How Low Blood Sugar Cause Brain Fog Prevention Tips In Hindi: आज के समय में अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग ब्लड शुगर की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके कारण लोगों को थकान और कमजोरी की समस्या होती है। बता दें, हाई ब्लड शुगर ही नहीं लोगों लो ब्लड शुगर की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लो ब्लड शुगर को हाइपोग्लाइसीमिया भी कहा जाता है। इसके कारण भी लोगों को ब्रेन फॉग और चक्कर आने जैसी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं। ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज (Dr. Sudhir Kumar Bhardwaj, General Physician, Sant Bhagat Singh Maharaj Charitable Hospital, NIT Faridabad) से जानें लो ब्लड शुगर की समस्या में ब्रेन फॉग की समस्या क्यों होती है? और इससे राहत के लिए क्या करें?
लो ब्लड शुगर की समस्या में ब्रेन फॉग की समस्या क्यों होती है? - Why Does Low Blood Sugar Cause Brain Fog?
डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज के अनुसार, हाइपोग्लाइसीमिया यानी लो ब्लड शुगर की स्थिति में ब्रेन में नियमित रूप से ग्लूकोज नहीं पंहुत पाता है, जो ब्रेन के लिए एक तरह से फ्यूल की तरह काम करता है। ऐसे में शरीर में ब्लड शुगर का स्तर कम होने पर लोगों को ब्रेन फॉग की समस्या हो सकती है। ब्रेन फॉग के कारण लोगों को मानसिक रूप से सुस्ती भ्रमित होने, काम पर फोकस करने में परेशानी होने, कल क्या खाया जैसी छोटी बातें याद न रहने, अचानक थकान होने, चिड़चिड़ापन या मूड स्विंग्स होना और सिरदर्द या चक्कर आने जैसी समस्याएं होती हैं।
इसे भी पढ़ें: हाइपोग्लाइसीमिया (ब्लड शुगर कम होना) क्या है? जानें लक्षण और कारण
ब्लड शुगर में ब्रेन फॉग से बचने के उपाय - Tips To Avoid Brain Fog In Blood Sugar In Hindi
डॉ. सुधीर बताते हैं कि ब्लड शुगर की समस्या के दौरान ब्रेन फॉग की परेशानी से बचने के लिए हेल्दी डाइट लेना और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना बेहद जरूरी है। इससे ब्लड शुगर के स्तर को बैलेंस रखने और ब्रेन से जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
बैलेंस डाइट लें
ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने और ब्रेन फॉग की समस्या से राहत के लिए नियमित रूप से बैलेंस डाइट लें, हर थोड़े समय में कुछ खाएं और खाने का समय तय करें। इससे ब्रेन के कार्यों को बेहतर करने और स्वास्थ्य को दुरुस्त करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: रात में ब्लड शुगर कम होने पर महसूस होते हैं ये 5 लक्षण, जरूर बरतें सावधानी
पोषक तत्वों से युक्त फूड खाएं
ब्रेन फॉग की समस्या से बचने और ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित रखने के लिए फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से युक्त फूड्स को डाइट में शामिल करें। इससे शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित बनाए रखने में मदद मिलती है।
शरीर को हाइड्रेट रखें
ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित रखने और ब्रेन फॉग की समस्या से राहत के लिए शरीर को हाइड्रेटेड रखें। इससे स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखने और शरीर में पानी की कमी को दूर करने में मदद मिलती है।
कार्ब्स का सेवन करने से बचें
अक्सर लोगों को अधिक रिफाइंड कार्ब्स और चीनी से बनी अधिक मीठी चीजों को न खाने की सलाह दी जाती है। ऐसे में इनको खाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से ब्रेन फॉग की समस्या बढ़ने और ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने जैसी परेशानियां होती हैं, जिसके कारण अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बढ़ने की समस्या हो सकती है।
निष्कर्ष
शरीर में ब्लड शुगर का स्तर कम होने पर ब्रेन को ठीक से ग्लूकोज नहीं मिल पाता है, जिसके कारण लोगों को ब्रेन फॉग की समस्या होती है। ब्रेन फॉग में लोगों को काम पर फोकस करने में परेशानी होने, मानसिक सुस्ती होने, मूड स्विंग्स होने, चिड़चिड़ापन होने और छोटी-छोटी बातों को याद रखने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए पोषक तत्वों से युक्त बैलेंस डाइट लें, शरीर को हाइड्रेट रखें, साथ ही, कार्ब्स और अधिक मीठे फूड्स को खाने से बचें। ध्यान रहे, ब्लड शुगर या ब्रेन फॉग से जुड़ी अधिक समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
शुगर होने पर शरीर क्या संकेत देता है?
ब्लड शुगर की समस्या होने पर लोगों को शरीर में थकान होने, घाव का देरी से भरना, वजन कम होने, धुंधलापन होने, अधिक भूख लगने, अधिक प्यास लगने और बार-बार यूरिन आने जैसे संकेत दिखते हैं।शुगर कम होने पर तुरंत क्या खाना चाहिए?
लो ब्लड शुगर यानी हाइपोग्लाइसीमिया की समस्या में ताजा फल, ड्राई फ्रूट्स, फैटी फ्री मिल्क, जूस, कैंडी और ग्लूकोज की गोलियों का सेवन किया जा सकता है। इससे ब्लड शुगर को बैलेंस करने में मदद मिल सकती है।लो ब्लड शुगर के क्या लक्षण हैं?
लो ब्लड शुगर की समस्या होने पर व्यक्ति को चक्कर आने, आंखों के आगे अंधेरा छाने, थकान होने, कमजोरी होने, मुंह सूखने, अचानक से पसीना आने, बेचैनी होने और घबराहट होने की समस्या हो सकती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 18, 2025 22:58 IST
Published By : प्रियंका शर्मा