कान में भारीपन और दर्द (Ear Pain) एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना आपने कभी न कभी किया होगा। कई लोग इस समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं। वहीं, कुछ लोग घरेलू नुस्खों द्वारा इसका समाधान करने की कोशिश करते हैँ। क्या आप भी ऐसे ही लोगों में हैं? अगर हां, तो आपका यह रवैया आपके कान के लिए भारी पड़ सकता है। कान में भारीपन और दर्द होने पर इसे नजरअंदाज न करें। अगर आप इस तरह की परेशानी का समय पर इलाज नहीं करवाते हैं, तो आप बहरेपन का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में कान में भारीपन और दर्द होने पर अपना इलाज कराएं और इससे राहत पाने का तरीका अपनाएं। आइए जानते हैं कान में भारीपन और दर्द के कारण और ठीक करने का तरीका -
कान में क्यों होता है भारीपन महसूस ?
कान पर जब किसी तरह का दबाव पड़ता है, तो आपको अंदर से कुछ भरा हुआ सा महसूस होने लगता है। यह स्थिति तब उत्पन्न होती है, जब कान की यूस्टेशियन ट्यूब (eustachian tube) अवरुद्ध हो जाती है या ठीक से काम करना बंद कर देती है। हमारे कान में यूस्टेशियन ट्यूब एक पतली सी ट्यूब होती है, जो मध्य कान को नाक के पिछले हिस्से से जोड़ती है। यूस्टेशियन ट्यूब ईयरड्रम के दोनों ओर हवा के दबाव को संतुलित करने में हमारी मदद करती है। यह मध्य कान के स्राव को साफ करने में भी मदद करती है।
यूस्टेशियन ट्यूब तब खुलती है जब कोई व्यक्ति चबाता है, निगलता है या जम्हाई लेता है। यह हवा के दबाव को कान के अंदर बनने से रोकने में मदद करता है। कुछ परिस्थितियां यूस्टेशियन ट्यूब के कार्य को बाधित कर सकती हैं। इसके परिणाम स्वरूप कान में भारीपन और दर्द, बेचैनी और सुनने की समस्याओं जैसे लक्षण दिख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - बंद कान को खोलने के लिए आजमाएं ये 9 घरेलू नुस्खे, दूर होगा भारीपन और मिलेगा आराम
यूस्टेशियन ट्यूब (eustachian tube) किन परिस्थितियों में हो सकती हैं अवरुद्ध?
- कान में मैल (वैक्स) का जमना
- कान में घाव या फुंसी का होना
- कान में पानी या शैंपू जाना
- साइनस की परेशानी बढ़ना
- कान में संक्रमण फैलना
- कान के पर्दे में किसी तरह की परेशानी होना
- गले में खराश का होना
कान में भारीपन हो तो क्या करें ?
अगर आपके कान में भारीपन या फिर दर्द महसूस हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ताकि कान में भारीपन होने का सटीक कारण पता लग सके। वहीं, अगर किसी गंभीर परेशानी की वजह से आपके कान में भारीपन और दर्द महसूस हो रहा है, तो तुरंत आपका इलाज शुरू हो सके। इसके अलावा आप कुछ टिप्स से कान में भारीपन की परेशानी को कम कर सकते हैं। जैसे-
भाप लें
कान में या फिर नाक में किसी भी तरह की परेशानी होने पर भाप लेना काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप 1 बर्तन में अच्छे से पानी उबाल लें। अब इससे तौलिए की मदद से भाप ले सकते हैँ। इससे आपको काफी आराम मिलेगा। हालांकि, ध्यान रखें भाप लेने के बाद डॉक्टर के पास जाना भी जरूरी है।
जैतून तेल का इस्तेमाल
कान में दर्द या फिर भारीपन महसूस होने पर जैतून तेल का इस्तेमाल कर सकते हैँ। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपकी समस्या काफी ज्यादा बढ़ रही है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना ही आपके लिए बेहतर ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें - बाहरी कान का इंफेक्शन (स्विमर्स इयर) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के टिप्स
पेट्रोलियम तेली
कान में भारीपन होने पर अपने कान के आसपास पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैँ। लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी चीज को कान में डालने से पहले एक बार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।
आयुर्वेदिक इलाज अपनाएं
अगर कान में आपको लंबे समय से दर्द और भारीपन महसूस हो रहा है, तो आप आयुर्वेदिक इलाज भी अपना सकते हैं। आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी-बूटियां मौजूद हैं, जिससे कान की परेशानी से राहत पाया जा सकता है।
सर्जरी कराना
गंभीर परिस्थितियों में कान में भारीपन और दर्द होने पर आपको डॉक्टर सर्जरी की भी सलाह दे सकते हैं।
ध्यान रखें कि कान में भारीपन कई वजहों से हो सकता है। इसलिए अगर आपको कान में भारीपन और दर्द महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। साथ ही समय पर अपना इलाज शुरू कराएं। ताकि आपकी परेशानी न बढ़े।