कुछ अलग दिखने की चाह में आज के युवा बॉडी पियरसिंग करा रहे हैं। बॉडी पियरसिंग यानी कान, नाक, जीभ, नाभि आदि में छेद करवाना। यहां तक कि जिस तरह अच्छे कपड़ों के साथ अच्छे सैंडल और फुटवियर पहनते हैं, उसी तरह होंठ या शरीर में कौन सी एक्सेसरीज इस्तेमाल करनी चाहिए। इसके लिए बॉडी पियरसिंग का चलन बढ़ा है। युवाओं के लिए जीभ की पियरसिंग कराना फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। जीभ छिदवाकर स्टड्स पहनना या फिर छोटी सी बाली पहनना उनके लिए खुद को स्टाइलिश साबित करने का एक तरीका है। लेकिन एक नए शोध के अनुसार यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
टंग पियरसिंग के नुकसान
जहां एक ओर जीभ की पियरसिंग युवाओं में अपनी जगह बना चुकी है, वहीं विशेषज्ञों के अनुसार, इससे दांतों से जुड़ी कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जीभ की पियरसिंग कराने से मसूड़ों पर चोट लगती है और हड्डी के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। पियरसिंग कराने वालों में आगे चलकर नर्वस-सिस्टम से जुड़ी कई समस्याएं भी घर कर जाती हैं।
विशेषज्ञ कहते हैं कि जीभ की पियरसिंग के कारण आप दिनभर अपनी जीभ को मुंह में ही इधर-उधर करते रहते हैं। इसकी वजह से मसूड़ों में इंफेक्शन हो सकता है। जिसके चलते बोन-लॉस का खतरा भी हो सकता है। कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बेर्टा के डॉक्टर लिरान के अनुसार ये स्थिति खतरनाक साबित हो सकती है।
इसका एक नुकसान ये हैं कि पियरसिंग टूटकर आपके मुंह से पेट में जा सकती है या फिर किसी नाल में फंस सकती है। कई बार ऐसा भी होता है कि रात को सोते वक्त दांत के नीचे कुछ कठोर सा आने पर हम उसे दबाने लग जाते हैं। अगर पियरसिंग नहीं टूटती है तो दांतों को तो नुकसान होता ही है।
शोध का नतीजा
इस रिसर्च के लिए जितने भी लोगों से पियरसिंग के प्रति प्रतिक्रिया मांगी तो उनमें से 51.9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पियरसिंग की वजह से उनके मुंह में सूजन आ जाती है और 45.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पियरसिंग की वजह से उनके मुंह में खून आता है।
रिसर्च के दौरान जब उनके मुंह का निरीक्षण किया गया तो उनमें से 14 प्रतिशत लोगों के दांत फ्रैक्चर मिला और 26.6 प्रतिशत लोगों में मसूड़े पीछे खिसक चुके थे। आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि जितने लोगों ने पियरसिंग करायी थी उन्हें ये पता भी नहीं था कि पियरसिंग कराने से ऐसे नुकसान हो सकते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि पियरसिंग कराने वालों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वे समय-समय पर डॉक्टर के पास जाते रहे ताकि किसी भी तरह की समस्या होने पर उसे तुरंत ठीक किया जा सके।
इसके अलावा अगर आपको टंग पियरसिंग करवाने का इतना ही शौक है तो किसी अच्छे प्रोफेशनल्स से ही बॉडी पियरसिंग कराएं। हमेशा सुरक्षित और बिना इस्तेमाल की हुई सुई का प्रयोग करने के लिए कहें। पियरसिंग के बाद की सुरक्षा का जरूर ध्यान रहे। हमेशा साफ-सफाई का ध्यान रखें। अगर आप जीभ पर पियरसिंग करवा रहे हैं तो उस दिन सिर्फ तरल पदार्थो का ही सेवन करें।
इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्ट/कमेंट कर सकते हैं।
Image Source : Getty
Read More Articles on Piercing in Hindi