क्या आपको डायबिटीज है और आपकी हार्ट सर्जरी हुई है तो आपको जान लेना चाहिए कि सर्जरी के बाद आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि बॉडी हेल्दी रहे क्योंंकि डायबिटीज एक गंभीर समस्या है और हार्ट सर्जरी के बाद आपको खुद पर विशेष ध्यान देना होगा। सर्जरी से पहले ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से आपको इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है इसलिए आपको ब्लड शुगर लेवल सर्जरी के बाद और पहले कंट्रोल में रखना होगा। इस लेख में हम डायबिटीज के साथ हार्ट सर्जरी होने पर रखी जाने वाली सावधानियों पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के पल्स हॉर्ट सेंटर के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक शुक्ला से बात की।
image source:google
डायबिटीज के साथ हार्ट कमजोर होने के रिस्क (Risk factors of diabetes and a weak heart)
- जो लोग इंसुलिन लेते हैं और उनकी हार्ट सर्जरी हुई है उनमें किडनी फेलियर की समस्या होने का खतरा रहता है।
- जिन लोगों को डायबिटीज (diabetes in hindi) होती है और उनकी हार्ट सर्जरी हुई है उनमें स्ट्रोक का खतरा ज्यादा होता है।
- डायबिटीज के मरीजों को हार्ट सर्जरी के बाद दवाओं का सेवन सही ढंग से करने की ज्यादा जरूरत होती है।
- डायबिटीज के मरीजों को हार्ट सर्जरी के बाद टीबी, यूरिन इंफेक्शन, चेस्ट इंफेक्शन होने का खतरा भी होता है।
इसे भी पढ़ें- क्या छींक आने पर आपको भी होता है सीने में दर्द? डॉक्टर से जानें इसके 5 कारण
हार्ट सर्जरी में किन बातों का ध्यान रखें? (Precautions with heart surgery)
टाइप 2 डायबिटीज (type 2 diabetes in hindi) में हार्ट डिसीज होने का खतरा ज्यादा होता है। टाइप 2 डायबिटीज के कारण हार्ट फेलियर, हार्ट की अनियमित धड़कन की समस्या और हार्ट अटैक की संभावना ज्यादा होती है। अगर आपकी हार्ट सर्जरी होने जा रही है तो सर्जरी के बाद और पहले इन बातों का ध्यान रखें-
डायबिटीज के साथ हार्ट सर्जरी से पहले (Pre-surgery care for diabetic patient)
1. सर्जरी से पहले आपको डॉक्टर की बताई सभी जरूरी गााइडलाइंस को फॉलो करना है।
2. इंंसुलिन की मात्रा बैलेंस रखने के लिए आपको हेल्दी डाइट लेनी चाहिए।
3. रोजाना एक्सरसाइज करें ताकि सर्जरी से पहले वजन कंट्रोल में रहें।
4. अपनी दवाओं का सेवन करना न भूलें, आपको समय पर दवा का सेवन करना है ताकि ब्लड शुगर लेवल न बढ़े।
डायबिटीज के साथ हार्ट सर्जरी के बाद (Post-surgery care for diabetic patient)
5. हार्ट सर्जरी के बाद ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखना जरूरी है।
6. आपको हर दिन ब्लड शुगर लेवल पर नजर रखनी चाहिए नहीं तो समस्या बढ़ सकती है।
7. आपको समय पर दवाओं का सेवन करना है और चीनी को पूरी तरह से अवॉइड करना है।
8. हार्ट को हेल्दी रखने के लिए फैट युक्त चीजों का सेवन न करें और डाइट को अच्छी तरह से फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें- हार्ट में स्टेंट डालना कितना सुरक्षित है? जानें डॉक्टर की राय
हार्ट डिसीज से बचने के लिए डायबिटीज कैसे कंट्रोल करें? (Tips to control diabetes in hindi)
image source:google
डायबिटीज और हार्ट डिसीज का गहरा नाता है। जिन लोगों को डायबिटीज होती है उनमें हार्ट डिसीज होने का खतरा बढ़ जाता है। हार्ट डिसीज होने का सबसे बड़ा कारण डायबिटीज भी है। जिन लोगों को डायबिटीज होता है उनमें हाई बीपी की समस्या भी होती है जिसके कारण उनका वजन बढ़ जाता है और मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आपको इन तरीकों को अपनाना चाहिए-
- नियमित रूप से एक्सरसाइज करें।
- फाइबर रिच डाइट का सेवन करें।
- रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पिएं।
- लो-ग्लाइसेमिक फूड्स का सेवन करें।
- स्ट्रेस कम करें और पर्याप्त नींद लें।
डायबिटीज के कारण बढ़ने वाली समस्याओं का ये मतलब नहीं है कि हार्ट सर्जरी रिस्की होती है पर आपको खास ख्याल रखने की जरूरत जरूर पड़ती है क्योंकि डायबिटीज का लेवल बढ़ने पर सर्जरी के बाद कई तरह की डिसीज होने का खतरा बढ़ सकता है इसलिए सही डाइट लें और शुगर लेवल कंट्रोल में रखें।
main image source:google