स्वाइन फ्लू का असर वैसे तो देश के लगभग सभी राज्यों में लेकिन ओडिशा में यह स्थिति काफी भयावाह है। ओडिशा में स्वाइन फ्लू से रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, एच1एन1 वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति का इलाज कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में चल रहा था, जिसने रविवार को दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने कहा कि 19 नमूने जांच के लिए क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) को रविवार को भेजे गए, जिसमें से एक में वायरस पाया गया। अधिकारी ने कहा कि संक्रमण के इस नए मामले के साथ राज्य में एच1एन1 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 346 हो गई है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Health News In Hindi
Disclaimer