Homemade Ubtans For Sensitive Skin: सेंसिटिव स्किन की देखभाल करना और स्किन के अपेक्षा थोड़ी मुश्किल होती है। इस तरह की स्किन पर पिंपल्स, टैनिंग और दाने होने के चांसेज अधिक होते हैं। अधिकतर लोग सेंसिटिव स्किन पर कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ड्स लगाने से बचते हैं क्योंकि इस स्किन पर एलर्जी की समस्या ज्यादा होती है। सेंसिटिव स्किन पर किसी भी मौसम या प्रोडक्ट का प्रभाव सबसे पहले और सबसे ज्यादा नजर आता है। अधिकतर सेंसिटिव त्वचा वाले लोगों की स्किन काफी ड्राई होती है। ऐसे में उन लोगों के लिए ये काफी चैलेंज भरा होता हैं कि स्किन को कैसे माइस्चराइज रखें और ग्लोइंग बनाएं। सेंसिटिव स्किन पर बाहर के लोशन या क्रीम लगाने से स्किन ऑयली होने के साथ दानों की समस्या भी हो सकती हैं। ऐसे में घर पर ही सेंसिटिव स्किन की देखभाल के लिए ये उबटन लगाएं जा सकते हैं। उबटन का इस्तेमाल वर्षों से स्किन पर होता आ रहा है। आइए जानते हैं केयर क्लीनिक की स्किन एक्सपर्ट डॉ. सोनिया वर्मा से, सेंसिटिव स्किन के लिए कौन सा उभटन लगाएं।
1. चंदन पाउडर और बेसन का उबटन
सामग्री
2 चम्मच- चंदन पाउडर
1 चम्मच- बेसान
1/4 चम्मच- हल्दी
1/4 चम्मच- ओटमील
1/2 चम्मच- नीम पाउडर
1/4 चम्मच- सौंफ का पाउडर
1 चम्मच- बादाम का पाउडर
चंदन पाउडर और बेसन का उबटन बनाने का तरीका
चंदन पाउडर और बेसन का उबटन बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। आप इस उबटन को बनाने के लिए पानी, दूध या गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये उबटन स्किन को पोषण देता है और ग्लोइंग बनाता हैं।
2. हल्दी और तिल के बीजों का उबटन
सामग्री
2 चम्मच- तिल का पाउडर
1/4 चम्मच- हल्दी
3 चम्मच- पानी
हल्दी और तिल के बीजों का उबटन बनाने का तरीका
हल्दी और तिल के बीजों का उबटन बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। तिल में ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है, जो स्किन को मुलायम बनाने के साथ लंबे समय तक मॉइस्चराइज भी रखता है। वहीं हल्दी रंगत को निखारने में मदद करती हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए लगाएं हल्दी से बने ये 3 फेस मास्क, फाइन लाइन्स भी होंगी कम
3. बेसन और दही का उबटन
सामग्री
2 चम्मच- बेसन
2 चम्मच- दही
1/4 चम्मच- हल्दी
बेसन और दही का उबटन बनाने का तरीका
बेसन और दही का उबटन बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये उबटन स्किन को नैचुरल तौर पर क्लिन करने के साथ स्किन को हाइड्रेट रखता है।
सेंसिटिव स्किन की देखभाल के लिए ये उबटन लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। अगर आप स्किन पर कोई ट्रीटमेंट करा रहे हैं, तो स्किन एक्सपर्ट से पूछकर ही ये उबटन लगाएं।
All Image Credit- Freepik