चेहरे की खूबसूरती हम सभी के लिए मायने रखती है। मगर बाजार में मिलने वाले ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स लंबे समय में त्वचा को नुकसान ही पहुंचाते हैं। इसलिए आप अगर अपनी त्वचा खासकर चेहरे की नैचुरल ब्यूटी को बचाए रखना चाहते हैं, तो नैचुरल चीजों का प्रयोग करें। जैसे- मूंग दाल आपके चेहरे की कई समस्याओं में बड़ी फायदेमंद हो सकती है। आप त्वचा की सफाई से लेकर निखार पाने तक मूंग दाल को कई तरह से प्रयोग कर सकते हैं। खास बात ये है कि अगर आप मूंग दाल का ही प्रयोग करें, तो आपको दूसरे किसी स्किन केयर प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए आपको बतातें हैं कि इसे कैसे करें इस्तेमाल।
डेड स्किन सेल्स निकालने के लिए बनाएं मूंग दाल स्क्रब
चेहरे पर डेड स्किन सेल्स के जमा होने से चेहरे का रंग गहरा हो जाता है और ग्लो भी खत्म हो जाता है। नैचुरल ग्लो को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप त्वचा के डेड स्किन सेल्स को समय-समय पर निकालते रहें, ताकि नए स्किन सेल्स का निर्माण हो सके। चेहरे, कोहनी, घुटने, उंगलियों आदि पर जमा डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए आप मूंग दाल से स्क्रब बना सकते हैं। इसके लिए आधा मुट्ठी मूंग दाल को रात में पानी भिगोकर रख दें। सुबह उठकर इसे दरदरा पीस लें और फिर इसे चेहरे पर लगाकर रगड़ते हुए गोलाई में स्क्रब करें। धीरे-धीरे रगड़ते हुए जब स्क्रब छूट जाए, तो मुंह को सादे पानी से धो लें। आपके चेहरे की सभी डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगी।
इसे भी पढ़ें: चेहरे को साफ करने के लिए मंहगे फेशियल वाइप्स क्यों? इस तरह घर पर खुद ही बनाएं एंटी-एजिंग फेशियल वाइप्स
गोल्डेन ग्लो पाने के लिए मूंग दाल से बनाएं फेस पैक
चेहरे पर सोने सा निखार पाने के लिए आमतौर पर लोग बाजार में मिलने वाले केमिकलयुक्त फेशियल, ब्लीच या फेस पैक का सहारा लेते हैं। मगर ये काम आप बिना केमिकल के ही मूंग दाल से आसानी से कर सकते हैं। इसका फेस पैक बनाने के लिए आप 2 चम्मच मूंग दाल को थोड़े से दूध में रात में भिगोकर रख दें। सुबह इस दाल को दूध सहित पीसकर लाइट पेस्ट सा बनाएं। अब इसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी डालें और अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगा लें। थोड़ी देर सूखने दें और फिर रगड़ते हुए चेहरे को साफ करें। सादे पानी से धो लें। चेहरे पर निखार आ जाएगा।
टैनिंग दूर करने के लिए मूंग दाल का प्रयोग
अगर कभी धूप में ज्यादा देर रहने के कारण आपकी त्वचा जल जाती है, तो इससे त्वचा काली पड़ जाती है। सन-टैनिंग को दूर करना बेहद जरूरी है। पार्लर में इसके लिए डी-टैन पैक्स होते हैं, जिसके लिए हजारों रुपए ले लिए जाते हैं। मगर मूंग दाल से ये टैनिंग सिर्फ 20 मिनट में दूर हो सकती है। मूंग दाल में मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा के लिए डी-टैन की तरह ही काम करते हैं। इसे बनाने के लिए आप रात में पानी में 2 चम्मच मूंग दाल भिगाकर रख दें। सुबह इसका महीन पेस्ट बना लें और फिर में इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच दही मिला लें। जली हुई त्वचा पर इसे लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से दाल की लेयर को साफ करें और आप देखेंगे कि टैनिंग दूर हो गई है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों सी नाजुक, मुलायम और खूबसूरत त्वचा चाहिए, तो आज से ही रखना शुरू करें इन 5 तरीकों से स्किन का ख्याल
मुंहासे हैं तो भी काम आएगी मूंग दाल
अगर आपके चेहरे पर मुंहासों की समस्या हो तो इसे भी मूंग दाल के प्रयोग से आप पूरी तरह ठीक कर सकते हैं वो भी बिना दाग या निशान छोड़े हुए। आपको करना ये है कि थोड़ा सा मूंग दाल रात में पानी में भिगो दें। सुबह इसका पेस्ट बनाएं और इसमें 1 चम्मच देसी घी डालें। इसे आपस में अच्छी तरह मिलाकर मुंहासे वाली जगह पर लगा लें औरसूख जाने दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को हल्के हाथों से धो दें। सप्ताह में 3 दिन ऐसा करें, मुंहासे त्वचा पर ही मरने लगेंगे और थोड़े दिन में दाग-धब्बों सहित गायब हो जाएंगे।
पाएं सॉफ्ट ग्लोइंग त्वचा, बनाएं स्किन टोनर
मूंग दाल से स्किन टोनर बनाना भी बहुत आसान है। इसे बनाने के लिए आप रात में पानी में 1 चम्मच मूंग दाल भिगो दें। सुबह इसे बिल्कुल स्मूद पीस लें। अब एक कटोरी में 10 मिलीग्राम गुलाबजल लें और इसमें दाल का आधा चम्मच पेस्ट मिला लें। अगर आपके पास कोई एसेंशियल ऑयल है, तो उसे भी मिला लें। बस आपका बेहतरीन स्किन टोनर तैयार है। इसे किसी बॉटल में भरकर फ्रिज में रख लें और 5-6 दिन में खत्म कर लें। अन्यथा ये खराब हो जाएगा।
Read More Articles on Skin Care in Hindi