माथे पर जमा कालेपन और चेहरे के डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए बनाएं स्पेशल फेसपैक, निखर जाएगी रंगत

माथे पर कालापन हो या चेहरे पर डार्क स्पॉट्स की समस्या, किचन में मौजूद इन 4 चीजों को मिलाकर बनाएं होममेड फेस पैक और दूर करें काले धब्बों की समस्या।
  • SHARE
  • FOLLOW
माथे पर जमा कालेपन और चेहरे के डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए बनाएं स्पेशल फेसपैक, निखर जाएगी रंगत


आप चेहरे का खूब ख्याल रखते हैं, रोज फेस वॉश से चेहरे को धोते हैं फिर भी कई बार आंखों के ऊपर का हिस्सा, यानी माथे का रंग बाकी चेहरे की अपेक्षा गहरा नजर आता है। माथे का ये कालापन दरअसल धूप में रहने, हार्मोनल बदलावों के कारण या फिर कुछ बीमारियों के कारण होता है। इसी तरह चेहरे पर डार्क स्पॉट्स (Dark Spots) की समस्या भी बहुत आम है। इन समस्याओं के कारण आपके चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है। आपकी स्किन क्वालिटी (Skin Quality) और ग्लो (Glowing Skin) का असर आपकी खूबसूरती (Beauty) पर सीधा दिखाई देता है। इसलिए आसान तरीके से माथे पर जमा कालेपन (Dark Forehead) से छुटकारा पाने के लिए और चेहरे के डार्क स्पॉट्स को दूर करने के लिए आप स्पेशल फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं डार्क स्पॉट रिमूवल फेस पैक बनाने का आसान तरीका और कुछ स्किन केयर टिप्स (Skin Care Tips) जो आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने में मदद करेंगी।

dark spots

डार्क स्पॉट रिमूवल फैस पैक ऐसे बनाएं

  • एक बाउल लें और इसमें 2 चम्मच योगर्ट डालें।
  • इस योगर्ट में 1 चम्मच चावल का आटा (Rice Flour) मिलाएं। इसे बनाने के लिए आप चावल को ग्राइंडर में पीस सकती हैं।
  • अब इस बाउल में 2 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच शहद डालें।
  • इन्हें एक चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब इस फेस पैक को हाथों से अपने चेहरे, माथे और गर्दन पर लगाएं।
  • इसे स्किन पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर माथे पर से रगड़ते हुए फेसपैक को छुड़ाएं।
  • इस तरह माथे का कालापन निकल जाएगा और डार्क स्पॉट्स भी धीरे-धीरे हल्के होने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: Homemade Vitamin C Toner: मुंहासे, दाग और ब्लैक हेड्स को दूर कर त्वचा पर नैचुरल ग्लो लाता है ये विटामिन C टोनर

क्यों फायदेमंद है ये फेस पैक?

इस फेस पैक में योगर्ट है, जो लैक्टिक एसिड से भरपूर होता है। लैक्टिक एसिड आपके चेहरे के डेड स्किन सेल्स को निकालकर आपकी रंगत को निखार देता है, इसलिए इसे नैचुरल एक्सफोलिएटर कहा जाता है। इसके अलावा इस फेस पैक में हल्दी है, जो रंग को निखारने और त्वचा को हानिकारक इंफेक्शन आदि से बचाने के लिए जानी जाती है। फेस पैक में मौजूद शहद आपकी त्वचा को जरूरी पोषक तत्व देता है और त्वचा का ग्लो बढ़ाता है। साथ ही चावल का पाउडर विटामिन बी का बहुत अच्छा स्रोत है। ये डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है और रंगत निखारता है। इसलिए अगर आप इस फेस पैक का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं, तो आपको रिजल्ट्स बहुत जल्दी देखने को मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: अपनी स्किन के अनुसार घर पर खुद ही बनाएं बॉडी स्क्रब, डेड स्किन सेल्स को निकालकर पाएं अपना नैचुरल निखार

dark forehead

इस फेसपैक के साथ जरूरी स्किन केयर टिप्स

  • अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो आप फेसपैक बनाते समय इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल या बादाम का तेल जरूर मिला लें।
  • आपको सप्ताह में 2 बार ये फेसपैक लगाना है, इससे ज्यादा बार इसका इस्तेमाल न करें।
  • धूप में निकलने से पहले चेहरे को कपड़े से ढकें या टोपी पहनकर निकलें, ताकि चेहरे पर सीधे धूप न पड़े।
  • धूप में निकल रहे हैं, तो सनस्क्रीन का प्रयोग जरूर करें ताकि आप टैनिंग से बच सकें।
  • फेसपैक लगाने के अलावा अपने चेहरे को रोजाना 2 बार फेसवॉश से जरूर धोएं।
  • चेहरे को धोने के बाद बिना देरी किए लाइट मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, ताकि त्वचा ड्राई न हो।

Read More Articles on Skin Care in Hindi




Read Next

Homemade Vitamin C Toner: मुंहासे, दाग और ब्लैक हेड्स को दूर कर त्वचा पर नैचुरल ग्लो लाता है ये विटामिन C टोनर

Disclaimer