ग्रीन टी में है सेंसिटिव दांतो के दर्द का इलाज

दिन-रात इस दर्द से आराम पाने के लिए अगर आप पेन किलर खाते हैं तो अब आपको ये खाने की जरूरत नहीं है सिर्फ ग्रीन टी पीने से आपके दांतों का इलाज हो जाएगा। आपको किसी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्रीन टी में है सेंसिटिव दांतो के दर्द का इलाज

ग्रीन टी आपकी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है ये तो आप जानते हैं। लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगें कि ग्रीन टी पीने से आपके सेंसिटिव दांतों का सारा दर्द गायब हो सकता है। वैसे आप ये जानते हैं कि आपके दांतों में दर्द क्यों होता है। दांतों का दर्द डॉक्टर ठीक करने के लिए क्या इलाज देते हैं। दिन-रात इस दर्द से आराम पाने के लिए अगर आप पेन किलर खाते हैं तो अब आपको ये खाने की जरूरत नहीं है सिर्फ ग्रीन टी पीने से आपके दांतों का इलाज हो जाएगा। आपको किसी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसलिए जरूरी है ब्रश करना

दांत में दर्द क्यों होता है?

दरअसल आपके दांतों में दर्द की वजह इनकी प्रोटेक्शन लेयर है। हेल्थी दांतो पर enamel प्रोटेक्शन होती है। आपके दांतों की रूट्स पर cementum की लेयर होती है जिसकी वजह से ना तो आपके मुंह से बदबू आती है और ना ही आपके दांतो पर दर्द होता है। लेकिन जब आप अपने दांतों का ठीक से ख्याल नहीं रखते। वक्त बेवक्त खाते हैं या फिर किसी बिमारी के बाद भी ये लेयर दांतों से हट जाती है। इसलिए जब आप ठंडा या गर्म, खट्टा या मीट्ठा खाते हैं तो आपको दांतो पर सेंसिटिविटी महसूस होती है जिसे ज्यादा दिनों तक इग्नौर किया जाए तो दर्द बढ़ जाता।

डॉक्टर दांतों को दर्द का इलाज कैसे करते हैं?

आप जब भी डॉक्टर के पास अपने दांतों के दर्द का इलाज करवाने जाते हैं तो अधिकतर डॉक्टर nanohydroxyapatite ट्यूब आपके दांतों पर इस्तेमाल करते हैं। इसे लगाने से लिक्वड और फूड आपकी दांतों की नसों तक नहीं पहुंच पाता जिसकी वजह से आपको दर्द में राहत महसूस होती है। लेकिन ये इलाज हमेशा के लिए नहीं होता। ब्रश करने से खाने-पीने से ये आपके दांतों से जैसे ही हटता है आपके दांतो में दोबारा दर्द शुरु हो जाता है।

ग्रीन टी पीने से दर्द कैसे ठीक होगा?

एक रिसर्च के मुताबिक ग्रीन टी में EGCG होता है जिसमें बैक्टिरिया से लड़ने की ताकत होती है। एक बार ग्रीन टी पीने के बाद आपके दांतों पर अगले 96वें घंटो तक EGCG की परत बनी रहती है जिसकी वजह से आपके दांतों पर मैल जमा नहीं होता और लिक्विड या फूड आपके दांतों की नसों तक नहीं पहुंचता। इसलिए माना जाता है कि ग्रीन टी पीने से सेंसिटिव दांतों का दर्द गायब हो जाता है।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Dental Health In Hindi

Read Next

टूथपिक के इस्‍तेमाल से दांतों में लग सकती है ये बीमारी

Disclaimer