Raksha Bandhan Gift in Hindi: रक्षाबंधन, सबसे खूबसूरत त्योहारों में से एक है। इस साल 30 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। हर भाई-बहन को इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है। यह त्योहार भाई-बहन के बीच के अटूट बंधन का प्रतीक होता है। इस त्योहार पर बहन, भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, तो वहीं भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन और उपहार देता है। ऐसे में भाई, अपनी बहन को खुश करने के लिए अच्छे-से-अच्छा गिफ्ट देना चाहता है। लेकिन अक्सर गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज रहता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे रक्षाबंधन गिफ्ट आइडिया लेकर आए हैं, जो आपकी बहन की हेल्थ को भी बेहतर बनाकर रखेंगे। आप अपनी बहन को ऐसे फिटनेस आइट्स गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे वह शारीरिक रूप से तो फिट रहे। साथ ही, मेंटली भी स्टॉन्ग और हेल्दी रहें। गेटवे ऑफ हीलिंग की लाइफ कोच और साइकोथेरेपिस्ट एम.डी डॉ चांदनी तुगनैत से जानें-
इस रक्षाबंधन बहन को दें अच्छी हेल्थ का तोहफा
1. स्मार्ट वॉच
आप इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। यह गिफ्ट आपकी बहन को शारीरिक रूप से फिट रखने में मदद करेगा। साथ ही, उसे मेंटली भी स्ट्रॉन्ग रखने में मदद करेगा। स्मार्ट वॉच की मदद से आपकी बहन अपनी हेल्थ अपडेट ले सकती हैं। स्मार्ट वॉच की मदद से कैलोरी, हार्ट रेट और स्लीपिंग पैर्टन को चेक किया जा सकता है। इतना ही नहीं, स्मार्ट वॉच आपकी दैनिक गतिविधियों पर भी नजर रखता है और रात को आपको पूरी अपेडट देता है।
इसे भी पढ़ें- इस रक्षाबंधन अपनी बहन को दें ये 5 यूनीक हेल्थ गिफ्ट, महामारी के समय में सेहतमंद जिंदगी से बड़ा कोई गिफ्ट नहीं
2. डिटॉक्स बोतल
आजकल हर कोई अपनी बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए नए-नए उपाय अपनाता है। अगर आपकी बहन भी बॉडी डिटॉक्स करने के लिए अलग-अलग ड्रिंक्स का सेवन करती हैं, तो आप उन्हें डिटॉक्स बोतल गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के डिटॉक्स बोतल मिल रहे हैं, जिनमें पानी के साथ नींबू, पुदीना या अदरक आदि डाला जा सकता है। इस पानी को पूरे दिनभर पीने से शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ आसानी से निकल जाते हैं। साथ ही, शरीर फ्रेश और एनर्जेटिक भी लगता है।
3. योग मैट
अगर आपकी बहन फिट और हेल्दी रहने के लिए योग या एक्सरसाइज करती है, तो इस रक्षाबंध पर आप उसे योग मैट भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप अच्छी क्वालिटी वाला योग मैट देकर बहन को योग के लिए मोटिवेट कर सकते हैं। रोजाना योग करने से आपकी बहन न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ महसूस करेगी।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड इस अंदाज में मनाता है रक्षाबंधन, भाई देते हैं बहनों को ऐसे गिफ्ट्स
4. फिटनेस क्लास मेंबरशिप
आप अपनी बहन को फिटनेस क्लास की 1-2 महीने की मेंबरशिप भी गिफ्ट में दे सकते हैं। यह गिफ्ट आपकी बहन को बेहद पसंद आने वाला है। साथ ही, यह गिफ्ट आपका, आपकी बहन के प्रति प्यार भी जाहिर करेगा। आप योग, पिलेट्स, किकबॉक्सिंग या डांस जैसे क्लासेस की मेंबरशिप दे सकते हैं। फिट रहने से आपकी बहन शारीरिक और मानसिक, दोनों तरह से एकदम फिर रहेगी।