उम्र के बढ़ने का सबसे पहले असर त्वचा पर पड़ता है। चेहरे के आंखों के किनारे की झुर्रियां आपकी सुंदरता को फीका कर देती हैं। तो इस फीके हुए सौंदर्य के लिए कई बार लोग बहुत सारे एंटी-एजिंग क्रीम या घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, लेकिन सारे बेअसर साबित होते हैं। आपके भी सारे क्रीम और घरेलू नुस्खे बेअसर चुके हैं तो खीरे से बना एंटी एजिंग फेस मास्क इस्तेमाल करें।
कैसे काम करता है ये फेस मास्क
- खीरा में बहुत सारा पानी होता है जो बढ़ती उम्र में शुष्क होती त्वचा की पानी की जरूरत को पूरा करता है।
- खीरे में बहुत सारे मिनरल्स होते हैं जो त्वचा को ढीला होने से रोकता है और उसे चमकदार बनाएगा।
- खीरे में एस्ट्रीजेंट का गुण होता है जो त्वचा को टाइट बनाता है और उसे हाइड्रेट रखता है।
- साथ ही खीरे में काफी मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है जो त्वचा की गंदगी और टैनिंग साफ कर उसे जवां बनाता है।
जरूरी सामग्री
- 1/2 खीरा
- एलोवेरा जेल
- 1/2 नींबू
- गुलाबजल
- एक कटोरा
- ब्लेंडर
इसे भी पढ़ें- खीरा खाइए और सेहत से जुड़े ये 8 फायदे पाइए
फेस मास्क बनाने की विधि-
- फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आधे खीरे को छील लें।
- फिर उस खीरे के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।
- अब इन खीरों के टुकड़ों को ब्लेंडर में डालें।
- अब इसमें 2 चम्मच ताजा एलो वेरा का जैल डालें।
- फिर आधा नींबू निचोड़ें औऱ 1/2 चम्मच शुद्ध गुलाब जल डालें।
- अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
- आपका फेस मास्क तैयार है।
कैसे इस्तेमाल करें
- सबसे पहले अपने चेहरे और गर्दन को अच्छी तरह से धो लें।
- अब हल्के हाथों से थपकियां देकर चेहरे और गर्दन को सूखने दें।
- अब चेहरे और गर्दन पर ये मास्क लगाएं।
- अब इस मास्क को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
- जब मास्क सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- एक-एक दिन इसे छोड़कर एक महीने के लिए करें।
नोट: अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव हैं तो इसका प्रयोग करने से पहले सौंदर्य विशेषज्ञ से सलाह लें।
Read more articles on Beauty in Hindi.
Disclaimer