मुलायम, गुलाबी और खूबसूरत होठों के लिए घर पर बनाएं सर्दियों के लिए खास दालचीनी का लिप स्क्रब

फटे होठों और काले होठों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए खुद से बनाएं दालचीनी से ये बेहतरीन लिप स्क्रब। होंठ बनेंगे मुलायम और गुलाबी।
  • SHARE
  • FOLLOW
मुलायम, गुलाबी और खूबसूरत होठों के लिए घर पर बनाएं सर्दियों के लिए खास दालचीनी का लिप स्क्रब

सर्दियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में होठों के फटने, काले होने और सफेद पर्त की समस्या आम हो जाती है। कई बार होंठ फटने के कारण भी होठों पर डेड स्किन सेल्स की सफेद पर्त दिखाई देती है, जो कि आपकी खूबसूरती को खराब करती है। ऐसे में अगर आप अपने होठों को मुलायम और मॉइश्चराइज रखना चाहते हैं, ताकि आपके होठों का रंग काले के बजाय गुलाबी दिखे और होंठ खूबसूरत नजर आएं, तो आपको अपने होठों को स्क्रब करना चाहिए। लिप्स को रेगुलर स्क्रब करते रहने से डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं और नए स्किन सेल्स की ग्रोथ बढ़ जाती है। यही कारण है कि रेगुलर स्क्रबिंग से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम नजर आते हैं। बाजार में जो लिप स्क्रब मौजूद हैं, उनमें कई केमिकल्स होते हैं, जो आपके होठों की सेंसिटिव त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं और इनका दाम भी ज्यादा होता है। होठों जैसे सेंसिटिव अंग की प्राकृतिक कोमलता और खूबसूरती को बनाए रखने के लिए आपको सिर्फ नैचुरल चीजों का ही प्रयोग करना चाहिए। इसलिए हम आपको बता रहे हैं किचन में मौजूद चीजों से बेहतरीन नैचुरल लिप स्क्रब बनाने का आसान तरीका।

tips to get soft pink lips in hindi

क्यों जरूरी है लिप्स की स्क्रबिंग (Benefits of Lip Scrubbing)

आपको अपने लिप्स को रेगुलर स्क्रब करते रहना चाहिए। अच्छे रिजल्ट्स के लिए सप्ताह में कम से कम 2-3 बार लिप स्क्रब करना जरूरी है। लिप्स को स्क्रब करने से होठों के ऊपर जमा काली या सफेद पर्त, जो डेड स्किन सेल्स की होती है, निकल जाती है। इससे आपके लिप्स पर ताजी और नई स्किन आ जाती है और लिप्स अपनी प्राकृतिक रंगत में नजर आते हैं। रेगुलर लिप स्क्रब करते रहने से और लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करने से बार-बार होंठ फटने की समस्या भी दूर हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: होठों के फटने की वजह सिर्फ हवा का रूखापन नहीं, बल्कि ये 5 अंजाने कारण भी हो सकते हैं

लिप स्क्रब बनाने के लिए जरूरी सामग्री (How to Make Lip Scrub at Home)

  • 2 चम्मच दरदरी पिसी हुई चीनी
  • 1 चम्मच दालचीनी का पाउडर
  • आधा चम्मच विटामिन ई ऑयल
  • अगर उपलब्ध है, तो 3-4 बूंद दालचीनी का एसेंशियल ऑयल
  • 1 चम्मच नारियल का तेल
  • एक छोटा सा कंटेनर

कैसे बनाएं दालचीनी का बेहतरीन लिप स्क्रब (DIY Homemade Cinnamon Lip Scrub)

  • एक छोटे बाउल में चीनी का पाउडर लें और इसमें कोकोनट ऑयल और विटामिन ई ऑयल डालें।
  • इन्हें आपस में मिलाएं और फिर दालचीनी का पाउडर डालकर भी अच्छी तरह मिलाएं।
  • सभी सामग्रियां जब आपस में अच्छी तरह मिल जाएं, तो इसे एक छोटे कंटेनर में भरकर रख लें।
  • बस आपका बेहतरीन ऑल नैचुरल लिप स्क्रब तैयार है।
lip scrub for soft pink lips

लिप स्क्रब को कैसे करना है इस्तेमाल? (How to Use a Lip Scrub)

  • इस लिप स्क्रब को इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले अपने मुंह को माइल्ड फेसवॉश से अच्छी तरह धो लें।
  • अब थोड़ा सा लिप स्क्रब को अपनी उंगली पर लें और इससे लिप्स के ऊपर रगड़ें या मसाज करें।
  • आप चाहें तो किसी साफ लेकिन मुलायम ब्रिसल्स वाले टूथब्रश की भी मदद ले सकते हैं।
  • इस तरह से आपके लिप्स पर जमा डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगी।
  • 2-3 मिनट तक स्क्रब करने के बाद साफ पानी से अपने होठों और मुंह को धो लें।
  • अब होठों पर कोई लाइट लिप बाम या पेट्रोलियम जेली लगा लें। आप चाहें तो घर पर नैचुरल लिप बाम भी बना सकते हैं।

क्यों फायदेमंद है ये लिप स्क्रब?

ये लिप स्क्रब इसलिए फायदेमंद है क्योंकि इसमें कोकोनट ऑयल है, जो आपके लिप्स की त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। इसके अलावा विटामिन ई ऑयल है, जो आपके डेड स्किन सेल्स की जगह नए स्किन सेल्स की ग्रोथ को बढ़ाता है और होठों को प्राकृतिक रूप से मुलायम बनाता है। इस लिप स्क्रब में मुख्य रूप से चीनी का प्रयोग किया गया है, जो कि डेड स्किन सेल्स को निकालता है। इसलिए ये स्क्रब आपके होठों के लिए हर मौसम में परफेक्ट है, खासकर सर्दियों में होने वाली लिप्स से संबंधित समस्याओं के लिए तो ये बेस्ट है।

Read More Articles on Skin Care in Hindi



Read Next

चेहरे पर छोटे-छोटे पस भरे लाल दाने हो सकते हैं कॉमेडोनल मुंहासे, एक्सपर्ट से जानें इन मुंहासों का कारण और इलाज

Disclaimer