स्वास्थ्य राशिफल

सेहत को लेकर पहले से रहना है सजग, तो यहां मिलेगा दैनिक, साप्ताहिक और मासिक स्वास्थ्य भविष्यफल

वैदिक काल से कुल 12 राशियां होती हैं। आकाश को जब 12 भागों में बांटा जाता है, तो 30-30 डिग्री के 12 भाग निकलते है। इन्हें ही 12 राशियों के नाम से जाना जाता है। ये राशियां इस प्रकार हैं- मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन। शास्त्रों की मानें तो ये राशियां मनुष्य के दैनिक जीवन को प्रभावित करती हैं। इनका प्रभाव आपके स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, व्यापार, रिश्तों आदि पर पड़ता है। यानी ज्योतिषशास्त्र जानने वाला योग्य इंसान इन राशियों के आधार पर आपके जीवन में होने वाली कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का पूर्व आभास पा सकता है। यही नहीं, इससे  आपकी किस्मत हाल भी पता चल सकता है। ज्योतिष शास्त्र में सभी राशियों को अंक के हिसाब से लिखा जाता है। चूंकि ये राशियां आपके स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती हैं इसलिए Onlymyhealth आपके लिए हर दिन सुबह दैनिक राशिफल, हर रविवार शाम को अगले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और हर महीने की अंतिम तिथि को अगले माह का मासिक राशिफल लाता है, जिसकी जानकारी देश के प्रतिष्ठित ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजिस्ट हमें देते हैं। आप हर रोज अपने निजी जीवन और स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए यहां राशिफल पढ़ सकते हैं।

दैनिक राशिफल में दैनिक जीवन में चल रही समस्याओं और एक्सपर्ट द्वारा उस दिन को बेहतर बनाने की टिप्स के बारे में बताया जाता है। साप्ताहिक राशिफल में बताया जाता है कि आपका आने वाला सप्ताह कैसा बीतेगा और स्वास्थ्य के लिहाज से आपको क्या सावधानियां बरतने की जरूरत है। वहीं, मासिक राशि फल आपको अलग-अलग राशि के ग्रहों और दशाओं से जुड़े पूरे महीने आप पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताता है, ताकि आप राशि फल पढ़कर सचेत हो सकें और आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को टाल सकें। तो हर रोज यहां राशिफल पढ़कर अपने दिन की शुरुआत करना न भूलें।

Related Articles