कोरोना संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हुई ब्रेन सर्जरी, पिछले कुछ दिनों से हैं अस्‍पताल में भर्ती

Pranab Mukherjee Tested Covid-19 Positive: भारत के पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अस्‍पताल में भर्ती हुए हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोना संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हुई ब्रेन सर्जरी, पिछले कुछ दिनों से हैं अस्‍पताल में भर्ती


कोरोना को कहर भारत समेत पुरे दुनिया में लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 62,000 से भी अधिक मामले सामने आ चुके है। ये लगातार 11वां दिन है जब भारत में कोरोना के 50,000 से भी अधिक मामले सामने आये है। कोरोना आम नागरिक के अलावे कई हस्तियों को भी अपने चपेट में ले चुका है। इसी लिस्ट में नया नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जुड़ गया है। प्रणब मुखर्जी ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके लोगों को दी। उन्होंने ट्वीट किया, “अन्य कारणों से अस्पताल गया था, जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई”।  

प्रणब मुखर्जी की हुई ब्रेन सर्जरी 

बता दें कि 84 वर्षीय मुखर्जी की अस्पताल में ब्रेन सर्जरी हुई है। हाल ही में उन्हें कोरोना होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद मुखर्जी ने गत एक हफ्ते में उनके संपर्क में आए लोगों से एहतियातन कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध भी किया है। प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के भी वरिष्ठ नेता रहे हैं और वर्ष 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया था। इस खबर की जानकारी मिलते ही कांग्रेस समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “हम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोविड-19 की बीमारी से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं”। खबर के मिलते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के आर्मी हॉस्पीटल में जाकर उनकी तबीयत का जायजा लिया व उनके जल्द से जल्द स्व्स्थ होने की कामना की है।

पूर्व में ये हस्तियां भी हो चुके हैं कोरोना का शिकार

प्रणब मुखर्जी से पहले भी कई हस्तियां कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके है। जिसमें कईयों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तो कई अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं।

अमित शाह : देश के गृह मंत्री अमित शाह बीते 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उन्होंने भी ये जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी औऱ गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में खुद को एडमिट करवाया था।

अर्जुन राम मेघवाल : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये। उन्हें दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जांच निगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है। 

शिवराज सिंह चौहान : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 25 जुलाई को  कोरोना से संक्रमित हो गये थे। पर बीते 5 अगस्त को उन्होंने इस बीमारी को हराकर संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए है। सीएम की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. 

बच्चन परिवार :  बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन व पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना के शिकार हो चुके थे। इस बात की सूचना 13 जुलाई को खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के जरिये दी थी। उनका व उनके परिवार का ईलाज मुबंई के नानावती अस्पताल में हुआ। जहां उन्होंने व उनके पुरे परिवार के सभी संक्रमित सदस्यों ने इस बीमारी को हराकर ठीक हुए।

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

क्या कोरोना से ठीक होकर मरीज स्वस्थ महसूस कर रहे हैं? लंबे समय में कोरोना वायरस के क्या प्रभाव हो सकते हैं?

Disclaimer