Healthcare Heroes Awards: गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जुड़ रहे हैं आध्यात्मिक गुरु और शांतिदूत श्री श्री रविशंकर

इस बार वैश्विक मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांतिदूत Sri Sri Ravi Shankar गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में Healthcare Heroes Awards के साथ जुड़ रहे हैं।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Feb 17, 2023 15:19 IST
Healthcare Heroes Awards: गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जुड़ रहे हैं आध्यात्मिक गुरु और शांतिदूत श्री श्री रविशंकर

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Healthcare Heroes Awards अपने तीसरे संस्करण के साथ एक बार फिर वापसी कर रहा है और इस साल की थीम है Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards। यह इवेंट उन हेल्थकेयर हीरोज के लिए है, जो अपने काम और अपनी टेक्नोलॉजी की बदौलत देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं और सेहतमंद रहने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

लोग स्वस्थ रहेंगे तो देश तेजी से आगे बढ़ेगा। भारत के हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी से नए इनोवेशन किए जा रहे हैं और स्टार्ट अप्स इस सेक्टर को नई दिशा दे रहे हैं। इस सेक्टर को प्राथमिकता देते हुए इसे और आगे ले जाना चाहिए और यह तभी होगा जब हम इस सेक्टर से सबंधित स्वास्थ्यकर्मियों, हेल्थ गुरु, एंटरप्रेन्योर और नई टेक्नोलॉजी को पहचान देंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। यह चीज onlymyhealth बीते दो सालों से अपने Healthcare Heroes Awards के माध्यम से बखूबी कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- Healthcare Heroes: Health-Tech, Well-Being Conclave, Awards - इन कैटेगरी में विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित

अब हम तीसरे साल में हैं और इस साल के Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards में एक अलग ही माहौल देखने को मिलेगा, क्योंकि इस बार वैश्विक मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांति दूत Sri Sri Ravi Shankar गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में इस इवेंट के साथ जुड़ रहे हैं। वह आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक हैं, जिसके माध्यम से वह लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से जीने के तरीके बताते हैं। उन्होंने तनाव मुक्त, हिंसा मुक्त समाज की परिकल्पना की है और इसके लिए वह काम भी कर रहे हैं। आज उनके साथ करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं।

आपको बता दें कि यह कॉन्क्लेव और अवार्ड शो 05 मार्च 2023 को शाम तीन बजे से दिल्ली के ललित होटल में आयोजित किया जाएगा, जहां हेल्थकेयर से जुड़ी कई शख्सियतें जुड़ेंगी। अगर आप भी अपने प्रोडक्ट और सर्विस के जरिए हेल्थकेयर सेक्टर में कुछ नया कर रहे हैं या फिर लोगों को सेहतमंद रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं, तो खुद को इस अवार्ड शो के लिए नॉमिनेट करें। यही नहीं, आप खुद को रजिस्टर्ड करके अपनी सीट को रिजर्व कर सकते हैं और कॉन्केल्व का हिस्सा बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Healthcare Heroes Awards के तीसरे संस्करण की हो रही है जल्द शुरुआत, हो जाएं तैयार

ज्यादा जानकारी और नॉमिनेशन के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें - https://www.onlymyhealth.com/events/healthcare-heroes-awards

Disclaimer