
मेनिक्योर-पेडिक्योर से आपके नाखून खूबसूरत और आकर्षक बनते हैं, ये तो आप सभी को पता होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि मेनिक्योर-पेडिक्योर के मेडिकल फायदे भी हैं बल्कि फादयों की झड़ी है। जी, हां! मेनिक्योर-पेडिक्योर कर आप अपने हेल्थ की देखभाल कर रही होती हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह यह आपको अन्य लाभ पहुंचाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः सुंदर और मजबूत नाखून चाहते हैं आपकी खास देखभाल
त्वचा की देखभाल
बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। लेकिन मेनिक्योर-पेडिक्योर कर हम अपनी त्वचा की देखभाल कर रहे होते हैं। असल में मेनिक्योर-पेडिक्योर करने के दौरान स्किन के लिए एक लोशन का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे स्किन साफ्ट होती है। साथ ही प्रदूषण के कारण पैरों और हाथों की सख्त हुई त्वचा या डेड स्किन को हटाने का काम किया जाता है। यही नहीं प्रोफेशनली मेनिक्योर-पेडिक्योर करने से पांव भी अट्रैक्टिव हो जाते हैं। जबकि सामान्यतः देखने में यह आता है कि हर महिला सबसे ज्यादा अपने पांव की ही अनदेखी करती है। लेकिन मेनिक्योर-पेडिक्योर करने से पांव भी हमारे हाथ की तरह अट्रैक्वि और सॉफ्ट हो जाते हैं।
रक्तसंचार होता है सही
त्वचा को मोएस्चराइज करने के साथ-साथ मेनिक्योर-पेडिक्योर की मदद से हमारी स्किन की अच्छी खासी मसाज होती है। मसाज होने के कारण ही रक्तसंचार का स्तर भी बेहतर होता है। इससे हमारी त्वचा रिलीफ मोड में चली जाती है। नतीजतन स्किन सम्बंधी कोई दर्द या समस्या मेनिक्योर-पेडिक्योर की मदद से खत्म हो जाती है। इतना ही नहीं मेनिक्योर-पेडिक्योर करने से स्किन की अच्छी खासी देखभाल भी होती है।
फंगल इंफेक्शन से रहे दूर
जो महिलाएं अपने नाखूनों की कम सफाई करती हैं या फिर उनकी अनदेखी करती हैं, उससे नाखूनों में फंगल इंफेक्शन होने के खतरे भी बने रहते हैं। लेकिन जो महिलाएं मेनिक्योर-पेडिक्योर कराती हैं, उन्हें फंगल इंफेक्शन जैसी समस्या भी नहीं होती। यदि किसी महिला को फंगल इंफेक्शन हो भी रहा हो तो मेनिक्योर-पेडिक्योर से उसके शुरूआती स्तर का पता चल जाता है। वास्तव में मेनिक्योर-पेडिक्योर नियमित कराने से पांव की बेहतरीन देखभाल हो जाती है। इससे किसी तरह का फंगल इंफेक्शन का खतरा भी कम बना रहता है।
इसे भी पढ़ेंः घर पर मैनीक्योर कर यूं पायें हाथों की कोमलता
स्किन सम्बंधी बीमारियों से दूर
मेनिक्योर-पेडिक्योर कराने से कई किस्म की स्किन संबंधी बीमारियां नहीं होती हैं। इसकी वही वजह है कि हाथ और पांव साफ रहते हैं, नियमित मसाज होत हैं, बेहतरीन लोशन का उपयोग होता है। इसलिए किसी भी तरह की स्किन सम्बंधी बीमारी आपको आकर नहीं धरती। इसमें हाथों या पांव किसी तरह की लालिमा आ जाना, कोई एलर्जी के कारण दाग होना, जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। डेड स्किन की प्राब्लम भी मेनिक्योर-पेडिक्योर कराने से देखने में नहीं मिलती।
मानसिक स्वास्थ्य को राहत
मेनिक्योर-पेडिक्योर नियमित कराने से हमारे हाथ और पांव तो स्वस्थ रहते ही हैं। लेकिन अपने हाथ और पांव को साफ और अट्रैक्टिव देख हमें भी खुशी मिलती है। इससे होता है यह हम मानसिक रूप से खुश रहते हैं। मतलब यह कि मेनिक्योर-पेडिक्योर कराके हम अपने मानकिस रूप से स्वस्थ हो रहे होते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Skin Care Related Articles In Hindi