्रण को 1-2 दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसे छानकर किसी बॉटल में भरकर स्टोर कर लें। इस तेल को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। 10-15 मिनट तक हल्के हाथों से  सर्कुलर मोशन में मसाज करें। करीब 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू धो लें। इससे आपके बालों का झड़ना कम होगा और हेयर ग्रोथ भी तेजी से होगी। साथ ही, बाल मुलायम और चमकदार भी बनेंगे।

रीठा का हेयर मास्क 

इसके लिए आप एक कटोरी में बराबर मात्रा में रीठा, शिकाकाई और आंवला पाउडर लें। इसमें थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इसमें धूप में सूखी गुड़हल की पत्तियां और दही मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें और रात भर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह इस मिश्रण को छान लें और अपने बालों में लगा लें। 1-2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

इसे भी पढ़ें: रीठा के पानी से धोएं बाल, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

बालों को स्वस्थ रखने के लिए आप इन तरीकों से रीठा का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपके बालों लंबे, घने और मजबूत बनेंगे। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या एलर्जी है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लें।

Read Next

नारियल तेल और मेथी के इस्तेमाल से बालों को बनाएं घना और मजबूत, जानें तरीका

Disclaimer