Expert

ब्रेन फॉग की समस्या को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स, मिलेगा आराम

Foods To Reduce Brain Fog- चीजें याद न रहना, याददाश्त कमजोर होना ब्रेन फॉग के लक्षण हो सकते हैं, जिसे ठीक करने के लिए आप इन फूड्स का सेवन करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्रेन फॉग की समस्या को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स, मिलेगा आराम

ब्रेन फॉग होने पर क्या खाना चाहिए? - What To Eat When You Have Brain Fog in Hindi?

बीन्स

बीन्स एंटीऑक्सिडेंट और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होते हैं, जिसे नियमित रूप से अपनी डाइट में शामिल करने से ब्रेन फॉग की समस्या को कम किया जा सकता है क्योंकि यह आपके शरीर को एनर्जी देने और दिमाग को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

गहरे हरे पत्तेदार सब्जियां

हरे पत्तेदार सब्जियां जैसे कोलार्ड ग्रीन्स, पालक, बथुआ आजि विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती हैं, जो सूजन को कम करने और दिमाग को बेहतर ढंग से काम करने में मदद कर सकते हैं। 

बेरीज 

बेरीज जैसे जामून, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी आदि में फ्लेवोनोइड्स और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा मौजूद होती है, जो याददाश्त को बढ़ाकर और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करके स्वस्थ दिमाग को बढ़ावा देने का काम करते हैं। 

खट्टे फल 

अंगूर, संतरा और नींबू जैसे खट्टे फलों में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। खट्टे फलों का सेवन करने से शरीर में इन्फ्लेमेशन को कम करके और दिमाग को सही तरह से काम करने के लिए बढ़ावा देकर ब्रेन हेल्थ को स्वस्थ रखने का काम करते हैं। 

ड्राई फ्रूट्स और सीड्स 

अलसी के बीज और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स और सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो दिमाग की कार्यक्षमता, याददाश्त और एकाग्रता में सुधार करने और ब्रेन हेल्थ को बेहतर रखने का काम करते हैं। 

साबुत अनाज 

क्विनोआ और जौ जैसे साबुत अनाज डाइट में शामिल करने से आपके शरीर को एनर्जी मिलती है और दिमाग को बेहतर तरीके से कमा करने में मदद मिलती है क्योंकि यह फाइबर, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं। 

इन फूड्स को डाइट में शामिल करने से ब्रेन फॉग की समस्या को कम करने और याददाश्त तेज करने में मदद मिलती है। यह फूड्स आपके ओवरओल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है प्याज का सेवन, जानें 11 बड़े फायदे

Disclaimer