
लड़कियां अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने और उसे निखारने के लिए कई तरह की चीजें चेहरे पर लगाती हैं। लेकिन बात जब ब्यूटी की आती है, तो हर कोई इंस्टेंट रिजल्ट पाना चाहता है। इंस्टेंट रिजल्ट की चाहत में कई बार लड़कियां बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। निखार पाने के लिए ब्लीच कराना भी एक पॉपुलर ट्रेंड है। लेकिन बहुत सारे लोग हार्ड केमिकल्स की वजह से ब्लीच कराने से डरते हैं। अगर आपको भी इस बात की शिकायत रहती है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर बनने वाला 100% नैचुरल ब्लीच। किचन में मौजूद चीजों से बनाने वाला ये फेस ब्लीच स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि और लगाने का तरीका
घर पर नैचुरल ब्लीच बनाने की सामग्री
- खीरे का जूस - 2 चम्मच
- टमाटर का जूस - 2 चम्मच
- आलू का रस - 2 चम्मच
- नींबू का रस - ? चम्मच
- चावल का आटा या बेसन - 5 या 6 चम्मच (चेहरे के अनुसार)
View this post on Instagram
घर पर नैचुरल ब्लीच बनाने की विधि
- फेस ब्लीच को बनाने के लिए एक कटोरी में नींबू का रस, आलू का जूस, खीरे का जूस, टमाटर का जूस डालकर मिक्स करें।
- जब सारे रस एक साथ मिक्स हो जाएं तो इसमें 4 से 5 चम्मच चावल का आटा या बेसन डालकर मिलाएं।
- आपका 100 प्रतिशत नैचुरल फेस ब्लीच तैयार है।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए लगा रहने दें।
- जब पेस्ट सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें।
- फेस ब्लीच को क्लीन करने के बाद चेहरे को मॉइस्चराइज करना न भूलें।
- आप सप्ताह में 1 बार इस फेस ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नैचुरल फेस ब्लीच लगाने के फायदे
ये नेचुरल ब्लीच चेहरे के दाग-धब्बे हटाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।
मॉनूसन के मौसम में कई लोगों को ऑयली स्किन की समस्या होती है। ये ब्लीच चेहरे से अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद कर सकता है।
पिंपल्स और एक्ने मार्क्स से निजात पाने के लिए भी घर पर बनाए ब्लीच का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस ब्लीच में टमाटर के रस और नींबू के रस का इस्तेमाल किया गया है, जो खुद में नैचुरल ब्लीच हैं। ये चेहरे के डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को तेजी से कम करने में मदद करते हैं। वहीं आलू का रस स्किन को अंदर से डीप क्लीन करने में मददगार साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेगनेंसी में सीढ़ियां चढ़ना सुरक्षित है? जानें इसके फायदे, नुकसान और जरूरी सावधानियां
अपने चेहरे पर किसी भी चीज को लगाते समय ध्यान दें कि इसका पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको टमाटर, चावल, नींबू या इस फेस ब्लीच में इस्तेमाल होने वाली किसी चीज से एलर्जी है, तो इसको लगाने से पहले स्किन केयर एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। जिन लोगों के चेहरे पर कटे और जले के ताजा घाव हैं, उन्हें ये फेस ब्लीच लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। कटने या जलने पर इस ब्लीच को लगाने से रिएक्शन की संभावना बढ़ जाती है, जो स्किन को अंदर से नुकसान पहुंचा सकता है।