बुजुर्गों का दिमाग जवां रखती है हॉट चॉकलेट

रोज दो कप हॉट चॉकलेट पीना वृद्ध व्यक्तियों के मस्तिष्क के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, जानिए कैसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
बुजुर्गों का दिमाग जवां रखती है हॉट चॉकलेट

हॉट चॉकलेट अमेरिका में हाल ही में हुए एक अध्‍ययन मे यह बात सामने आई है कि रोज दो कप हॉट चॉकलेट पीना वृद्ध व्यक्तियों के मस्तिष्क के लिए फायदेमंद हो सकता है।

 

अमेरिकन अकादमी ऑफ न्यूरोलॉजी की शोध पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में 60 लोगों को शामिल किया गया था, जिनकी औसत उम्र 73 वर्ष थी और उन्हें डिमेंशिया नहीं था। प्रतिभागियों ने एक महीने तक रोजाना दो कप हॉट चॉकलेट पी। इन लोगों की स्मरण शक्ति और सोचने समझने की क्षमता की जांच के लिए परीक्षा ली गई और अल्ट्रासाउंड से यह पता लगाया गया कि उनके मस्तिष्क में रक्त प्रवाह कितना होता है।

 

बोस्टन के हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के अध्ययन लेखक फरजाने सोरोंड ने कहा, ''हम मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह और सोचने समझने की प्रक्रिया पर उसके असर के बारे में अधिक से अधिक जानने की कोशिश कर रहे हैं। मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों को अपने-अपने काम करने के लिए अधिक ऊर्जा की जरूरत होती है, इसलिए उन्हें अधिक रक्त प्रवाह चाहिए होता है।'' सोरोंड ने कहा, ''इस संबंध को न्यूरोवास्कुलर कप्लिंग कहा जाता है और यह अल्जाइमर जैसे रोग में बड़ी भूमिका निभा सकता है।''

 

अध्ययन की शुरुआत में 60 में से 18 लोगों का रक्त प्रवाह बाधित था। शोधार्थियों ने देखा कि जिन 18 लोगों का रक्त प्रवाह बाधित था उनमें अध्ययन पूरा होने पर 8.3 फीसदी सुधार हुआ। जिन लोगों का रक्त प्रवाह ठीक था, उनमें कोई सुधार नहीं हुआ।

 

जिन लोगों का रक्त प्रवाह ठीक नहीं था, उनकी स्मरण क्षमता की जांच में लगने वाला समय भी 167 सेकेंड से घटकर 116 सेकेंड रह गया। जिन लोगों का रक्त प्रवाह ठीक नहीं था, उनके समय में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

अध्ययन का संपादकीय लिखने वाले बाल्टीमोर के जॉन हॉपकिंस स्कूल ऑफ मेडीसीन के पॉल रोजेनबर्ग ने कहा, ''कोकोआ, रक्त प्रवाह और चिंतन क्षमता के ह्रास के बीच संबंध स्थापित करने के लिए और अध्ययन की जरूरत है।'' उन्होंने कहा, ''यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे अगले अध्ययनों में मार्गदर्शन मिल सकता है।''





Read More Health News In Hindi

Read Next

भारी नाश्‍ता लेने से सेहत रहती है दुरुस्‍त

Disclaimer