टीवी एक्‍ट्रेस हिना खान ने बताया, घर में वैक्स बनाकर कैसे पाएं अनचाहे बालों से छुटकारा, शेयर किया वीडियो

Homemade Wax: टीवी एक्‍ट्रेस हिना खान ने अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए होम मेड वैक्‍स बनाने का तरीका बताया है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
टीवी एक्‍ट्रेस हिना खान ने बताया, घर में वैक्स बनाकर कैसे पाएं अनचाहे बालों से छुटकारा, शेयर किया वीडियो


कोरोना वायरस महामारी के डर कारण अभी लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। होटल, रेस्‍टोरेंट, ऑफिस और खासकर सैलून जाने से कतरा रहे हैं। अधिकांश महिलाओं ने पार्लर से मुंह मोड़ लिया है। त्‍वचा और बालों की देखभाल के लिए घरेलू उपाय अपना रही हैं। जानी-मानी टेलिविजन स्‍टार हिना खान ने हाल ने हाल ही में एक विडियो पोस्‍ट करते हुए घर में वैक्‍स बनाने का तरीका बताया है। वैक्‍स अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का बेहतर तरीका माना जाता है। अधिकांश महिलाएं रेज़र के विकल्‍प के तौर पर वैक्‍स का इस्‍तेमाल करती हैं।

अगर आप भी सैलून जाने के बजाए घर में वैक्सिंग करना चाहती हैं। तो हिना खान का यह नुस्‍खा आपके काम का है। वीडियो में हिना खान ने बताया है कि घर में वैक्‍स कैसे बनता है, उन्‍होंने वैक्‍स बनाते हुए वीडियो पोस्‍ट किया है। हिना खान के वायरल वीडियो के माध्‍यम से यहां हम आपके साथ जानकारी शेयर कर रहे हैं, जो आपके काम आएगी।  

 
 
 
View this post on Instagram

Jusstttttt

A post shared by HK (@realhinakhan) onAug 17, 2020 at 10:59am PDT

होम मेड वैक्स बनाने के लिए जरूरी सामग्री

घर पर वैक्स बनाने के लिए आपको निम्‍नलिखित सामग्री की जरूरत पड़ सकती है:  

  • 1 कप शक्कर
  • आधा कप नींबू का रस 
  • 1 कप पानी लें 

घर पर वैक्स बनाने का तरीका

  • एक्‍ट्रेस हिना खान के मुताबिक, सबसे पहले एक बॉइल करने वाला पैन ले लीजिए। 
  • अब सभी सामग्री को धीमी आंच पर पकाएं और किसी चम्मच के माध्‍यम से उसे चलाते रहे। 
  • हिना खान के अनुसार, वैक्स को निरंतर चलाते रहना है ताकि यह एक अच्‍छा होम मेड वैक्‍स बनकर तैयार हो सके। 
  • वैक्स चलाते समय आपको यह ध्यान देना होगा कि पैन के किनारों पर यदि शक्कर जमने लगे तो उसे हटा देना है। 
  • वैक्स को तैयार करने में 10-15 मिनट लग सकते हैं। 
  • वैक्स जब गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें। 

होम मेड वैक्स का प्रयोग कैसे करें

वैक्स तैयार होने के बाद इसे अलग बर्तन में निकाल लिजिए। वैक्स का इस्‍तेमाल करने से पहले यह ध्‍यान रखें कि वैक्‍स गर्म न हो। वैक्‍स को ठंडा होने के बाद ही इस्‍तेमाल करें हिना खान के अनुसार, घर पर वैक्स बनाने से न सिर्फ पैसों की बचत होती है, बल्कि यह पूरी तरह से नेचुरल और केमिकल फ्री होता है। इसका कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं होता है।

Read More Articles On Home Remedise In Hindi

Read Next

Onion For Cold And C‍ough: प्‍याज के इस्‍तेमाल से दूर हो सकती है सर्दी-जुकाम की समस्‍या, जानिए प्रयोग का तरीका

Disclaimer