बालों को सेहतमंद बनाये रखने के लिए जरूरी पैक्स अपनाने के लिए आपको बाहर पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं है। आप चाहें तो अपने घर पर ही उपलब्ध सामानों से बेहतरीन हेयर पैक्स तैयार कर सकती हैं। ये हेयर पैक्स बालों को बिना कोई क्षति पहुंचाये उन्हें बनाते हैं, मजबूत और खिला-खिला। दिन भर क्या-क्या नहीं झेलते आपके बाल। धूल, मिट्टी और प्रदूषण की मार, लेकिन क्या उसके बदले में आप उनकी समुचित देखभाल करती हैं। सही देखभाल न होने के कारण बाल रूखे और बेजान होकर टूटने लगते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि रोजमर्रा के कामों से समय निकालकर अपने बालों की ओर भी ध्यान दिया जाए। बालों की देखभाल करने के लिए कुछ आसान से पैक बनाकर घर में नियमित तौर पर लगाने से आपको काफी फायदा मिल सकता है।
- हेयर पैक बनाने के लिए एक केले को मैश करिए। इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नीबू का रस डालें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें। इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं, खासकर जड़ों पर धीरे-धीरे मलें। एक घंटे के बाद बालों को धो लें। इसके बाद आप महसूस करेंगी कि आपके बाल पहले से अधिक नरम और मुलायम हो गए हैं।
- दो चम्मच नींबू के रस में एक कप दही मिलाइये और सिर पर बालो की जड़ों में लगा लीजिये। इसे 10 मिनट तक छोड़ दीजिये और सिर को सादे पानी से धो लीजिये। इससे रूसी गायब हो जाती है और सिर में नमी बनी रहती है।
- एक कटोरी में दो अण्डे का पीला भाग और एक का सफेद भाग मिला लीजिए। इसमें एक चम्मच नीबू और कुछ बूंद शहद मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर बालों में लगाएं। इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर धो दें।
- नारियल तेल और रेड वाइन को समान्य मात्रा में लें। इस मिश्रण को हल्के हाथों से बालों की जड़ों में लगाएं। दस मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे आपका सिर ठंडा बना रहेगा।
- एक अण्डे का सफेद भाग लीजिए और उसे बालों में अच्छी तरह से लगाएं। इसमें और कुछ भी न मिलाएं। इसे अच्छे तरीके से सूखने दीजिए। जब यह सूख जाए तो बाल धो लीजिए। अण्डे के सफेद भाग को सप्ताह में दो बार बालों में लगाएं। दो माह के भीतर ही परिणाम दिखने लगेगा।
- मेथी बालों को प्राकृतिक रूप से पोषित कर उनमें चमक लाती है और उन्हें रेशमी बनाती है। इसलिए रात को मेथी के कुछ दानों को भिगोकर रख दीजिए। जब ये बीज मुलायम हो जाएं तो इन्हें पीसकर, पेस्ट बना लीजिए। अब इस पेस्ट में इसकी मात्रा के आधे के बराबर दही मिलाएं और इस पैक को बालों में लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे धो डालिए।
खूबसूरत व चमकदार बाल पाने के लिए उनकी उचित देखभाल जरूरी है। बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हेयर पैक काफी महत्त्वपूर्ण होते हैं।