बच्चों के लिए डाइटरी सप्लीमेंट्स फायदेमंद होते हैं या नुकसानदायक? जानें इन्हें खिलाने में जरूरी सावधानियां

वयस्‍क ही नहीं, बच्‍चों को भी डाइटरी सप्‍लीमेंट्स दी जाती हैं। लेकिन यह उनके लिए कितनी फायदेमंद हैं, आइए इस लेख में जानें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों के लिए डाइटरी सप्लीमेंट्स फायदेमंद होते हैं या नुकसानदायक? जानें इन्हें खिलाने में जरूरी सावधानियां

आपने बहुत से लोगों को डाइटरी सप्‍लीमेंट लेते देख और सुना होगा। यह सप्‍लीमेंट्स इसलिए उन पोषक तत्‍वों की को पूरा करने के लिए ली जाती हैं, जो हम अपने सामान्‍य खाने से नहीं ले पाते हैं।  कुछ वयस्‍क, तो कुछ बच्‍चों को भी डाइटरी सप्‍लीमेंट्स दी जाती हैं। यह एक तरीके से बच्‍चों में उनके इष्‍टम स्‍वास्‍थ्‍य और विकास के लिए दी जाती हैं। लेकिन बच्‍चों के लिए ये सप्‍लीमेंट्स फायदेमंद हैं या नुकसानदाय, आइए इस लेख में विस्‍तार से जानें। 

बच्‍चों के लिए डाइटरी सप्‍लीमेंट्स 

बच्‍चों के लिए पोषक तत्‍वों की कमी को पूरा करने के लिए डाइटरी सप्‍लीमेंट्स दी जाती हैं। जिसमें बच्‍चों के लिए ये सप्‍लीमेट्स गम्‍स, चबाने वाली गोलियों और पाउडर व ड्रिंक्‍स के रूप में मिलती हैं। ये डाइटरी सप्‍लीमेंट्स बच्‍चों को सभी आवश्‍यक विटामिन्‍स प्रदान करती हैं। हालांकि इन डाइटरी सप्‍लीमेंट्स के कुछ फायदे, तो कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। यदि आप अपने बच्‍चे को ये सप्‍लीमेंट्स देते हैं, तो आप यहां नीचे दी गई कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखें। 

Dietary Supplements For Kids

डाइटरी सप्‍लीमेंट्स के नुकसान 

हेल्‍थ एक्‍सर्पट्स के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि डाइटरी सप्‍लीमेंट्स पर लगा लेबल कहता है कि यह प्राकृतिक हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि ये आपके बच्‍चे के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। इसकी गलत खुराक बच्‍चों में कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का कारण भी बन सकती हैं। जैसे: 

  • पेट दर्द 
  • सिरदर्द
  • दस्‍त 
  • उल्‍टी आदि। 

यही वजह है कि आप बिना डॉक्‍टरी सलाह के बच्‍चें को कोई भी सप्‍लीमेंट्स न दें। 

इसे भी पढ़ें: कूल्‍हों से जुड़ी समस्‍या है हिप डिस्प्लेसिया, जानें कैसे करती है बच्‍चे के चलने-फिरने को प्रभावित

डाइटरी सप्‍लीमेंट्स के फायदे 

जैसा कि हमने ऊपर भी आपको बताया है कि इसके कुछ नुकसान और कुछ फायदे भी हैं, तो यहां अब आप डाइटरी सप्‍लीमेंट्स के कुछ फायदे भी जान लें। 

मल्टीविटामिन

छोटे बच्चे, जिन्‍हें कि शाकाहारी भोजन खिलाया जाता है, उन्हें डाइट्री सप्‍लीमेंट्स का फायदा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह उन्हें विटामिन बी 12 जैसे विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है।

Health Benefits Of Dietary Supplements

विटामिन डी

डाइटरी सप्‍लीमेंट्स लेने से आपके बच्‍चे को विटामिन डी प्राप्‍त होता है। विटामिन डी बच्‍चों के स्‍वस्‍थ विकास और स्‍वस्‍थ शरीर के लिए काफी जरूरी होता है। एक अध्‍ययन में भी पाया गया है कि बचपन में विटामिन डी की कमी, बच्‍चों में हाई ब्‍लड प्रेशर के खतरे को बढ़ाती है। इसके अलावा, यह विटामिन डी बच्‍चों की मजबूत हड्डियों के लिए भी जरूरी है। 

प्रोबायोटिक्स

यदि आपका बच्चा एंटीबायोटिक्स ले रहा है, तो उसे दस्त या कब्ज जैसी प्रतिक्रियाओं को कम करने के लिए प्रोबायोटिक्स दिया जा सकता है। लेकिन यह तब दें, जब एक बार एंटीबायोटिक कोर्स पूरा हो जाए। 

इसे भी पढ़ें: बच्‍चों में नींद की कमी बन सकती है कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का कारण, जानें कैसे दें बच्‍चों को अच्‍छी नींद

फिश ऑयल 

फिश ऑयल सप्‍लीमेंट या मछली का तेल ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो बच्चे के मस्तिष्क के विकास के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा, यह मांसपेशियों के विकास समेत कई फायदों से भरपूर माना जाता है। 

बच्‍चों को न दें ये सप्‍लीमेंट्स 

हालांकि, बच्‍चों के लिए डाइटरी सप्‍लीमेंट्स फायदेमंद हैं, लेकिन कुछ डाइटरी सप्‍लीमेंट्स ऐसे भी हैं, जिनसे सख्ती से बचने की आवश्यकता है:

मेलाटोनिन-  ऐसा माना जाता है कि मेलाटोनिन आपके बच्चे के शरीर में हार्मोन के सामान्य कामकाज को रोक सकता है। इसलिए आप अपने बच्‍चे को इस डाइटरी सप्‍लीमेंट को देने से बचें। 

कैनाबिडिओल माता-पिता अपने बच्चों को कैनाबिडिओल देने से भी बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इसमें सक्रिय टेट्राहाइड्रोकैनाबिनॉल की बढ़ी हुई मात्रा है, जो कि भांग में पाया जाने वाला एक साइकोएक्टिव केमिकल है।

यदि आप स्‍वयं या फिर अपने बच्‍चे को कोई डाइटरी सप्‍लीमेंट देने की सोच रहे हैं, तो बिना डॉक्‍टरी परामर्श के न दें। क्‍योंकि गलत खुराक, गलत सप्‍लीमेंट्स फायदे के बजाय, आपके बच्‍चे को नुकसान में डाल सकती है और कई स्‍वास्‍थ्‍य चिंताएं पैदा कर सकती है। 

Read More Article On Children Health In Hindi 

Read Next

COVID-19 के शिकार हो सकते हैं मोटापे से ग्रस्त बच्चे, जानें बच्चों को मोटापे से बचाने के लिए CDC की गाइडलाइन

Disclaimer