पसीने के कारण त्‍वचा में हो जाए इन्‍फेक्‍शन, तो राहत के ल‍िए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Sweat Infection: पसीने के कारण आपकी त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन हो गया है, तो कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पसीने के कारण त्‍वचा में हो जाए इन्‍फेक्‍शन, तो राहत के ल‍िए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय


Sweat Infection: मानसून के मौसम में च‍िपच‍िपाहट और द‍िन में पसीना न‍िकलने से त्‍वचा में रैशेज और खुजली की समस्‍या होने लगती है। पसीना और धूल के म‍िलने से त्‍वचा में र‍िएक्शन होने लगता है। इसे ही हम स्‍वेट इन्‍फेक्‍शन (Sweat Infection) कहते हैं। रैशेज बढ़ने के कारण जलन और लाल‍िमा की समस्‍या भी हो जाती है। पसीने के कारण होने वाले रैशेज के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जो लोग साफ-सफाई का ख्‍याल नहीं रखते, उन्‍हें त्‍वचा में रैशेज की समस्‍या हो सकती है। ज‍िन लोगों को ज्‍यादा पसीना आता है, उन्‍हें भी रैशेज की समस्‍या हो जाती है। कॉटन फैब्र‍िक न पहनने के कारण त्‍वचा, इन्‍फेक्‍शन का श‍िकार हो जाती है। इस लेख में हम जानेंगे पसीने के कारण होने वाले इन्‍फेक्‍शन को दूर करने के कुछ आसान घरेलू उपाय। 

1. एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल करें- Use Aloe Vera Gel For Infection  

त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन होने पर एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल करें। यह जेल रोगाणुरोधी होता है। ताजे जेल को पौधे से न‍िकालकर रैशेज पर लगाएं। ज‍िन लोगों को नैचुरल चीजों से एलर्जी होती है, वह मार्केट में म‍िलने वाले एलोवेरा जेल का प्रयोग भी कर सकते हैं। त्‍वचा पर एलोवेरा जेल लगाकर 30 म‍िनटों तक रखें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस उपाय को द‍िन में 2 बार अपनाएंगे, तो बेहतर पर‍िणाम म‍िलेगा।    

2. त्‍वचा पर लगाएं कोकोनट ऑयल- Apply Coconut Oil 

पसीने के कारण इन्‍फेक्‍शन हो गया है, तो कोकोनट ऑयल का प्रयोग करें। एक्‍ज‍िमा और सोरायस‍िस जैसे रोगों में भी कोकोनट ऑयल का इस्‍तेमाल फायेदमंद माना जाता है। इस तेल को मॉइश्चराइजर की तरह भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नार‍ियल तेल को हथेली में लेकर इन्‍फेक्‍शन वाले स्‍थान के चारों ओर धीरे-धीरे लगाएं। 1 घंटे के ल‍िए तेल को लगाकर छोड़ दें। इसके बाद पानी से त्‍वचा को साफ कर लें। इस उपाय को रोज आजमाने से इन्‍फेक्‍शन जल्‍दी ठीक हो जाएगा।   

3. ठंडी स‍िंकाई की मदद लें- Cold Compress For Infection 

home remedies for skin infection

त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन होने पर ठंडी स‍िंकाई की मदद लें। बर्फ को साफ कपड़े में लपेटकर इन्‍फेक्‍शन वाली जगह पर स‍िंकाई करें। सि‍ंकाई करते समय यह ध्‍यान रखें क‍ि त्‍वचा पर सीधे बर्फ न लगाएं। इससे फ्रॉस्‍टबाइट की समस्‍या हो सकती है। धूप से घर लौटकर पहले त्‍वचा को साफ करें और उसके बाद त्‍वचा पर बर्फ रखकर स‍िंकाई करें।  

4. शहद से दूर करें इन्‍फेक्‍शन- Use Honey For Sweat Infection 

शहद में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन हने पर शहद को प्रभाव‍ित ह‍िस्‍से पर लगाने से आराम म‍िलता है। शहद का इस्‍तेमाल करने के ल‍िए शहद को त्‍वचा पर लगाएं और 1 घंटे के ल‍िए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से त्‍वचा को धो लें। इस उपचार का प्रयोग द‍िन में 2 बार करने से जल्‍द पर‍िणाम द‍िखने लगेगा।

इसे भी पढ़ें- नाभ‍ि में इंफेक्शन के लक्षण नजर आने पर अपनाएं ये 5 उपाय  

5. सेब के स‍िरके का इस्‍तेमाल करें- Use Apple Cider Vinegar  

आधे कप पानी में एक बड़ा चम्मच एप्‍पल साइडर व‍िनेगर म‍िलाएं। इस म‍िश्रण में कॉटन पैड को भ‍िगोकर रैशेज या इन्‍फेक्‍शन वाले ह‍िस्‍से पर लगाएं। म‍िश्रण को अच्‍छी तरह से सूख जाने दें। सेब के स‍िरके का इस्‍तेमाल करने से इन्‍फेक्‍शन दूर होगा, इसमें एंटीमाइक्रोब‍ियल गुण पाए जाते हैं। त्‍वचा में चकत्ते, सूजन और दर्द को दूर करने के ल‍िए भी एप्‍पल साइडर व‍िनेगर का प्रयोग क‍िया जाता है।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

तीखा खाने के बाद पेट में होती है जलन? राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer