
हर कोई खूबसूरत, ग्लोइंग त्वचा चाहता है। इसीलिए मार्केट मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से पटे पड़े हैं। लेकिन मार्केट में मौजूद ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स मिलाकर इन्हें बनाया जाता है, ताकि ये लंबे समय तक खराब न हों और रिजल्ट ज्यादा अच्छा दें। लेकिन ऐसे केमिकल्स वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स धीरे-धीरे आपकी त्वचा की नैचुरल खूबसूरती को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। इसका पता आपको अगले कुछ सालों के बाद चलता है, जब त्वचा अचानक से ढलने लगती है।
आमतौर पर चेहरे की खूबसूरती को खराब करने के 5 मुख्य कारण होते हैं- बार-बार मुंहासे निकलना, मुंहासों के दाग-धब्बे साफ न होना, ब्लैकहेड्स होना, त्वचा ढीली हो जाना और चेहरे के नैचुरल ग्लो का खत्म हो जाना।
क्यों फायदेमंद है विटामिन C टोनर
त्वचा की इन पांचों समस्याओं को ठीक करने के लिए और हेल्दी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए विटामिन C स्किन टोनर बहुत मददगार हो सकता है। विटामिन सी शरीर के लिए एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। त्वचा के लिए भी ये विटामिन बहुत फायदेमंद होता है। उम्र के साथ त्वचा पर आने वाले बदलावों को ये विटामिन दूर करता है, जिससे त्वचा लंबे समय तक हेल्दी रहती है और जवानी बनी रहती है। बहुत सारे एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: अपनी स्किन के अनुसार घर पर खुद ही बनाएं बॉडी स्क्रब, डेड स्किन सेल्स को निकालकर पाएं अपना नैचुरल निखार
विटामिन C टोनर के लिए सामग्री
- 100% विटामिन C पाउडर यानी एस्कॉर्बिक एसिड (ascorbic acid)
- ग्रीन टी का एक बैग
- डिस्टिल्ड वाटर
- डार्क ग्लास बॉटल
विटामिन C टोनर बनाने का तरीका
- एक कप डिस्टिल्ड वाटर लें और इसे गर्म करें।
- इसे कप में निकालें और इसमें 1 प्योर ग्रीन टी का बैग डालें और 4-5 मिनट इंतजार करें।
- अब आप जिस भी मात्रा में विटामिन सी टोनर बनाना चाहते हैं, उसी मात्रा में विटामिन सी पाउडर मिलाएं।
- 5% गाढ़ेपन के लिए 9 चम्मच ग्रीन टी वाला पानी लें और इसमें आधा चम्मच विटामिन सी पाउडर मिलाएं।
- 10% पोटेंसी के लिए आप 9 चम्मच ग्रीन टी में 1 चम्मच विटामिन C पाउडर मिला सकती हैं।
- ग्रीन टी में पाउडर मिलाने के बाद 2 मिनट तक इसे चम्मच या लकड़ी से अच्छी तरह मिलाएं, ताकि पाउडर आसानी से घुल जाए।
- बस आपका टोनर तैयार है।
इसे पारदर्शी शीशी के बजाय, गहरे रंग की शीशी में भरें और फ्रिज में रख लें। आप इसे एक बार बनाकर 7 दिन तक स्टोर कर सकती हैं। इसके बाद 5 मिनट में फिर नया टोनर बना लें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की डीप क्लीनिंग से लेकर निखार लाने तक इन 5 तरीकों से करें मूंग दाल का प्रयोग, बिना केमिकल आएगा ग्लो
कैसे करना है इस्तेमाल?
इस विटामिन सी टोनर का इस्तेमाल बहुत आसान है। इसका इस्तेमाल आप रोजाना रात में सोने से पहले कर सकते हैं। इसके अलावा धूप से लौटने के बाद जब त्वचा में जलन होती है, तब भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस्तेमाल के लिए सबसे पहले मुंह धोएं और फिर एक रूई का छोटा टुकड़ा (कॉटन बॉल) लें और इसे टोनर में भिगोकर गाल, माथा, गर्दन आदि सभी जगह साफ करें। आप चाहें तो इसे स्प्रे बॉटल में भरकर फेस पर स्प्रे भी कर सकती हैं। टोनर को लगाने के बाद कम से कम 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें, ताकि ये त्वचा में समा जाए। रेगुलर इस्तेमाल से आपकी त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी, त्वचा का निखार बढ़ेगा और चेहरा बिल्कुल फ्रेश और यंग दिखेगा।
Read More Articles on Skin Care in Hindi