बेकिंग सोडा बड़े कमाल की चीज है। खाना बनाने से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू इलाज तक इसके बहुत सारे प्रयोग किए जाते हैं, जिनके बारे में आप जरूर जानते होंगे। मगर क्या आप जानते हैं कि बेकिंग सोडा आपके पैरों से जुड़ी तमाम समस्याओं को चुटिकियों में दूर करने की ताकत रखता है? जी हां, अगर आप दिनभर जूता पहनते हैं, तो बेकिंग सोडा आपके लिए बड़े काम की चीज है। रात में सोने से पहले थोड़ा सा बेकिंग सोडा अपने जूतों में डालकर सोने से आप पैरों की कई समस्याओं से बच सकते हैं। आइए बताते हैं कैसे।
पैरों से आने वाली बदबू हो जाएगी दूर
अगर आप दिनभर जूता-मोजा पहनकर रखते हैं, तो आपके पैरों से बदबू आने लगती है। इस बदबू से छुटकारा पाना है, तो अगली बार जब आप जूता पहनने लगें, तो इसके अंदर आधा-आधा चम्मच बेकिंग सोडा डाल दीजिएगा। या फिर थोड़ा सा बेकिंग सोडा मोजे में लगा लीजिएगा। इससे आप कितनी भी देर जूता पहन के रखें, आपके पैरों से बदबू नहीं आएगी।
बेकिंग सोडा द्वारा पैरों की बदबू दूर करने का एक और तरीका है। आधी बाल्टी से कम पानी को हल्का गर्म करें और इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर घोल लें। अब इस पानी में पैरों को डालकर 10 मिनट बैठ जाएं और फिर पैरों को पोछें नहीं, बल्कि सूख जाने दें। आपके पैरों से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: पैरों में आता है ज्यादा पसीना? इन 4 घरेलू उपायों से दूर हो जाएगी आपकी पसीने और बदबू की समस्या
पैरों में पसीना और फंगल इंफेक्शन से मिलेगी राहत
कई बार कुछ लोगों को पैरों में ज्यादा पसीना आता है, जिसके कारण देर तक जूता पहनने पर फंगल इंफेक्शन की समस्या हो जाती है। अगर आपको भी पैरों में फंगल इंफेक्शन होता है या पसीना बहुत ज्यादा आता है, तो जूता पहनने से पहले मोजे में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल लें। इससे आपको पैरों में पसीना कम आएगा और बैक्टीरिया भी नहीं पनपेंगे, जिससे फंगल इंफेक्शन से राहत मिलेगी। बेकिंग पहले से मौजूद बैक्टीरिया और जर्म्स को मार देता है।
जूतों की बदबू हो जाएगी दूर
अगर आपके जूतों से बदबू आती है या जूता उतारते ही मोजों से तेज बदबू आने लगती है, तो इस बदबू को दूर करने का भी आसान उपाय बेकिंग सोडा ही है। रात में सोने से पहले थोड़ा सा बेकिंग सोडा दोनों जूतों में डाल कर रख दें। सुबह सोडा को बिना झाड़े ही जूता पहन लें। रातभर में आपके जूतों की बदबू भी निकल जाएगी और अगली शाम जब आप जूता उतारेंगे, तो पाएंगे कि आपके पैर पहले से ज्यादा मुलायम और चमकदार हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्मी की बदबू से राहत दिलाएंगे घर पर आसानी से बनने वाले ये डियो
चिपचेपन से मिलेगा छुटकारा
कई बार जूते की गंदगी और पैरों के पसीने के आपस में मिलने से जूता पहनने के थोड़ी देर बाद चिपचिपापन महसूस होने लगता है। ऐसा आमतौर पर कैनवस शूज पहनने वालों या बिना मोजे के जूता पहनने वालों को ज्यादा होता है। ऐसी स्थिति में पैरों के चिपचिपेपन से छुटकारा पाने का भी बेकिंग सोडा एक आसान तरीका है। बस जूता पहनने से पहले जूतों में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल लें और आराम से जिनती देर चाहे वॉक करें। आपके पैर चिपचिपे नहीं होंगे।
Read More Articles on Home Remedies in Hindi