वजन घटाने वाले ये 4 आहार बनाना है आसान

भागदौड़ भरी जिंदगी ने वजन कम करने के लिए अलग से खाना बनाने मे बहुत समय लगता है तो लीजिए हम आपके लिए कुछ झटपट तैयार होने वाली रेसिपी लेकर आए है जो आपको बनाने मे मुश्किल भी नहीं लगेगी और वजन घटाने मे मददगार होंगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन घटाने वाले ये 4 आहार बनाना है आसान


आजकल के व्यस्त दौर मे लोग वजन घटाने के लिए अक्सर भोजन करना ही छोड़ देते है। जो सही नहीं होता है। वजन घटाने के लिए शरीर को आवश्यक आहार और पोषण की जरूरत होती है। इसलिए कम समय मे बनने वाले आहारों को ट्राई करें। ये ना सिर्फ कम समय मे बनते है बल्कि सेहतमंद भी होते है। कुछ मिनटो मे बनने वाली इन डिश आपकी जीभ के स्वाद को भी बरकार रखती है।

मसाला ओट्स

प्याज और टमाटर को छोटा-छोटा काट लें। फिर कुछ देर भूनें।अब मटर, गाजर और गोभी डालकर 5  मिनट तक भूनें।ओट्स  डालकर चलाएं।पानी डालकर खिचडी की तरह बनने तक पकाएं।नीबू को काटकर गरमागरम खिचडी के साथ सर्व करें या हलका ठंडा करके टिफिन में रखें।
Weightloss in Hindi

चना सलाद

एक कटोरे में उबले चने डाल कर उसमें नींबू का रस मिलाएं। फिर उसमें बारीक कटे प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर और नमक मिक्स करें। कम नमक यानी बेहतर स्वास्थ्य नींबू और इमली का रस चने को नमकीन बना देगें इसलिये नमक कम ही डालें। फिर चना मसाला और इमली का गूदा डाल कर मिक्स करें। आपका चने वाला सलाद सर्व करने के लिये तैयार है।

बादाम सूप

सबसे पहले बादाम को पीस कर पाउडर बना लें। उसके बाद दूध को उसी पाउडर में मिला लें और एक किनारे रख दें। दूसरी तरफ एक पैन गरम करें और उसमें बादाम पाउडर और दूध वाला घोल डालें और फिर उसमें कार्न पाउडर डाल कर अच्‍छे से मिलाएं। तब तक मिलाती रहें जब तक कार्न पाउडर उसमें ढंग से मिल न जाए। जब घोल थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो गैस की फ्लेम बंद कर दें और उसको ठंडा होने दें। इसके बाद उसमें नमक और काली मिर्च पाउडर मिला कर परोसें।
Weightloss in hindi

वेज-फ्रूट सलाद

आलू-शकरकंद को थोड़ा सख्त सा उबालकर छील लें। फिर उनको बड़े टुकड़ों में काटकर फ्राइंग पेन में थोड़ा तेल डालकर थोड़ा लाल होने तक उलट-पलट कर तलें।ककड़ी व टमाटर के बीज निकालकर उन्हें बड़े टुकड़ों में काटें। अब पपीता, सेब, अमरूद और केले भी बड़े टुकड़ों में काटें। सभी सब्जियाँ और फल तथा आलू, शकरकंद आदि एक बड़े बाऊल में डालकर ऊपर से स्वादानुसार लाल मिर्च, काली मिर्च, धनिया, चाट मसाला और नमक डालकर मिक्स करें।

इन रेसीपिज को इटपट से बनाकर आप अपना वजन कम कर सकते है। ये स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी होती है और ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है।

Image Source- Getty Images

Read More Article on Weightloss in Hindi

Read Next

वजन घटाने में मददगार है ब्‍लैक टी

Disclaimer