Black Tea: क्या काली चाय पीने से भी घटता है वजन? सही तरीके से पिएं तो काली चाय भी है सेहतमंद

चाय पीना सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है, लेकिन इसे सही मात्रा में और सही तरीके से पीना चाहिए। ग्रीन टी की तरह ब्लैक टी पीने से भी वजन घट सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Black Tea: क्या काली चाय पीने से भी घटता है वजन? सही तरीके से पिएं तो काली चाय भी है सेहतमंद


दुनियाभर में ग्रीन टी से कहीं ज्यादा पॉपुलर ब्लैक टी है। भारत में भी 'चाय' का मतलब, काली चाय पत्ती से बनी चाय ही समझा जाता है। काली चाय दुनिया की सबसे पॉपुलर ड्रिंक होने के बावजूद कई लोग इसे सेहत के लिए नुकसानदायक बताते हैं। वास्तव में अगर गलत तरीके से पी जाए, या ज्यादा मात्रा में पी जाए, तो काली चाय ही क्या सभी चीजें नुकसादायक होती हैं। यही कारण है कि लोग ब्लैक टी की अपेक्षा ग्रीन टी को ज्यादा हेल्दी समझते हैं। ऐसा माना जाता है कि ग्रीन टी वजन घटाती है। तो क्या ब्लैक टी भी वजन घटाती है? इस आर्टिकल में आज हम आपको इसी बारे में कुछ साइंटिफिक तथ्य रखते हुए बातें बताएंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि ब्लैक टी यानी काली चाय के क्या फायदे हैं और इसे कैसे पीना चाहिए?

india tea benefits

शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद है काली चाय (Benefits of Black Tea)

रिसर्च बताती हैं कि ब्लैक टी में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में ऑक्सिडेशन को रोकते हैं और कई बीमारियों को दूर रखते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट्स, खासकर पॉलीफेनॉल आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म और पाचन (डाइजेशन) को ठीक रखता है। ये दोनों ही फंक्शन आपके शरीर के वजन को कम करने, चर्बी घटाने और एक्सट्रा कैलोरीज को बर्न करने में मदद करते हैं। इसके अलावा ब्लैक टी के सेवन से आपका स्ट्रेस कम होता है, जिससे नींद अच्छी आती है और दूसरे बायलॉजिकल प्रॉसेस अच्छी तरह फंक्शन करते हैं। इसलिए ब्लैक टी का सेवन अगर सीमित मात्रा में करें, तो आपके शरीर के लिए ये फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें: चुकंदर, पानी और नींबू से बनी ये ड्रिंक पिएं, शरीर की चर्बी घटेगी और गंदगी बाहर निकल जाएगी

black tea health benefits

क्या वजन घटाती है काली चाय? (Black Tea and Weight Loss)

वैज्ञानिक शोधों के अनुसार काली चाय यानी ब्लैक टी के सेवन से शरीर की वजन घटाने की प्रक्रिया तेज होती है। 2014 में की गई एक स्टडी में बताया गया कि 3 महीने तक रोजाना दिन में 3 बार ब्लैक टी पीने से अन्य बेवरेज पीने वालों की अपेक्षा ज्यादा वजन घटाया गया। इसी तरह 2017 में चूहों पर की गई एक रिसर्च में भी यही बताया गया था कि ब्लैक टी पीने से वजन सामान्य से ज्यादा घटाया जा सकता है। लेकिन यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि ब्लैक टी में कैफीन की मात्रा भी होती है, इसलिए इसका बहुत अधिक सेवन करना भी ठीक नहीं है।

एक दिन में कितनी चाय पी सकते हैं?

काली चाय यानी ब्लैक टी का ज्यादा सेवन आपके शरीर के लिए नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इसलिए आपको ब्लैक टी का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। वैज्ञानिकों के अनुसार आप एक दिन में 2-3 कप तक ब्लैक टी का सेवन कर सकते हैं। 4 कप ब्लैक टी से ज्यादा का सेवन रोजाना करना आपके शरीर और स्वास्थ्य के लिए कई तरह की मुश्किलें पैदा कर सकता है। चाय में मौजूद कैफीन आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। इसलिए 3 कप से ज्यादा ब्लैक टी न पिएं।

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने की शुरुआत कर रहे हैं तो पहले जान लें 6 जरूरी नियम, ताकि बेकार न जाए आपकी मेहनत

black tea for weight loss

चाय कैसे पीना होता है ज्यादा फायदेमंद?

आमतौर पर भारत में लोग ब्लैक टी के साथ दूध मिलाकर पीते हैं। दूध वाली चाय का सेवन बड़े पैमाने पर किया जाता है। हालांकि सामान्य लोगों के लिए इस चाय को पीने में कोई परेशानी नहीं है। लेकिन फुल फैट दूध से बनी चाय पीने से आपके शरीर में फैट बढ़ सकता है। इसलिए अगर आपको ब्लैक टी दूध में पीनी है, तो आप स्किम्ड दूध के साथ बनाकर पिएं। लेकिन जो लोग अपने वेट को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शियस हैं या जिनका वजन ज्यादा है, वो लोग बिना दूध वाली ब्लैक टी पिएं। इसे बनाने के लिए-

  • पानी में थोड़ी सी ब्लैक टी डालकर उबालें।
  • इसे छानकर इसमें आधा नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर पिएं।
  • इस तरह से बनाई गई ब्लैक टी आपके वजन घटाने के लिए बेस्ट है।

Read More Articles on Weight Management in Hindi

Read Next

Weight Loss Drink: चुकंदर के पानी और नींबू से बनी ये ड्रिंक पिएं, शरीर की चर्बी घटेगी और गंदगी बाहर निकल जाएगी

Disclaimer