Green Tea And Aloe Vera PFack Benefits: स्किन को हेल्दी और बेदाग बनाए रखने के लिए सही और केमिकल फ्री स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। बाजार में मिलने वाले ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते हैं। इनका इस्तेमाल करने से स्किन को कई गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। इससे बचने के लिए आपको नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाए रखने के लिए एलोवेरा और ग्रीन टी का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। एलोवेरा में मौजूद गुण स्किन को कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिलता है। वहीं ग्रीन टी में मौजूद गुण स्किन को डिटॉक्स करने का काम करते हैं। आइये जानते हैं ग्रीन टी और एलोवेरा से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने के फायदे और तरीके के बारे में।
ग्रीन टी और एलोवेरा फेस पैक के फायदे- Green Tea Aloe Vera Face Pack Benefits in Hindi
1. एक्ने और मुहांसों में फायदेमंद
एक्ने और मुहांसों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी और एलोवेरा से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण और एंटी फंगल गुण स्किन को साफ करने और मुहांसे या एक्ने से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होते हैं।
इसे भी पढ़ें: दाग-धब्बे और झुर्रियां हटाने के लिए लगाएं मूंग दाल और संतरे के छिलके से बना फेस पैक
2. ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद
स्किन को ग्लोइंग और शाइनी बनाने के लिए ग्रीन टी और एलोवेरा से बने फेस मास्क का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण स्किन से दाग-धब्बों को हटाने और चमक बढ़ाने में फायदेमंद होते हैं।
3. स्किन को हाइड्रेट रखे
स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए ग्रीन टी और एलोवेरा का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। स्किन में पानी का स्तर ठीक रहने पर आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग दिखती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे से सन टैनिंग हटाने के लिए लगाएं टमाटर का फेस पैक, जानें तरीका
4. इन्फेक्शन से छुटकारा
स्किन को इन्फेक्शन से बचाने के लिए ग्रीन टी और एलोवेरा फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण भी होते हैं, जो स्किन को इन्फेक्शन से बचने में प्रभावी माने जाते हैं।
5. एजिंग के प्रभाव को कम करने में फायदेमंद
बढ़ती उम्र की वजह से आपके चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स आदि आ जाती हैं। स्किन को टाइट और जवान बनाए रखने के लिए ग्रीन टी और एलोवेरा से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर मौजूद झुर्रियां और टैनिंग कम होती हैं।
कैसे बनाएं ग्रीन टी और एलोवेरा फेस पैक- How To Make Green tea And Aloe Vera Pack?
ग्रीन टी और एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें लगभग 3 चम्मच ग्रीन टी मिलाएं। इसके बाद इसमें ग्रीन टी का पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। लगभग 20 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है।
(Image Courtesy: Freepik.com)