Coconut Oil To Lighten Dark Elbows And Knees: चेहरे की देखभाल करने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार कोहनी और घुटनों को अनदेखा करते है। इस कारण यह सामान्य त्वचा के रंग से काले हो जाते है, जो शरीर की सुंदरता को कम करने के साथ कई बार मन मुताबिक कपड़े पहनने से भी रोकते हैं। कोहनी और घुटनों का डार्क होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे हाथ और पैरों की त्वचा रूखी होना, टैनिंग, क्रीम या लोशन न लगाना, साफ-सफाई पर ध्यान न देना और हार्मोन असंतुलन। बहुत से लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में कोहनियों और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए घर में मौजूद नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। नारियल तेल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने के साथ स्किन को पोषण भी देंगे। नारियल तेल नेचुरल होने के साथ स्किन के रंग को हल्का करने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं नारियल के तेल से कोहनी और घुटनों का कालापन कैसे दूर करें।
नारियल तेल और एलोवेरा
नारियल तेल और एलोवेरा दोनों ही स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच नारियल तेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को कोहनी और घुटनों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद पानी से वॉश करें। यह उपाय करने से दोनों का रंग लाइट होने लगेगा।
नारियल तेल और हल्दी
हल्दी स्किन को साफ करने के साथ रंग को भी निखारती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच नारियल तेल में 1/4 चम्मच हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। ऐसा नियमित करने से स्किन लाइट होगी और इंफेक्शन भी दूर होगा।
नारियल तेल और बेसन
कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए नारियल तेल और बेसन को भी मिलाकर लगाया जा सकता है। बेसन त्वचा को चमकदार बनाने के साथ एक्सफोलिएट भी करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच बेसन मिलाकर दोनों जगहों पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद पानी से वॉश करें। ऐसा करने से टैनिंग की समस्या से भी बचाव होगा।
इसे भी पढ़ें- ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, खुजली से मिलेगी राहत
नारियल तेल और शहद
नारियल तेल और शहद दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद होते है। कोहनी और घुटनों की स्किन को लाइट करने के लिए 1 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को 20 मिनट तक लगा के रखें। उसके बाद पानी से वॉश करें। यह दोनों स्किन को पोषण देकर चमकदार बनाते हैं।
यह सभी चीजें स्किन डार्कनेस को कम करने में असरदार हो सकती हैं। लेकिन इसके बाद भी समस्या बनी हुई है, तो स्किन एक्सपर्ट की सलाह लें। इन चीजों को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik