
Bad Home Remedies For Skin: आजकल हम सभी घरेलू उपायों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बिना सोचे-समझे किसी भी घरेलू उपाय का इस्तेमाल करने की आदत, आपकी त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। घरेलू उपाय हर किसी की त्वचा पर अलग तरह से रिएक्ट करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है। दो ऑयली स्किन वाले लोगों की त्वचा में भी कुछ फर्क जरूर होता है। इंटरनेट पर कई घरेलू उपाय बताए जाते हैं जिनका कोई आधार नहीं होता। न ही उन उपायों पर कोई ठोस साइंटिफिक रिसर्च मौजूद होती है। हम इन उपायों को आजमां तो लेते हैं लेकिन बाद में इन उपायों के बुरे परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। ऐसे ही 5 उपायों के बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
1. चेहरे पर नैचुरल एलोवेरा जेल लगाने का गलत तरीका
एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे को नमी मिलती है। एक्ने होने पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि नैचुरल एलोवेरा जेल से त्वचा में खुजली भी हो सकती है। एलोवेरा जेल को सीधे त्वचा पर लगाने के बजाय, उसमें नारियल तेल या बादाम का तेल मिक्स करके लगाना चाहिए।
2. चेहरे पर कच्चा लहसुन लगाना
झुर्रियों की समस्या दूर करने और त्वचा को टाइट करने के लिए लहसुन का इस्तेमाल चेहरे पर किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि यह घरेलू उपाय, फायदेमंद कम और नुकसानदायक ज्यादा हो सकता है। कच्चे लहसुन को बिना किसी चीज के साथ मिलाए, सीधे त्वचा पर लगा देने से एलर्जी, एक्जिमा, सूजन, रैशेज जैसी समस्या हो सकती है। इस घरेलू नुस्खे से बचना चाहिए।
3. चेहरे पर एक्ने होने पर नींबू लगाना
चेहरे की रंगत सुधारने, दाग-धब्बों को कम करने, चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए, नींबू का इस्तेमाल किया जाता है। यह सबसे लोकप्रिय घरेलू उपायों में से एक है। लेकिन आपको बता दें कि इस उपाय का इस्तेमाल एक्ने होने पर नहीं करना चाहिए। नींबू से चेहरे पर रैशेज, जलन की समस्या बढ़ सकती है। हाइपरपिगमेंटेशन और धूप के प्रति संवेदनशीलता जैसी समस्या भी हो सकती है। इसलिए इस नुस्खे से बचें।
इसे भी पढ़ें- स्किन पर चकत्ते, पित्ती या रैशेज हो जाएं तो हो सकते हैं ये कारण, एक्सपर्ट से जानें बचाव के टिप्स
4. चेहरे पर सीधे बर्फ लगाना
चेहरे की सूजन कम करने के लिए चेहरे पर सीधे बर्फ लगाना ठीक नहीं है। चेहरे पर सीधे बर्फ लगाने से त्वचा ड्राई हो सकती है। फ्रास्टबाइट की समस्या हो सकती है। यह समस्या होने पर त्वचा पर क्रिस्टल बनने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है। सेंसिटिव या ड्राई त्वचा है तो इस घरेलू उपाय से खासतौर पर बचना चाहिए। बर्फ को चेहरे पर लगाने के लिए, उसे एक साफ सूती कपड़े में डालें। इसके बाद, चेहरे की मालिश करें।
5. चेहरे को बेकिंग सोडा से स्क्रब करना
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल त्वचा पर करने से बचना चाहिए। बेकिंग सोडा का पीएच स्तर ज्यादा होता है। इसका इस्तेमाल किसी भी स्किन केयर से जुड़े नुस्खे में नहीं किया जाना चाहिए। बेकिंग सोडा की मदद से चेहरे पर पिंपल्स हो सकते हैं। त्वचा पर जगह-जगह बर्न भी हो सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।