How Long After A Hysterectomy Can You Be Intimate: बच्चेदानी का ऑपरेशन हमेशा बहुत ही गंभीर स्थिति में की जाती है। इसे हिस्टेरेक्टॉमी के नाम से भी जाना जाता है। इस अवस्था में बच्चेदानी को सर्जरी की मदद से निकाल दिया जाता है। यह एक जटिल प्रक्रिया है। इसे विशेषज्ञों द्वारा ही किया जाता है। इस तरह की कंडीशन तभी आती है, जब महिला को बच्चेदानी से जुड़ी गंभीर बीमारी हो जाती है, जैसे कैंसर या हैवी ब्लीडिंग होना। कई बार यूटरीन प्रोलैप्स के कारण भी इस तरह की समस्या देखी जा सकती है। बहरहाल, बच्चेदानी की सर्जरी के बाद अक्सर महिलाओं के मन में यह सवाल होता है कि आखिर वे इसके कितने दिन बाद संबंध (Uterus Ke Operation Ke Baad Sambandh Banana Chahiye Ya Nahi) बना सकती हैं? यह सवाल इसलिए भी लाजिमी है ताकि उन्हें पता हो कि शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए कितने दिन इंतजार करना है? आइए, एक्सपर्ट से जानते हैं।
बच्चेदानी के ऑपरेशन के कितने दिन बाद संबंध बनाया जा सकता है?- How Long After A Hysterectomy Can You Have Intimacy
बच्चेदानी के ऑपरेशन के तुरंत बाद किसी भी महिला को संबंध स्थापित करने से बचना चाहिए। यह उनके स्वास्थ्य के लिएस ही नहीं होगा। यहां तक कि ऐसा करने से उनकी रिकवरी भी धीमी हो सकती है। तो फिर संबंध बनाने के लिए कितना इंतजार करना सही होता है? वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता कहती हैं, "बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद महिलाओं को कम से कम 4 से 6 सप्ताह इंतजार करना चाहिए। इसके अलावा, महिला की बॉडी बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद कितनी तेजी से हील कर रही है, यह बात भी मायने रखती है। कई महिलाओं की बॉडी कमजोर होती है, तो उन्हें यूट्रस सर्जरी से रिकवरी में अधिक समय लग सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप एक बार अपने डॉक्टर से इस संबंध में डिटेल में बातचीत कर लें।
इसे भी पढ़ें: बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद बरतें ये 5 जरूरी सावधानियां, रिकवरी होगी तेज
बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद संबंध बनाने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?- Intimacy After A Hysterectomy
वजानल ड्राईनेसः ध्यान रखें कि बच्चेदानी की सर्जरी के बाद एस्ट्रोजन का स्तर कम हो जाता है। ऐसे में अक्सर महिलाओं को वजाइनल ड्राईनेस की समस्या हो सकती है। अगर बच्चेदानी के सर्जरी के बाद योनि में सूखापन महसूस हो, तो बेहतर होगा कि आप एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
लिबिडो में कमीः महिलाओं के लिए एस्ट्रोजन हार्मोन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। लेकिन, यूट्रस रिमूव करने के बाद इस हार्मोन के स्तर में काफी ज्यादा कमी देखी जा सकती है। ऐसे में कई बार महिलाओं में संबंध बनाने की चाह खत्म हो जाती है। इस संबंध में विशेषज्ञ की राय लेना फायदेमंद रहता है।
जिन महिलाओं को अपने बच्चेदानी की सर्जरी करवानी पड़ती है, उन्हें कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि पूरी तरह रिकवरी पर ध्यान दें। वहीं, संबंध बनाने की बात है, तो बेहतर होगा कि एक्सपर्ट से सभी बातें जान-समझ लें। इसके लिए कम से कम 4 से 6 सप्ताह क इंतजार जरूर करें।
All Image Credit: Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version