
जब कैंसर के टिश्यूज हृदय की कोशिकाओं में पहुंच जाती हैं तो इस स्थिति को हार्ट कैंसर (Heart Cancer) कहा जाता है। दिल में होने वाला कैंसर या हार्ट कैंसर एक दुर्लभ बीमारी है जो बहुत ही कम लोगों में देखी जाती है। दिल की कोशिकाओं में ट्यूमर बनने के कारण इसकी शुरुआत होती है और फिर ये पूरी कोशिकाओं को अपनी चपेट में ले सकते हैं। आमतौर पर फेफड़ों का कैंसर दिल तक फैल सकता है और इसकी वजह से भी दिल में कैंसर हो सकता है। फैलने वाले कैंसर को मेटास्टेटिक कैंसर कहा जाता है। कई बार लोगों को दिल में ट्यूमर की समस्या हो जाती है हालांकि हर मामले में ट्यूमर की वजह से कैंसर नहीं होता है लेकिन जब दिल में हार्ड ट्यूमर हो जाता है तो इसकी वजह से दिल में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। हार्ट कैंसर को प्राइमरी कार्डिएक कैंसर भी कहा जाता है। आइये दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ के के कपूर से जानते हैं हार्ट कैंसर के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में।
क्या है हार्ट कैंसर? (What Is Heart Cancer?)
(Image Source - Freepik.com)
प्राइमरी कार्डियक कैंसर या हार्ट कैंसर अत्यंत दुर्लभ बीमारी है जो कई कारणों से हो सकती है। कुछ लोगों को यह समस्या हृदय में ट्यूमर के बनने से हो सकती है वहीं कुछ लोगों को दिल के कैंसर की समस्या किसी दूसरे अंग से कैंसर के फैलने पर होती है। हृदय में शुरू होने वाला कैंसर अक्सर सार्कोमा होता है, यह एक प्रकार का कैंसर है जो शरीर के कोमल ऊतकों में होता है। हार्ट के पास किसी अंग में कैंसर होने पर रक्तप्रवाह के जरिए यह हृदय तक पहुंच सकता है। इसमें फेफड़े का कैंसर, स्तन कैंसर, अन्नप्रणाली का कैंसर, किडनी का कैंसर, ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और मेलेनोमा शामिल होते हैं।
इसे भी पढ़ें : तेजी से वजन घटाना आपके दिल के लिए हो सकता है बुरा, एक्सपर्ट से जानें कैसे पड़ता है हार्ट पर प्रभाव
हार्ट कैंसर के कारण (Heart Cancer Causes)
हार्ट कैंसर एक दुर्लभ बीमारी है और इसका सटीक कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है। कुछ लोगों में यह कैंसर एंजियोसारकोमा (कैंसरयुक्त ट्यूमर) की वजह से होता है। इसके अलावा कई लोगों में दिल का कैंसर शरीर के किसी अन्य अंगों से फैलने वाले कैंसर की वजह से हो जाता है। हार्ट कैंसर की समस्या के कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार से हैं।
- जेनेटिक कैंसर सिंड्रोम के कारण हार्ट कैंसर का होना।
- प्राइमरी कार्डियक लिम्फोमा की वजह से कैंसर का फैलना।
- हार्ट में ट्यूमर होने की वजह से।
- फेफड़ों से फैलने वाले कैंसर की वजह से।
- मेटास्टेटिक कैंसर के कारण।

हार्ट कैंसर की बीमारी के लक्षण (Heart Cancer Symptoms)
दिल में होने वाले कैंसर की समस्या में दिखने वाले लक्षण शुरुआत में बहुत सामान्य होते हैं लेकिन जैसे-जैसे कैंसर फैलता है ये लक्षण गंभीर होने लगते हैं। शुरुआत में घातक हार्ट ट्यूमर तेजी से बढ़ते हैं और ये दिल की बाहरी परत को नुकसान पहुंचाते हैं। जिसके बाद हृदय में कैंसर की कोशिकाएं पनपती हैं। हार्ट कैंसर में मुख्यतः सांस लेने की तकलीफ और छाती में गंभीर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इस समस्या में दिखने वाले कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं।
- सांस लेने में तकलीफ
- अत्यधिक थकान
- दिल की धड़कन में अनियमितता
- छाती में तेज दर्द
- बेहोशी
- खून के साथ खांसी का आना
- पीठ में भयंकर दर्द
हार्ट कैंसर का इलाज (Heart Cancer Treatment)
चिकित्सक हार्ट कैंसर के लक्ष्ण दिखने पर इसकी जानकारी के लिए कई तरह की जांच करते हैं। जिसके बाद स्थिति के अनुसार दिल के कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी के जरिए इसका इलाज किया जाता है। आमतौर पर शरीर के अन्य अंगों से फैलने वाले कैंसर की वजह से हार्ट कैंसर होने की स्थिति में इलाज सामान्य कैंसर के इलाज की तरह से ही किया जाता है। हार्ट कैंसर की बीमारी में चिकित्सक मरीज की शारीरिक स्थिति और बीमारी की स्थिति के हिसाब से इलाज करते हैं। कुछ मामलों में सर्जरी का भी इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि हार्ट कैंसर की स्थिति में ऑपरेशन काफी जटिल होता है।
(Image source - Freepik.com)
इसे भी पढ़ें : हार्ट में क्लॉटिंग (खून के थक्के जमने) के 5 कारण, एक्सपर्ट से जानें इसके लक्षण और इलाज
दुनियाभर में हार्ट कैंसर को लेकर तमाम शोध और अध्ययन अभी भी जारी हैं। एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिक इसके सटीक कारण का पता लगाने में जुटे हैं। हालांकि तमाम डॉक्टर्स का मानना है कि स्मोकिंग (धूम्रपान) भी हार्ट कैंसर का एक कारण हो सकता है। इसलिए इससे बचाव के लिए धूम्रपान की आदत को छोड़ना बेहतर है। दिल की सेहत का अच्छे से ख्याल रखने के लिए समय-समय पर दिल की सेहत की जांच जरूरी है।
(Main Image Source - Freepik.com)
Read More Articles on Heart Health in Hindi