नींद पूरी होने के बाद भी सुस्ती बनी रहती है? राहत के ल‍िए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

नींद पूरी होने के बाद भी सुस्ती पोषण की कमी, डिहाइड्रेशन, अनहेल्दी डाइट, स्‍ट्रेस, ज्‍यादा कैफीन या अनियमित दिनचर्या के कारण हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
नींद पूरी होने के बाद भी सुस्ती बनी रहती है? राहत के ल‍िए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय


हम अक्सर यह सोचते हैं कि अच्छी नींद लेने के बाद हम तरोताजा महसूस करेंगे, लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता। कुछ लोग 7-8 घंटे की पूरी नींद लेने के बावजूद दिनभर सुस्ती, आलस्य और एनर्जी की कमी महसूस करते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे शरीर में पोषण की कमी, सही खानपान की कमी, पानी की कमी, खराब पाचन तंत्र या फिर ज्यादा कैफीन का सेवन। इसके अलावा, मानसिक तनाव और अनियमित दिनचर्या भी इस समस्या को बढ़ा सकते हैं। लगातार बनी रहने वाली सुस्ती न केवल आपकी कार्यक्षमता को प्रभावित करती है, बल्कि मानसिक सेहत पर भी असर डाल सकती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं और पूरे दिन एक्टिव बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए 5 उपाय आपकी दिनभर की सुस्ती को दूर करने में मदद करेंगे और आपको एनर्जी से भरपूर रखेंगे।

1. बादाम और किशमिश रातभर भिगोकर खाएं- Eat Soaked Almonds and Raisins

बादाम और किशमिश में भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो शरीर को एनर्जेट‍िक बनाए रखते हैं। रातभर इन्हें भिगोकर खाने से इनमें मौजूद पोषक तत्व बेहतर तरीके से एब्‍सॉर्ब होते हैं, जिससे सुस्ती कम होती है और शरीर में एनर्जी लेवल बढ़ता है। भीगे हुए बादाम और किशमिश पाचन को भी मजबूत बनाते हैं, जिससे शरीर में पोषण की कमी दूर होती है।

इसे भी पढ़ें- दिनभर थकावट और सुस्ती रहने का कारण बन सकती हैं ये 6 आदतें

2. नारियल पानी या छाछ पिएं- Drink Coconut Water or Buttermilk

buttermilk-benefits

अगर आपको दिनभर सुस्ती महसूस होती है, तो नारियल पानी या छाछ का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट करने के साथ-साथ इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को दूर करता है, जिससे थकान कम होती है। वहीं, छाछ में मौजूद प्रोबायोटिक्स पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं, जिससे शरीर में एनर्जी बनी रहती है।

3. आंवला या तुलसी के रस का सेवन करें- Amla and Tulsi Juice

pudina-tulsi-water

आंवला विटामिन-सी का बेहतरीन स्रोत है, जो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ मेटाबॉलिज्म को तेज करता है। वहीं, तुलसी के रस में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं और सुस्ती को दूर करते हैं। रोजाना सुबह खाली पेट एक चम्मच आंवला या तुलसी का रस पीने से दिनभर शरीर में एनर्जी बनी रहती है।

4. गुड़ और सौंफ का पानी पिएं- Drink Jaggery and Fennel Seeds Water

गुड़ में आयरन और मिनरल्स होते हैं, जो शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाते हैं और थकान को दूर करने में मदद करते हैं। सौंफ पाचन को मजबूत करती है और शरीर को हल्का व एनर्जेट‍िक बनाए रखती है। रोजाना सुबह गुनगुने पानी में गुड़ और सौंफ मिलाकर पीने से सुस्ती दूर होती है।

5. खजूर और दूध का सेवन करें- Consume Dates and Milk

खजूर नेचुरल एनर्जी बूस्टर है, जो थकान और कमजोरी को दूर करता है। दूध में कैल्शियम और प्रोटीन होते हैं, जो शरीर को मजबूत बनाते हैं। रात को सोने से पहले गुनगुने दूध में दो-तीन खजूर मिलाकर पीने से सुबह तरोताजा महसूस होगा।

इन 5 आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप दिनभर की सुस्ती को दूर कर सकते हैं और अपने शरीर को एनर्जेट‍िक बनाए रख सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

गर्दन की मसाज करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer