How long to Wait After Removing Copper-T to Plan Pregnancy: शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी अनचाहे गर्भधारण को रोकने की बात आती है, तो महिलाएं बाजार में मौजूद अन्य विकल्पों के मुकाबले कॉपर-टी का इस्तेमाल करती हैं। कॉपर-टी (Copper-T) एक इंट्रा यूटेराइन डिवाइस (IUD) है, जो महिलाओं के गर्भाशय में स्थापित किया जाता है।
जब कोई महिला गर्भधारण का फैसला करती है, तो उसे पहले कॉपर-टी को हटवाना (why Copper t removal is important) पड़ता है। लेकिन सवाल यह उठता है कि कॉपर-टी हटवाने के कितने समय बाद प्रेग्नेंसी प्लान करनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए (How long to Wait After Removing Copper-T to Plan Pregnancy)?
इसे भी पढ़ेंः क्या कॉपर-टी इनफर्टिलिटी का कारण बन सकती है? स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ से जानें जवाब
कॉपर-टी हटवाने के कितने समय बाद प्रेग्नेंसी प्लान करनी चाहिए- How long after Copper-T removal should one plan pregnancy
गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आस्था दयाल (Dr Astha Dayal
MBBS, MD, CK Birla Hospital) के अनुसार, कोई भी महिला जब कॉपर-टी हटवाती है, तो उसकी फर्टिलिटी (fertility) आमतौर पर तुरंत वापस आ जाती है।
- कॉपर-टी हटवाने के बाद महिलाओं का पीरियड्स सर्कल अगर रेगुलर है, तो वह तुरंत गर्भधारण करने की कोशिश कर सकती है। आमतौर पर कॉपर-टी हटवाने के तुरंत बाद गर्भधारण करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है।
- कुछ महिलाओं को कॉपर-टी हटवाने के बाद पीरियड्स रेगुलर होने और फर्टिलिटी वापस लाने में कुछ वक्त लग सकता है। इस स्थिति में, पहले पीरियड्स को रेगुलर होने देना और फिर प्रेग्नेंसी प्लान करना सही रहता है।
इसे भी पढ़ेंः रुके हुए पीरियड्स को जल्द लाने में मदद करेगा ये हर्बल काढ़ा, न्यूट्रिश्निस्ट से जानें रेसिपी
- स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का कहना है कि यू्ं तो कॉपर-टी हटवाने के तुरंत बाद गर्भधारण करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है, लेकिन इसके लिए महिलाओं को 2 से 3 महीने इंतजार जरूर करना चाहिए। थोड़े इंतजार से शरीर को आराम मिल जाता है और गर्भधारण करने में आसानी रहती है।
प्रेग्नेंसी प्लानिंग से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए- What things should be kept in mind before planning pregnancy
डॉ. आस्था दयाल की मानें, तो कॉपर-टी हटाने के बाद प्रेग्नेंसी प्लानिंग करते वक्त महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सबसे पहले किसी गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) से सलाह लें और इस बात को पक्का करें कि आपका शरीर पूरी तरह से गर्भधारण के लिए तैयार हो चुका है।
कॉपर-टी हटाने के बाद, पीरियड्स ट्रैक करें और ओवुलेशन (अंडोत्सर्ग) का सही समय जानें। ऐसा करने से आपको जल्दी गर्भधारण करने में आसानी होगी।- कुछ महिलाओं को कॉपर-टी हटाने के बाद अनियमित पीरियड्स की समस्या हो सकती है। इसलिए खाने में आयरन और फोलिक एसिड युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें।
- कॉपर-टी को हटाने के बाद यूट्रस को हेल्दी बनाने के लिए रोजाना 3 से 4 लीटर पानी पिएं।
- स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का कहना है कि कॉपर-टी हटाने के 6-12 महीनों तक कोशिश करने के बाद भी प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं होती, तो इस बारे में डॉक्टर से बात करें।
इसे भी पढ़ेंः कॉपर-टी से जुड़ी इन 5 अफवाहों को आप मानती हैं सही? डॉक्टर से जानें इनकी सच्चाई
निष्कर्ष
कॉपर-टी हटाने के बाद प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करना पूरी तरह से महिला पर आधारित है। अगर आपका पीरियड सर्कल रेगुलर नहीं है तो प्रेग्नेंसी कंसीव करने में परेशानी आ सकती है। प्रेग्नेंसी प्लानिंग करते समय खाने में आयरन, कैल्शियम, विटामिन, फोलिक एसिड और मिनरल्स को शामिल करें।